UP Deoria Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024: यूपी देवरिया कस्तूरबा आवासीय स्कूल में शिक्षका, लिपिक, रसोईयां, और चौकीदार की आई भर्ती

UP Deoria Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024: यूपी देवरिया कस्तूरबा आवासीय स्कूल में शिक्षका, कंप्यूटर विज्ञान, लिपिक, रसोईयां, चपरासी और चौकीदार की आई भर्ती। यूपी देवरिया के 6 कस्तूरबा गाँधी विद्यालय की और से भिन्न-भिन्न पदों पर कुल 30 पद पर भर्ती निकाली गई, जिसका आवेदन करनें की अंतिम तिथि 05 दिसम्बर 2024 तक रखा गया हैं।

यह भर्ती सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकतें हैं। यदि शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, अलग-अलग पदों के लिए अगल-अलग शैक्षणिक योग्यता की माँग रखी गई हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार चाहतें हैं टीचर बनना तो अंतिम तारीक से पहलें ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन जरूर करें।

Table of Contents

विभाग का नामजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया
आर्टिकल के प्रकारजॉब पोस्ट
जॉब के प्रकारसंविदा बेस (अस्थाई)
जॉब लोकेशनयूपी देवरिया
कुल पद30
पद का नामशिक्षका, कंप्यूटर विज्ञान, रसोईयां, लिपिक, चपरासी, चौकीदार आदि
शैक्षणिक योग्यतापद अनुसार
आवेदन का तरीकाऑफलाइन
आवेदन की अंतिम तारीक05 दिसम्बर 2024
ऑफिसियल वेबसाइटdeoria.nic.in
  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 25 वर्ष (01 अप्रैल 2024 तक)
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 45 वर्ष
  • प्रधानाचार्या पद हेतू न्यूनतम उम्र सीमा:- 30 वर्ष
  • यदि अभ्यर्थी पहले से किसी कस्तूरबा आवासीय स्कूल में टीचर रह चुकें हैं तो, ऐसे अभ्यर्थी को उम्र में छूट दिया जाएँगा और अधिकतम 60 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं।
  • दो छोटे-छोटे लिफापे में 42-42 रुपयें का डाक-टिकट लगाना अनिवार्य हैं।
  • आवेदन की आरंभ तिथि:- 26 नवम्बर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 04 दिसम्बर 2024 (शाम 5 बजे तक)
UP Deoria Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024-केटेगरी वाइज पोस्ट की जानकारी
पद का नाम UR OBCSC पदों की संख्या
प्रधानाचार्या010001
PGT हिन्दी010001
PGT अंग्रेजी010001
PGT गणित010001
PGT जीव विज्ञान010001
PGT रसायन विज्ञान010001
PGT भौतिक विज्ञान010001
कंप्यूटर विज्ञान010001
लेब असिस्टेंट01010103
कार्यालय अधीक्षक/लिपिक010001
चपरासी03020106
चौकीदार03020106
सहायक रसोइया03020106
कुल 1907 0430
पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
प्रधानाचार्या(1) MA (हिन्दी/इंग्लिश) अथवा Msc (भौतिक/भौतिक/जीव विज्ञान/वनस्पति विज्ञान/गणित/कंप्यूटर साइंस) विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था या अन्य राज्यों की परिषदों से संबंधित इन विषयों में किसी मान्यता प्राप्त संस्था से उत्तीर्ण हो, क्लास 9 से 12 तक में कम-से-कम 4 वर्ष का पढ़ाने का अनुभव हो या विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त किसी जूनियर हाईस्कूल के प्रशिक्षण स्नातक प्रधानाध्यापक के रूप में कम-से-कम 4 वर्ष का अनुभव हो, लागू यह भी हैं कि, उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक हो।
(2) किसी मान्यता प्राप्त संस्था में 12वीं कक्षाओं में 10 साल का पढ़ाने का अनुभव के साथ-साथ प्रथम या द्वितीय श्रेणी की स्नातकोत्तर उपाधि या पन्द्रह वर्ष के पढ़ाने का अनुभव के साथ तृतीय श्रेणी की स्नातकोत्तर उपाधि या
(3) विज्ञान में प्रशिक्षित स्नातकोत्तर डिप्लोमाधारी प्रतिबन्ध यह हैं कि उसने यह डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रथम या द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण किया हो और किसी मान्यता प्राप्त संस्था में ऐसा डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने के बाद क्रमशः 15 या 20 वर्ष की प्रशंसनीय सेवा की हो।
PGT हिन्दीहिन्दी में MA तथा संस्कृत के साथ BA अथवा शास्त्री परीक्षा राजकीय संस्कृत कॉलेज, वाराणसी अब सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय, वाराणसी
