UP Shahjahanpur Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024: यूपी शाहजहॉंपुर कस्तूरबा आवासीय स्कूल में शिक्षका, उर्दू, रसोईयां, चपरासी और चौकीदार की आई भर्ती

UP Shahjahanpur Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024: यूपी शाहजहॉंपुर कस्तूरबा आवासीय स्कूल में शिक्षका, उर्दू, कंप्यूटर शिक्षका, रसोईयां, लेखपाल, चपरासी और चौकीदार की आई भर्ती। यूपी शाहजहॉंपुर कस्तूरबा गाँधी विद्यालय की और से भिन्न-भिन्न पदों पर कुल 53 पद पर भर्ती निकाली गई, जिसका आवेदन करनें की अंतिम तिथि 02 दिसम्बर 2024 तक रखा गया हैं।

यह भर्ती सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकतें हैं। यदि शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, अलग-अलग पदों के लिए अगल-अलग शैक्षणिक योग्यता की माँग रखी गई हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार चाहतें हैं टीचर बनना तो अंतिम तारीक से पहलें ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन जरूर करें।

Table of Contents

विभाग का नामजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शाहजहाँपुर
आर्टिकल के प्रकारजॉब पोस्ट
जॉब के प्रकारसंविदा बेस
जॉब लोकेशनयूपी शाहजहॉंपुर
कुल पद53
पद का नामशिक्षका, रसोईयां, लेखपाल, चपरासी, चौकीदार आदि
शैक्षणिक योग्यतापद अनुसार
आवेदन का तरीकाऑफलाइन
आवेदन की अंतिम तारीक02 दिसम्बर 2024
ऑफिसियल वेबसाइटshahjahanpur.nic.in

UP Shahjahanpur Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024-उम्र सीमा

  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 25 वर्ष (01 अप्रैल 2024 तक)
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 45 वर्ष
  • यदि उम्मीदवार पहले से किसी कस्तूरबा आवासीय स्कूल में टीचर रह चुकें हैं तो, ऐसे उम्मीदवार को उम्र में छूट दिया जाएँगा और अधिकतम 60 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं।

UP Shahjahanpur Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024-आवेदन शुल्क

  • दो छोटे-छोटे लिफापे में 42-42 रुपयें का डाक-टिकट लगाना अनिवार्य हैं।
UP Shahjahanpur Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024-महत्वपूर्ण तारीक
  • आवेदन की आरंभ तिथि:- 15 नवम्बर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 04 दिसम्बर 2024 (शाम 5 बजे तक)
शिक्षिका और अन्य पद का नाम UR OBCSC पदों की संख्या
पूर्वकालिक शिक्षिका सामाजिक विषय2013
पूर्वकालिक शिक्षिका अंग्रेजी0101
पूर्वकालिक शिक्षिका गणित6017
पूर्वकालिक शिक्षिका विज्ञान3003
पूर्वकालिक शिक्षिका हिन्दी0022
अंशकालिक शिक्षिका कला/क्राफ्ट संगीत1001
अंशकालिक शिक्षिका कंप्यूटर8019
अंशकालिक शिक्षिका शारीरिक शिक्षा2013
उर्दू शिक्षिका1034
लेखाकार1023
मुख्य रसोईया2103
सहायक रसोईया6208
चपरासी2013
चौकीदार1113
कुल 35 5 13 53
शिक्षिका और अन्य पदशैक्षणिक योग्यता
पूर्वकालिक शिक्षिका सामाजिक विषयभूगोल, इतिहास एवं नागरिक शास्त्र में से किसी एक विषय में प्रशिक्षित स्नातक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की TET
पूर्वकालिक शिक्षिका अंग्रेजीअँग्रेजी से प्रशिक्षित स्नातक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की TET
पूर्वकालिक शिक्षिका गणितPCM वर्ग से प्रशिक्षित स्नातक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की TET
पूर्वकालिक शिक्षिका विज्ञानZBC वर्ग से प्रशिक्षित स्नातक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की TET
पूर्वकालिक शिक्षिका हिन्दीहिंदी एवं संस्कृत से प्रशिक्षित स्नातक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की TET
अंशकालिक शिक्षिका कला/क्राफ्ट संगीत कला/क्राफ्ट एवं संगीत / गृह शिल्प विषय से स्नातक NCTE से Bed / LT प्रशिक्षण योग्यता
अंशकालिक शिक्षिका कंप्यूटरप्रशिक्षित स्नातक एवं PGDCA / BCA / B.sc कंप्यूटर साइंस / अथवा स्नातक सहित DOE ACC या समक्षक संस्था से O Level डिप्लोमा
अंशकालिक शिक्षिका शारीरिक शिक्षाBPed / CPed / DPed
उर्दू शिक्षिकाBA उर्दू विषय से तथा LT या BT या Bed या अन्य समकक्ष शिक्षा अथवा शिक्षण में डिग्री या डिप्लोमा
लेखाकारकॉमर्स में स्नातक एवं MS ऑफिस में कार्य करना अनिवार्य हैं। DOEACC या समकक्ष संस्था से कंप्यूटर में O लेवल डिप्लोमा अथवा समकक्ष अन्य योग्यता की दशा में अभ्यर्थियों को चयन में वरीयता दी जायेंगी।
मुख्य रसोईया8वीं पास अनिवार्य और शारीरिक रूप से कमजोर और किसी संक्रामक रोग से ग्रस्त नहीं होना चाहिए।
सहायक रसोईया8वीं पास अनिवार्य और शारीरिक रूप से कमजोर और किसी संक्रामक रोग से ग्रस्त नहीं होना चाहिए।
चपरासी8वीं पास अनिवार्य और शारीरिक रूप से कमजोर और किसी संक्रामक रोग से ग्रस्त नहीं होना चाहिए।
चौकीदार8वीं पास अनिवार्य और शारीरिक रूप से कमजोर और किसी संक्रामक रोग से ग्रस्त नहीं होना चाहिए।

