UP Gorakhpur Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024: यूपी गोरखपुर कस्तूरबा आवासीय स्कूल में पूर्ण कालिक शिक्षका, रसोईयां, चपरासी और चौकीदार की आई भर्ती

UP Gorakhpur Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024: यूपी गोरखपुर कस्तूरबा आवासीय स्कूल में पूर्ण कालिक शिक्षका, कंप्यूटर, संगीत, रसोईयां, चपरासी और चौकीदार की आई भर्ती। यूपी गोरखपुर के 20 कस्तूरबा गाँधी विद्यालय की और से भिन्न-भिन्न पदों पर कुल 27 पद पर भर्ती निकाली गई, जिसका आवेदन करनें की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2024 तक रखा गया हैं।

यह भर्ती सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकतें हैं। यदि शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, अलग-अलग पदों के लिए अगल-अलग शैक्षणिक योग्यता की माँग रखी गई हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार चाहतें हैं टीचर बनना तो अंतिम तारीक से पहलें ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन जरूर करें।

विभाग का नामजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गोरखपुर
आर्टिकल के प्रकारजॉब पोस्ट
जॉब के प्रकारसंविदा बेस (अस्थाई)
जॉब लोकेशनगोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
कुल पद27
पद का नामपूर्ण कालिक शिक्षका, कंप्यूटर, संगीत, रसोईयां, चपरासी, चौकीदार आदि
शैक्षणिक योग्यतापद अनुसार
आवेदन का तरीकाऑफलाइन
आवेदन की अंतिम तारीक20 दिसम्बर 2024
ऑफिसियल वेबसाइटGorakhpur.nic.in

UP Gorakhpur Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024: उम्र सीमा

  • न्यूनतम उम्र सीमा- 25 वर्ष (1 अप्रैल 2024)
  • अधिकतम उम्र सीमा- 45 उम्र
  • आवदेन आरंभ तिथि- 06 दिसंबर 2024
  • आवदेन की अंतिम तिथि- 20 दिसम्बर 2024
UP Gorakhpur Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024: आवेदन शुल्क

यह भर्ती ऑफलाइन के माध्यम के से भरा जाएँगा, इसमें आवेदन शुल्क की जगह तीन लिफापा लेना हैं और प्रत्येक लिफापा में 40-40 रुपया का डाक टिकट लगाना अनिवार्य हैं।

शिक्षिका और अन्य पद का नाम UR EWSOBCSC, ST पदों की संख्या
पूर्ण कालिक शिक्षिका (गणित)01001
पूर्ण कालिक शिक्षिका (हिन्दी)01001
पूर्ण कालिक शिक्षिका (विज्ञान)11013
पूर्ण कालिक शिक्षिका (सामाजिक विषय)01012
अंश कालिक शिक्षिका (कंप्यूटर)41027
अंश कालिक शिक्षिका (कला/क्राफ्ट संगीत)01001
मुख्य रसोईया00011
सहायक रसोईया52119
चपरासी01001
चौकीदार01001
कुल 1010106 27

UP Gorakhpur Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024: शैक्षणिक योग्यता

