UP Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024-25: यूपी के सभी जिलों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पूर्वकालिक शिक्षिका, रसोईयां, चपरासी और चौकीदार की आई भर्ती

UP Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024-25: यूपी के सभी जिलों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पूर्वकालिक शिक्षिका, रसोईयां, चपरासी और चौकीदार की आई भर्ती। उत्तर प्रदेश के बारी-बारी से कई लखनऊ, मुजफ्फरनगर और कासगंज जिलों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भिन्न-भिन्न पदों पर भर्ती आई, जिसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि जिला अनुसार हैं।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती हेतु सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकतें हैं और आप जो जिस जिलें के निवासी हैं सिर्फ उसी जिलें के विद्यालय आवेदन कर सकतें हैं और यदि शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अलग-अलग पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता की माँग रखी गई हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारिक से आवेदन करें।

विभाग का नामजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
आर्टिकल के प्रकारजॉब पोस्ट
जॉब के प्रकारसंविदा बेस (अस्थाई)
जॉब लोकेशनअपने जिला के कस्तूरबा विद्यालय
कुल पदजिला और विद्यालय अनुसार
पद का नामपूर्ण कालिक शिक्षका, कंप्यूटर, संगीत, रसोईयां, चपरासी, चौकीदार आदि
शैक्षणिक योग्यतापद अनुसार
आवेदन का तरीकाऑफलाइन
आवेदन की अंतिम तारीकजिला अनुसार
ऑफिसियल वेबसाइटup.gov.in
जिला ऑफिसियल वेबसाइटdistrict name.nic.in
  • न्यूनतम उम्र सीमा- 25 वर्ष (1 अप्रैल 2024)
  • अधिकतम उम्र सीमा- 45 उम्र
  • प्रधानाचार्य पद हेतू न्यूनतम आयु सीमा- 30 वर्ष
  • कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अधिकतम 60 वर्ष तक सेवा प्रदान कर सकतें हैं।
  • आवेदन आरंभ की तिथि:- जिला अनुसार
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- (जिला अनुसार)
  • अलग-अगल जिला में अलग-अलग आवेदन की आरंभ और अंतिम तिथि होता हैं।

यह आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से भरा जाएँगा, इसमें आवेदन शुल्क की जगह दो सफेद अतिरिक्त लिफापे में पता और 42-42 रुपयें का डाक टिकट लगाना अनिवार्य।

