Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जनपदीय पुलिस और PAC/IRB के कुल 2000 पदों में भर्ती आई

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जनपदीय पुलिस और PAC/IRB के कुल 2000 पदों में भर्ती आई, जिसकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवम्बर 2024 हैं।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पुलिस कांस्टेबल की कुल 2000 पदों में 1600 रिजर्व जिला पुलिस और 400 रिजर्व PAC / IRB पदों पर भर्ती निकाली गई, जिसमे सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। अभी इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारिक से पहले आवेदन जरूर करें।

संगठन का नामउत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
आर्टिकल के प्रकारलेटेस्ट जॉब
जॉब के प्रकारसरकारी जॉब
पद नामरिजर्व जिला पुलिस और रिजर्व PAC / IRB
कुल पोस्ट2000 पद
जॉब के स्थानउत्तराखण्ड
शैक्षणिक योग्यता12वीं पास
मासिक वेतन21, 700 रुपया
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि29 नवम्बर 2024
ऑफिसियल वेबसाइटsssc.uk.gov.in

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024: उम्र सीमा

  • न्यूनतम उम्र:- 18 वर्ष (1 जुलाई 2024)
  • अधिकतम उम्र:- 22 वर्ष
  • ST/SC/OBC:- 5 वर्ष की छूट
  • फ्रीडम फाइटर:- 5 वर्ष की छूट
  • Ex-Servicemen योग्य:- 3 वर्ष छूट
  • होमगार्ड (1 जुलाई 2024 तक 3 वर्ष की सेवा और प्रमाण-पत्र देने पर):- 5 वर्ष छूट

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तारीक

  • आवेदन आरंभ की तिथि:- 08 नवम्बर 2024
  • आवदेन की अंतिम तिथि:- 29 नवम्बर 2024
Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
  • Gen/OBC:- 300 रुपया
  • ST/SC और EWS:- 150 रुपया
  • अनाथ:- 00 रुपया
Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
  • नैनीताल उत्तराखण्ड बोर्ड द्वारा 12वीं पास या इसके बराबर मान्यता प्राप्त अन्य बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य हैं।

अतिरिक्त होने पर दो या दो अधिक अभीर्थी समान होने पर भर्ती में छूट दिया जायेंगा जैसे:-

  • प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष का सेवा प्रदान की हो या
  • NCC का B प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो।

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024: मासिक सैलरी

  • मासिक वेतन:- 21, 700 रुपया से 69, 100 रुपया (लेवल 3)
पद का नाम वर्ग पदों की संख्या
रिजर्व जनपदीय पुलिस SC
ST
OBC
EWS
GEN
304
64
224
160
848
कुल 1600
रिजर्व PAC / IRBSC
ST
OBC
EWS
GEN
76
16
56
40
212
कुल 400

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024: माप जाँच

वर्गऊँचाईसीना
GEN/OBC/SC165cm78.8cm
83.8cm (फुलाने पर)
पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थी160cm76.3cm
81.3 (फुलाने पर)
ST157.50cm76.3cm
81.3 (फुलाने पर)

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024: शारीरिक क्षमता जाँच

टेस्ट का नाम दूरी/समय अंक
क्रिकेट बॉल थ्रो
(20 अंक)
50 मीटर
55 मीटर
60 मीटर
65 मीटर
70 मीटर
10
12
14
16
20
लम्बी कूद
(20 अंक)
13 फिट
14 फिट
15 फिट
16 फिट
17 फिट
18 फिट
10
12
14
16
18
20
चिनिंग-अप (बीम)
(20 अंक)
(अभ्यर्थी अंडर ग्रिप / ओवर ग्रिप जो जो सके)
5 बार छूना
7 बार छूना
8 बार छूना
9 बार छूना
10 बार छूना
10
12
14
16
20
बैठक
(10 अंक)
50 दो मिनट में
65 दो मिनट में
80 दो मिनट में
100 दो मिनट में
4
6
8
10
दण्ड
(10 अंक)
(दण्ड और बैठक मिलाकर 10 अंक प्राप्त करना होगा)
25 चार मिनट में
35 चार मिनट में
50 चार मिनट में
75 चार मिनट में
4
6
8
10
दौड़ व चाल (3 km)
(20 अंक)
20
18
16
14
12
10
10
12
14
16
18
20

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी को अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।
  • अभ्यर्थी उत्तराखण्ड के मूल निवासी और स्थायी प्रमाण-पत्र धारक होना अनिवार्य हैं।
  • अभ्यर्थी उत्तराखण्ड बोर्ड या अन्य से मान्यता प्राप्त बोर्ड से मेट्रिक और 12वीं पास होना अनिवार्य हैं।
  • भारत का नागरिक हो।
  • अभ्यर्थी का चरित्र बिल्कुल साफ़ हो उसपर किसी भी प्रकार का कानूनी कार्रवाही का केश नहीं हुआ हो।
  • ऐसे अभ्यर्थी योग्य नहीं जो जिसके एक से अधिक पत्नी जीवित हैं।
  • अभ्यर्थी शारीरिक और मानसिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ हो।
  • बाकि आपको शारीरिक जाँच, मानसिक जाँच और लिखित परीक्षा की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

Step 1 पहले अपने मोबाइल ईमेल id के माध्यम से रजिस्ट्रशन करें, प्राप्त मेल और मोबाइल नम्बर पर रेजिस्टशन नंबर और पासपोर्ट प्राप्त होगा।

Step 2 रजिस्ट्रेशन नंबर और पासपोर्ट से लॉगिन कर पर्सनल डिटेल और एजुकेशन डिटेल्स फील करें।

Step 3 फिर फोटो हस्ताक्षर जरूरत साइज अनुसार अपलोड करें।

Step 4 फिर ऑनलाइन फीस पेमेंट करें।

Step 5 अंत में अपना एप्लीकेशन प्रिंट करके रखें।

Apply Online Click Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. उत्तराखण्ड जनपदीय पुलिस और PAC/IRB से सवाल और जबाब

Q. उत्तराखण्ड जनपदीय पुलिस और PAC/IRB भर्ती ऑनलाइन कब शुरू होगा?

Ans:- उत्तराखण्ड जनपदीय पुलिस और PAC/IRB भर्ती ऑनलाइन 08 नवम्बर 2024 से हैं।

Q. उत्तराखण्ड कांस्टेबल जनपदीय पुलिस और PAC/IRB भर्ती में कुल पद कितना हैं।

Ans:- उत्तराखण्ड कांस्टेबल जनपदीय पुलिस और PAC/IRB भर्ती में कुल 2000 पद हैं।

Q. उत्तराखण्ड कांस्टेबल जनपदीय पुलिस और PAC/IRB भर्ती में मासिक सैलरी क्या हैं?

Ans:- उत्तराखण्ड कांस्टेबल जनपदीय पुलिस और PAC/IRB भर्ती में शुरूआती मासिक सैलरी 21, 700 रुपया हैं।

अन्य लेटेस्ट जॉब:-

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने लोकल बैंक ऑफिसर निकाली भर्ती

यूपी जौनपुर कस्तूरबा आवासीय स्कूल में शिक्षक, रसोईयां, लेखपाल, चपरासी और चौकीदार की आई भर्ती

NICL Assistant Recruitment 2024

Leave a Comment