शिक्षिका और अन्य पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
पूर्ण कालिक शिक्षिका (गणित)PCM वर्ग से प्रशिक्षित स्नातक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर की TET /CTET उत्तीर्ण।
पूर्ण कालिक शिक्षिका (हिन्दी)हिन्दी-संस्कृत विषय के साथ प्रशिक्षित स्नातक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर की TET /CTET उत्तीर्ण।
पूर्ण कालिक शिक्षिका (विज्ञान)ZBC वर्ग से प्रशिक्षित स्नातक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर की TET /CTET उत्तीर्ण।
पूर्ण कालिक शिक्षिका (सामाजिक विषय)सामाजिक विषय (भूगोल, इतिहास एवं नागरिक शास्त्र विषय में से किसी एक विषय से प्रशिक्षित स्नातक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर की TET /CTET उत्तीर्ण।
अंश कालिक शिक्षिका (कंप्यूटर)कंप्यूटर टीचर के लिए मान्यता प्राप्त विद्यालय से स्नातक एवं प्रशिक्षित स्नातक होना अनिवार्य हैं। प्रशिक्षण उपाधि के अंतर्गत NCTE से मान्य Bed तथा उसके बराबर LT इत्यादि प्रशिक्षण सम्मलित हैं।
इसके अतिरिक्त कंप्यूटर शिक्षण हेतु PGDCA / BCA / Bsc कंप्यूटर साइंस अथवा स्नातक सहित DOEACC या इसके बराबर संस्था से O लेवल / A लेवल डिप्लोमा आदि शेक्षिणक योग्यता भी वांछित होगी। उच्च प्राथमिक स्तर की TET /CTET पास होना अनिवार्य हैं।
अंश कालिक शिक्षिका (कला/क्राफ्ट संगीत)कला/क्राफ्ट एवं संगीत आदि विषयों से स्नातक उपाधि सहित प्रशिक्षण उपाधि होगी तथा गृह विज्ञान के शिक्षिका का पद कला/क्राफ्ट एवं संगीत के पद के अंतर्गत ही माना जायेगा। उच्च प्राथमिक स्तर की TET /CTET पास होना अनिवार्य हैं।
मुख्य रसोईयाकक्षा 8वीं पास होना अनिवार्य। शारीरिक रूप से सक्षम और किसी बड़ी बीमारी से ग्रष्त नहीं होनी चाहिए।
सहायक रसोईयाकक्षा 8वीं पास होना अनिवार्य। शारीरिक रूप से सक्षम और किसी बड़ी बीमारी से ग्रष्त नहीं होनी चाहिए।
चपरासीकक्षा 8वीं पास होना अनिवार्य। शारीरिक रूप से सक्षम और किसी बड़ी बीमारी से ग्रष्त नहीं होनी चाहिए।
चौकीदारकक्षा 8वीं पास होना अनिवार्य। शारीरिक रूप से सक्षम और किसी बड़ी बीमारी से ग्रष्त नहीं होनी चाहिए।
शिक्षिका और अन्य पद का नाम मासिक वेतन
पूर्ण कालिक शिक्षिका (गणित)24,200 रुपया
पूर्ण कालिक शिक्षिका (हिन्दी)24,200 रुपया
पूर्ण कालिक शिक्षिका (विज्ञान)24,200 रुपया
पूर्ण कालिक शिक्षिका (सामाजिक विषय)24,200 रुपया
अंश कालिक शिक्षिका (कंप्यूटर)10,780 रुपया
अंश कालिक शिक्षिका (कला/क्राफ्ट संगीत)10,780 रुपया
मुख्य रसोईया7,590 रुपया
सहायक रसोईया5,693 रुपया
चपरासी6,325 रुपया
चौकीदार6,325 रुपया
  • मेट्रिक मार्कसीट
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • सभी शैक्षणिक योग्यता के अंक प्रमाण-पत्र और मूल प्रमाण-पत्र
  • चरित्र प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • फिटनेस प्रमाण-पत्र (मुख्य रसोईया, सहायक रसोईया, चपरासी और चौकीदार)
  1. पूर्ण कालिक शिक्षिका और अंश कालिक शिक्षिका का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएँगा।
  2. मुख्य रसोईया, सहायक रसोईया, चपरासी और चौकीदार पदों का चयन आमने-सामने इंटरव्यू के आधार पर किया जाएँगा।

UP Gorakhpur Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024: चयन हेतू नियम और शर्त

  • किसी-भी प्रकार से आधा-अधूरा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएँगा।
  • पृथक-पृथक आवेदन प्रेषित किया जायें।
  • एक से अधिक पद के लिए आवेदन करनें के लिए अलग-अलग आवेदन देना होगा।
  • आवेदन सिर्फ स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएँगा।
  • इंटरव्यू और काउंसलिंग के दौरान सभी जरूरी अंक और मूल प्रमाण-पत्र लें जाना अनिवार्य हैं।
  • इंटरव्यू और काउंसलिंग के दौरान किसी-भी प्रकार का मानदेय, भत्ता नहीं दिया जाएँगा।
  • ऐसे उम्मीदवार किसी सेवा से निकाला गया या किसी-भी प्रकार से चरित्रताहीन पाने पर, चयन से पहले या चयन के बाद बिना किसी सुचना दिएँ नौकरी से निकाल दिया जाएँगा।
  • आवेदन फॉर्म को सही-सही भरें और उनकें साथ सभी जरूरी दस्तावेज के फोटिकोपी को सेल्फ अटेस्टेड के साथ जोड़ें।
  • आवेदन पत्र पर आवेदक का नाम, वर्ग, विषय और पद का नाम, लिफापे के ऊपर साफ शब्दों में कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, गोरखपुर आवेदन पत्र में लिखा अनिवार्य हैं।
  • आवेदन पत्र के साथ तीन लिफापा जिसमें हर एक लिफापा में 40 रुपया का डाक टिकट लगाकर भेजना अनिवार्य हैं।
  • आवेदन पत्र भेजने का पता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गोरखपुर के पतें में स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजें।
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Karnal District Court Clerk Vacancy 2024

HP High Court Group C D Vacancy 2024

Bihar Free Hostel Scheme 2024

Leave a Comment