UP Shahjahanpur Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024- मासिक वेतन

पद का नाम मासिक वेतन
पूर्वकालिक शिक्षिका24,200 रुपया
अंशकालिक शिक्षिका12,181 रुपया
उर्दू शिक्षिका16408 रुपया
लेखाकार13,673 रुपया
मुख्य रसोईया8,577 रुपया
सहायक रसोईया6,433 रुपया
चपरासी7,147 रुपया
चौकीदार7,147 रुपया

सभी दस्तावेज के फोटोकॉपी में सेल्फ अटेस्टेड करना जरूरी हैं-

  • मेट्रिक, इंटर और स्नातक के मार्कशीट
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (पद अनुसार जरूरी हो तो)
  • दो लिफापे जिसपर पता और डाक टिकट लगा हुआ हो।
  • सेल्फ अटेस्टेड दो अतिरिक्त पासपोर्ट आधार का रंगीन फोटो

UP Shahjahanpur Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024-चयन प्रक्रिया

  • सभी उम्मीदवार का चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर किया जाएँगा।
  • सेलेक्ट उम्मीदवार मूल और अन्य प्रमाण-पत्र के साथ कॉउंसलिंग के समय जमा करना अनिवार्य हैं।
  • ऐसे उम्मीदवार को चयनित नहीं किया जाएँगा जिसपर किसी तरह का कानूनी केश हो, मतलब चरित्रहीन उम्मीदवार को चरित्र प्रमाण -पत्र देना अनिवार्य हैं।
  • आवेदन का प्रक्रिया ऑफलाइन के माध्यम से लिया जाएँगा, किसी भी प्रकार से अधूरा दस्तावेज मान्य नहीं होगा।
  • पूर्ण दस्तावेज के साथ कार्यलय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शाहजहाँपुर 242001 यूपी के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले भेजना अनिवार्य हैं।
Official WebsiteClick Here
Download Notification & FormClick Here

FAQ. यूपी शाहजहॉंपुर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से जुड़े सवाल और जबाब

Q. यूपी शाहजहॉंपुर कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में कुल पदों की संख्या कितनी थी?

Ans- यूपी शाहजहॉंपुर कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में कुल पदों की संख्या 53 हैं।

Q. यूपी शाहजहॉंपुर कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में कौन-कौन से पदों में भर्ती आई हैं?

Ans:- यूपी शाहजहॉंपुर कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में पूर्वकालिक शिक्षिका, अंशकालिक शिक्षिका, उर्दू शिक्षिका, लेखाकार, मुख्य रसोईया, सहायक रसोईया, चपरासी और चौकीदार पदों पर भर्ती आई हैं।

Q. यूपी शाहजहॉंपुर कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय भर्ती की अंतिम तिथि कब हैं?

Ans:- यूपी शाहजहॉंपुर कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय भर्ती की अंतिम तिथि 04 दिसम्बर 2024 हैं।

More Latest Update:-

Re Open Bihar Matric/Inter Pass Scholarship Online 2024

UP Anganwadi Recruitment 2024

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024

Leave a Comment