UP RTE Free Admission 2025-26: उत्तर प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में फ्री होगा बच्चों का नामांकन

UP RTE Free Admission 2025-26: उत्तर प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में फ्री होगा बच्चों का नामांकन। यूपी सरकार द्वारा निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (ग) के अंतर्गत यूपी बोर्ड के सभी प्राइवेट 63 हजार स्कूलों के 25% सीटों में लभावित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को कक्षा 1 तक फ्री नामांकन दी जाएंगी और अच्छी पढ़ाई।

UP RTE Free Admission 2025-26 के लिए पहले चरण के लिए नामांकन की तिथि जारी कर दी गई हैं जो, 01 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2024 तक फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से भरा जाएँगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके बच्चें का उम्र 3 साल से 7 साल के बीच होनी चाहिए और आप इस योजना के पात्र होने चाहिए। सभी योग्य वालें परिवार अपनें बच्चें का फ्री नामांकन हेतू समय से आवेदन जरूर करें।

विभाग का नामबेसिक शिक्षा विभाग (यूपी सरकार)
आर्टिकल के प्रकारप्राइवेट स्कूल नामांकन
नामांकन के प्रकारफ्री नामांकन
कक्षा का नामLKG से कक्षा 1 तक
सीटों की संख्यासभी स्कूलों के 25% सीटों में
स्कूलों की संख्या63 हजार
आवेदन आरंभ की तिथि01 दिसम्बर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि19 मार्च 2025
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटrte25.upsdc.gov.in

UP RTE Free Admission 2025-26: उम्र सीमा

  • प्री-प्राइमरी के लिए:- 3 वर्ष से 4 वर्ष के बीच
  • क्लास 1 के लिए:- 5 साल से 7 साल
चरणआवेदन की तिथिसत्यापन एवं लॉक करनें की तिथिलाटरी की तिथिनामांकन सूची जारी की तिथि
पहला01 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 202420 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 202424 दिसम्बर 202427 दिसम्बर 2024
दूसरा01 जनवरी से 19 जनवरी 202520 जनवरी से 23 जनवरी 202524 जनवरी 202527 जनवरी 2025
तीसरा01 फरवरी से 19 फरवरी 202520 फरवरी से 23 फरवरी 202524 फरवरी 202527 फरवरी 2025
चौथा01 मार्च से 19 मार्च 202520 मार्च से 23 मार्च 202524 मार्च 202527 मार्च 2025
क्लाससीटों की संख्या
प्री-प्राइमरी2 लाख 11 हजार 935
क्लास 13 लाख 91 हजार 130
  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र (1 लाख से कम)
  • रासन कार्ड
  • दिव्यांग प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
  • मोबाइल नंबर
  • मेल id
  • पासपोर्ट साइज फोटो
UP RTE Free Admission 2025-26: आवेदन कौन कर सकता हैं?
  • अभ्यर्थी लभावित समूह एवं कमजोर वर्ग के अंतर्गत आता हो।
  • बच्चें के माता-पिता के वार्षिक आय 1 लाख से कम हो।
  • बच्चें के माता-पिता किसी सरकारी जॉब में नहीं हो।
  • अभ्यर्थी के पास सभी जरूरी दस्तावेज होना चाहिए।
UP RTE Free Admission 2025-26: चयन प्रक्रिया

आवेदन की प्रक्रिया और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी गई तिथि के अनुसार लाटरी के माध्यम से बच्चें को चयनित कियें जाऐंगें।

Step 1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट में आना हैं।

Step 2. ऑफिशियल वेबसाइट में आने के बाद दाहिने तरफ Online Application/Student Login पर क्लिक करना हैं।

Step 3. तब ऑनलाईन का पेज खुल जाएंगा, आपको New Student Login पर क्लिक करना हैं, क्लिक करतें ही एक खाली पेज खुलेगा उसपर सही-सही जानकारी भरके आगे बड़ना हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नोट करना हैं, उसके बाद आप लॉगिन करके भी फॉर्म पूरा कर सकतें या लगातार आगे बढ़ते भी ऑनलाइन का प्रक्रिया पूरी कर सकतें हैं।

Step 4. सभी जरूरी दस्तावेज jpg format में 100kb तक अपलोड करना हैं।

Step 5. फाइनल ऑनलाईन फॉर्म को प्रिंट लेना हैं।

Online ApplyLogin | Registration
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. यूपी RTE Free Admission 2025-26 से सवाल ओर जवाब-

Q. UP RTE Free Admission 2025-26 के पहलें चरण के नामांकन कब से हैं?

Ans:- UP RTE Free Admission 2025-26 के पहलें चरण के नामांकन 27 दिसम्बर से हैं।

Q. UP RTE Free Admission 2025-26 के पहलें चरण नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से लिए जाएंगे?

Ans- UP RTE Free Admission 2025-26 के पहलें चरण नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कब 1 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2024 तक लियें जाएंगे।

Q. UP RTE Free Admission 2025-26 के लिए कुल सीटों की संख्या कितनी हैं?

Ans- UP RTE Free Admission 2025-26 के लिए कुल सीटों की संख्या प्री-प्राइमरी क्लास के लिए 2 लाख 11 हजार 935 ओर क्लास वन के लिए 3 लाख 91 हजार 130 हैं?

More Latest Update-

UP Gorakhpur Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024

HP High Court Group C D Vacancy 2024

National Health and Family Department Vacancy 2024

Leave a Comment