PGT अंग्रेजीनियमानुसार स्थापित उत्तर प्रदेशीय अथवा किसी अन्य मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंग्लिश विषय में स्नातक की उपाधि (पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री) किसी ट्रेनिंग कॉलेज से LT डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले को प्राथमिकता की जायेगी।
PGT गणितMA अथवा Msc गणित
अथवा
गणित में त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम सहित BA आनर्स अथवा Bsc आनर्स
PGT जीव विज्ञानवनस्पति विज्ञान अथवा जन्तु विज्ञान में Msc
अथवा
कृषि विषयक वनस्पति विज्ञान के साथ Msc, Bsc में जन्तु विज्ञान
अथवा
कृषि विषयक जन्तु विज्ञान के साथ Msc, Bsc में वनस्पति विज्ञान
अथवा
UGC द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / डिग्री कॉलेज से Msc (लाइफ साइंस)
अथवा
किसी विश्वविद्यालय या डिग्री कॉलेज में शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आजोजित जिव विज्ञान में स्नातक पास डिप्लोमा के साथ Bsc
PGT रसायन विज्ञानरसायन विज्ञान में Msc
अथवा
रसायन विज्ञान में त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के साथ Bsc आनर्स
अथवा
UGC द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय/डिग्री कॉलेज से स्नातक पास (बीओकेमिस्ट्री)
अथवा
किसी विश्वविद्यालय या डिग्री कॉलेज में शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित रसायन विज्ञान में स्नातक पास डिप्लोमा से साथ Bsc
PGT भौतिक विज्ञानMsc (भौतिक शास्त्र)
अथवा
किसी विश्वविद्यालय या डिग्री कॉलेज में शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित भौतिक विज्ञान में स्नातक पास डिप्लोमा से साथ Bsc
कंप्यूटर विज्ञानM.Tech (कंप्यूटर विज्ञान)
अथवा
BE / B.Tech (कंप्यूटर विज्ञान) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से
अथवा
MCA अथवा Msc (कंप्यूटर विज्ञान) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अथवा B Level ऑफ DOEACC
अथवा
स्नातकोत्तर डिग्री के साथ PG डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन विज्ञान किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से
अथवा
स्नातकोत्तर डिग्री के साथ A.Level ऑफ़ DOEACC
लेब असिस्टेंटहाई स्कूल विज्ञान वर्ग के साथ एवं लेबोरेटरी तकनीक में डिप्लोमा
अथवा
मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट-विज्ञान वर्ग के साथ
कार्यालय अधीक्षक/लिपिक1. माध्यमिक शिक्षा परिषद्, UP द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा अथवा उसके बराबर कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण हो।
2. माध्यमिक शिक्षा परिषद्, UP के साथ-साथ केंद्र अथवा किसी राज्य द्वारा स्थापित किसी संस्था / शिक्षा बोर्ड / परिषद् द्वारा संचालित हाईस्कूल अथवा इंटरमीडिएट परीक्षा में पृथक विषय के रूप कंप्यूटर साइंस विषय को लिया गया हो।
अथवा
कंप्यूटर संचालन डोएक / NIELIT द्वारा प्रदत्त CCC प्रमाण-पत्र अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से इसके बराबर का प्रमाण-पत्र।
अथवा
कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा / डिग्री
3 कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग स्पीड एक मिनट में 25 वर्ड और इंग्लिश टाइपिंग स्पीड एक मिनट में 30 वर्ड टाइप करना अनिवार्य।
चपरासी8वीं क्लास पास (रात्रि में विद्यालय में निवास अनिवार्य और कार्य करने के लिए पूरी तरह स्वस्थ और सकक्षम)
चौकीदार8वीं क्लास पास (रात्रि में विद्यालय में निवास अनिवार्य और कार्य करने के लिए पूरी तरह स्वस्थ और सकक्षम)
सहायक रसोइया8वीं क्लास पास (रात्रि में विद्यालय में निवास अनिवार्य और कार्य करने के लिए पूरी तरह स्वस्थ और सकक्षम)
UP Deoria Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024-मासिक वेतन
पद का नाम मासिक वेतन
प्रधानाचार्या30,000 रुपया
PGT हिन्दी22,000 रुपया
PGT अंग्रेजी22,000 रुपया
PGT गणित22,000 रुपया
PGT जीव विज्ञान22,000 रुपया
PGT रसायन विज्ञान22,000 रुपया
PGT भौतिक विज्ञान22,000 रुपया
कंप्यूटर विज्ञान22,000 रुपया
लेब असिस्टेंट6,498 रुपया
कार्यालय अधीक्षक/लिपिक12,430 रुपया
चपरासी7,143 रुपया
चौकीदार7,143 रुपया
सहायक रसोइया6,433 रुपया