जिला का नामकुल पदआवेदन अंतिम तिथिनोटिफिकेशन PDF
लखनऊ2530 अप्रैल 2025टेलीग्राम चैनल
बांदा3001 अप्रैल 2025टेलीग्राम चैनल
मुजफ्फरनगर2402 अप्रैल 2025जल्द आउट
संतकबीर नगर2129 मार्च 2025टेलीग्राम चैनल
फर्रूखाबाद1826 मार्च 2025टेलीग्राम चैनल
चंदौली1728 मार्च 2025जल्द आउट
कासगंज3529 मार्च 2025टेलीग्राम चैनल
ललितपुर0220 मार्च 2025जल्द आउट
रामपुर2122 मार्च 2025टेलीग्राम चैनल
हमीरपुर4820 मार्च 2025टेलीग्राम चैनल
महोबा6212 मार्च 2025टेलीग्राम चैनल
बस्ती3610 मार्च 2025टेलीग्राम चैनल
कन्नौज2208 मार्च 2025टेलीग्राम चैनल
पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
प्रधानाचार्या(1) MA (हिन्दी/इंग्लिश) अथवा Msc (भौतिक/भौतिक/जीव विज्ञान/वनस्पति विज्ञान/गणित/कंप्यूटर साइंस) विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था या अन्य राज्यों की परिषदों से संबंधित इन विषयों में किसी मान्यता प्राप्त संस्था से उत्तीर्ण हो, क्लास 9 से 12 तक में कम-से-कम 4 वर्ष का पढ़ाने का अनुभव हो या विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त किसी जूनियर हाईस्कूल के प्रशिक्षण स्नातक प्रधानाध्यापक के रूप में कम-से-कम 4 वर्ष का अनुभव हो, लागू यह भी हैं कि, उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक हो।
(2) किसी मान्यता प्राप्त संस्था में 12वीं कक्षाओं में 10 साल का पढ़ाने का अनुभव के साथ-साथ प्रथम या द्वितीय श्रेणी की स्नातकोत्तर उपाधि या पन्द्रह वर्ष के पढ़ाने का अनुभव के साथ तृतीय श्रेणी की स्नातकोत्तर उपाधि या
(3) विज्ञान में प्रशिक्षित स्नातकोत्तर डिप्लोमाधारी प्रतिबन्ध यह हैं कि उसने यह डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रथम या द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण किया हो और किसी मान्यता प्राप्त संस्था में ऐसा डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने के बाद क्रमशः 15 या 20 वर्ष की प्रशंसनीय सेवा की हो।
PGT हिन्दीहिन्दी में MA तथा संस्कृत के साथ BA अथवा शास्त्री परीक्षा राजकीय संस्कृत कॉलेज, वाराणसी अब सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय, वाराणसी
PGT अंग्रेजीनियमानुसार स्थापित उत्तर प्रदेशीय अथवा किसी अन्य मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंग्लिश विषय में स्नातक की उपाधि (पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री) किसी ट्रेनिंग कॉलेज से LT डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले को प्राथमिकता की जायेगी।
PGT गणितMA अथवा Msc गणित
अथवा
गणित में त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम सहित BA आनर्स अथवा Bsc आनर्स
PGT जीव विज्ञानवनस्पति विज्ञान अथवा जन्तु विज्ञान में Msc
अथवा
कृषि विषयक वनस्पति विज्ञान के साथ Msc, Bsc में जन्तु विज्ञान
अथवा
कृषि विषयक जन्तु विज्ञान के साथ Msc, Bsc में वनस्पति विज्ञान
अथवा
UGC द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / डिग्री कॉलेज से Msc (लाइफ साइंस)
अथवा
किसी विश्वविद्यालय या डिग्री कॉलेज में शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आजोजित जिव विज्ञान में स्नातक पास डिप्लोमा के साथ Bsc
PGT रसायन विज्ञानरसायन विज्ञान में Msc
अथवा
रसायन विज्ञान में त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के साथ Bsc आनर्स
अथवा
UGC द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय/डिग्री कॉलेज से स्नातक पास (बीओकेमिस्ट्री)
अथवा
किसी विश्वविद्यालय या डिग्री कॉलेज में शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित रसायन विज्ञान में स्नातक पास डिप्लोमा से साथ Bsc
PGT भौतिक विज्ञानMsc (भौतिक शास्त्र)
अथवा
किसी विश्वविद्यालय या डिग्री कॉलेज में शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित भौतिक विज्ञान में स्नातक पास डिप्लोमा से साथ Bsc
PGT कंप्यूटर विज्ञानM.Tech (कंप्यूटर विज्ञान)
अथवा
BE / B.Tech (कंप्यूटर विज्ञान) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से
अथवा
MCA अथवा Msc (कंप्यूटर विज्ञान) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अथवा B Level ऑफ DOEACC
अथवा
स्नातकोत्तर डिग्री के साथ PG डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन विज्ञान किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से
अथवा
स्नातकोत्तर डिग्री के साथ A.Level ऑफ़ DOEACC
पूर्ण कालिक शिक्षिकाविषय अनुसार प्रशिक्षित स्नातक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर की TET /CTET उत्तीर्ण।
लेब असिस्टेंटहाई स्कूल विज्ञान वर्ग के साथ एवं लेबोरेटरी तकनीक में डिप्लोमा
अथवा
मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट-विज्ञान वर्ग के साथ
कार्यालय अधीक्षक/लिपिक1. माध्यमिक शिक्षा परिषद्, UP द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा अथवा उसके बराबर कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण हो।
2. माध्यमिक शिक्षा परिषद्, UP के साथ-साथ केंद्र अथवा किसी राज्य द्वारा स्थापित किसी संस्था / शिक्षा बोर्ड / परिषद् द्वारा संचालित हाईस्कूल अथवा इंटरमीडिएट परीक्षा में पृथक विषय के रूप कंप्यूटर साइंस विषय को लिया गया हो।
अथवा
कंप्यूटर संचालन डोएक / NIELIT द्वारा प्रदत्त CCC प्रमाण-पत्र अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से इसके बराबर का प्रमाण-पत्र।
अथवा
कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा / डिग्री
3 कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग स्पीड एक मिनट में 25 वर्ड और इंग्लिश टाइपिंग स्पीड एक मिनट में 30 वर्ड टाइप करना अनिवार्य।
केयरटेकरपरास्नातक एवं Bed
लेखाकारकॉमर्स में स्नातक एवं MS ऑफिस में कार्य करना अनिवार्य हैं। DOEACC या समकक्ष संस्था से कंप्यूटर में O लेवल डिप्लोमा अथवा समकक्ष अन्य योग्यता की दशा में अभ्यर्थियों को चयन में वरीयता दी जायेंगी।
चपरासी8वीं क्लास पास (रात्रि में विद्यालय में निवास अनिवार्य और कार्य करने के लिए पूरी तरह स्वस्थ और सकक्षम)
चौकीदार8वीं क्लास पास (रात्रि में विद्यालय में निवास अनिवार्य और कार्य करने के लिए पूरी तरह स्वस्थ और सकक्षम)
रसोइया8वीं क्लास पास (रात्रि में विद्यालय में निवास अनिवार्य और कार्य करने के लिए पूरी तरह स्वस्थ और सकक्षम)
शिक्षिका और अन्य पद का नाम मासिक वेतन
प्रधानाचार्या30,000 रुपया
पूर्ण कालिक शिक्षिका (गणित)24,200 रुपया
पूर्ण कालिक शिक्षिका (हिन्दी)24,200 रुपया
पूर्ण कालिक शिक्षिका (विज्ञान)24,200 रुपया
पूर्ण कालिक शिक्षिका (सामाजिक विषय)24,200 रुपया
PG टीचर22,000 रुपया
कंप्यूटर विज्ञान22,000 रुपया
कार्यालय अधीक्षक/लिपिक12,430 रुपया
अंश कालिक शिक्षिका (कंप्यूटर)10,780 रुपया
अंश कालिक शिक्षिका (कला/क्राफ्ट संगीत)10,780 रुपया
लेखाकार12,100 रुपया
लेब असिस्टेंट6,498 रुपया
केयरटेकर24,200 रुपया
मुख्य रसोईया7,590 रुपया
सहायक रसोईया5,693 रुपया
चपरासी6,325 रुपया
चौकीदार6,325 रुपया

आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज के फोटोकॉपी में सेल्फ अटेस्टेड करना जरूरी हैं-

  • मेट्रिक, इंटर और स्नातक के मार्कशीट
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (पद अनुसार जरूरी हो तो)
  • 42-42 रूपये का दो डाक टिकट।
  • पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो
  • इस भर्ती के केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकतें हैं।
  • आवेदक जिस पद के लिए आवेदन कर रहें हैं, इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता पूरी होनी अनिवार्य हैं।
  • अभ्यर्थी एक से अधिक पद के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन देना अनिवार्य हैं।
  • आवेदन पत्र के साथ सभी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के प्रमाण-पत्र फोटोकॉपी को सेल्फ अटेस्टेड के साथ लगाना अनिवार्य हैं।
  • विभाग भर्ती के नियम और शर्त में बदलाव कभी-भी कर सकती हैं, इसके लिये किसी भी तरह के नियम उल्लघन मान्य नहीं होगा।
  • आवेदन में कोई गलती या पूरा नहीं रहने पर आवेदन रद कर दिया जाएँगा।
  • चपरासी, चौकीदार और रसोईयां पद चयन उपरांत विद्यालय में ही निवास करना अनिवार्य हैं।
  • चयन के बाद आपको किसी-भी कस्तूरबा गाँधी विद्यालय में भेजा जा सकता हैं।
  • किसी भी तरह से आधा-अधूरा आवेदन और अंतिम तिथि के बाद भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जा सकता हैं।
  1. सभी पदों पर केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
  2. ऐसे उम्मीदवार जो पहले कस्तूरबा बालिका आवासीय स्कूल में कार्य का अनुभव पहले से हैं, वैसे उम्मीदवार को 2 अंक अतिरिक्त दिया जाएँगा।
  3. कस्तूरबा बालिका आवासीय स्कूल में शिक्षिका पदों का चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता हैं और चपरासी, चौकीदार और रसोइया पदों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाता हैं।
  4. यदि दो या दो से अधिक उम्मीदवार का अंक समान होता हैं तो ऐसे उम्मीदवार को ऊपर रखा जाएँगा और उम्र में बड़ा हो।
  5. यदि दो या दो से अधिक उम्मीदवार का अंक और उम्र दोनों समान होता हैं तो ऐसे उम्मीदवार के नाम के अंग्रेजी वर्ड आधार पर ऊपर रखा जाएँगा।
  6. पूर्ण कालिक शिक्षिका के पद चयन महिला को विद्यालय में निवास करना अनिवार्य हैं।
  7. इंटरव्यू और काउंसिलिंग के समय किसी भी प्रकर का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएँगा।
  8. निकाली गई पदों की संख्या में घटा और बढ़ा सकता हैं।
  9. आवेदन पत्र के समस्त शैक्षणिक योग्यता के फोटोकॉपी पर राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित करके संग्लन करना अनिवार्य हैं।
  10. आधा अधूरा आवेदन और अस्पस्ट रूप से आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएँगा।
  • सबसे पहलें आवेदन फॉर्म को सही-सही भरें, उनके बाद सभी जरूरी दस्तावेज के फोटोकॉपी को सेल्फ अटेस्टेड करके उसमें संग्लन करें।
  • आवेदन पत्र के साथ दो अतिरिक्त लिफापे में 42-42 रूपये का डाक टिकट लगाया लिफापा, जिस पर आवेदक का नाम और जिस जिस पते पर भेजना हैं वहाँ का साफ-साफ लिखा पता। किसी जिला के चयन आयोग 2 लिफापे की 3 लिफापे भी माँग सकतें हैं।
  • पूर्ण दस्तावेज के साथ सभी उम्मीदवार अपने जिलें के कार्यलय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले भेजना अनिवार्य हैं।
  • आवेदन का प्रक्रिया ऑफलाइन के माध्यम से लिया जाएँगा, किसी भी प्रकार से अधूरा दस्तावेज मान्य नहीं होगा।
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

More Latest Update-

Airforce Agniveer Intake 02/2025 Phase I Exam Result 2024

Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2024-25

Navodaya Vidyalaya Class VI Exam Admit Card Download 2024

Bima Sakhi Yojana Kya Hai

Leave a Comment