सभी दस्तावेज के फोटोकॉपी में सेल्फ अटेस्टेड करना जरूरी हैं-

  • मेट्रिक, इंटर और स्नातक के मार्कशीट
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (पद अनुसार जरूरी हो तो)
  • 42-42 रूपये का दो डाक टिकट।
  • सेल्फ अटेस्टेड दो अतिरिक्त पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो

UP Deoria Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024-चयन-प्रक्रिया

  • सभी उम्मीदवार का चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर किया जाएँगा।
  • यदि दो या दो से अधिक उम्मीदवार का मेरिट अंक समान होता हैं तो ऐसे उम्मीदवार को ऊपर रखा जाएँगा जो उम्र में बड़े हो।
  • और यदि दो या अधिक उम्मीदवार मेरिट अंक और आयु में भी समान होता हैं तो, ऐसे में उम्मीदवार के अँग्रेजी वर्णमाला कम्र के अनुसार सूची में रखा जाएँगा।
  • सेलेक्ट उम्मीदवार मूल और अन्य प्रमाण-पत्र के साथ कॉउंसलिंग के समय जमा करना अनिवार्य हैं।
  1. इस भर्ती के केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकतें हैं।
  2. आवेदक जिस पद के लिए आवेदन कर रहें हैं, इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता पूरी होनी अनिवार्य हैं।
  3. अभ्यर्थी एक से अधिक पद के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन देना अनिवार्य हैं।
  4. विभाग भर्ती के नियम और शर्त में बदलाव कभी-भी कर सकती हैं, इसके लिये किसी भी तरह के नियम उल्लघन मान्य नहीं होगा।
  5. लिफापे के ऊपर आवेदन पद का नाम व विषय लिखा हो। लिफापे के अन्दर पिन कोड सहित अपना पूरा पता और दो लिफापा जिसमें 42 रुपये का डाक टिकट लगा हो लगा होना अनिवार्य हो।
  6. आवेदन में कोई गलती या पूरा नहीं रहने पर आवेदन रद कर दिया जाएँगा।
  7. आवेदन फॉर्म के साथ सभी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव प्रमाण-पत्र के फोटो कॉपी को सेल्फ अटेस्टेड करके साथ में भेजना अनिवार्य हैं।

UP Deoria Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024-आवेदन कैसें करें?

सभी अनिवार्य दस्तावेज के साथ संग्लन करके आपको देवरिया जिलें के कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया पिन 274001 के पते पर दिनांक 05 दिसंबर 2024 के शाम के 5 बजें तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजना अनिवार्य हैं।

Official WebsiteClick Here
Download NotificationClick Here

FAQ. यूपी देवरिया कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय से जुड़े सवाल और जबाब-

Q. यूपी देवरिया कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में पदों की संख्या कितनी हैं।

Ans:- यूपी देवरिया कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय के 6 विद्यालयों में कुल 30 पदों की भर्ती निकाली गई हैं।

Q. यूपी देवरिया कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय भर्ती की अंतिम तिथि क्या हैं?

Ans:- यूपी देवरिया कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय भर्ती की अंतिम तिथि 05 दिसम्बर 2024 शाम के 5 बजें तक हैं।

Q. यूपी देवरिया कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में कौन-कौन से पद में भर्ती निकाली गई हैं?

Ans:- यूपी देवरिया कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में प्रधानाचार्या, सभी विषय भिन्न -भिन्न शिक्षक, कंप्यूटर टीचर, लिपिक, सहायक रसोइया, चपरासी, चौकीदार और लेब असिस्टेंट अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई हैं।

National Health and Family Department Vacancy 2024

Chhattisgarh Heath Mission Department Vacancy 2024

UP Shahjahanpur Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024

Leave a Comment