Union Bank of India LBO Recruitment 2024-2025: यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने लोकल बैंक ऑफिसर के 1500 पदों पर निकाली भर्ती

Union Bank of India LBO Recruitment 2024-2025: यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने लोकल बैंक ऑफिसर के 1500 पदों पर निकाली भर्ती। यूनियन बैंक के तरफ से यह जॉब सिर्फ 10 राज्यों के लिए हैं, जिसकी ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि हैं 13 नवम्बर 2024 हैं। इस पद के लिए आवेदन करने के लिये आप एक भी विषय में स्नातक पास होना अनिवार्य हैं।

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एक पब्लिक क्षेत्र का बड़ी बैंक हैं जिसकी नींव खुद महात्मा गाँधी ने रखी। यूनियन बैंक में वर्ष 2020 में आन्ध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक दोनों विलय हुआ।

संगठन का नामयूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
आर्टिकल के प्रकारजॉब पोस्ट
पद का नामलोकल बैंक ऑफिसर
कुल पद1500
शैक्षणिक योग्यतास्नातक
आवेदन की अंतिम तिथि13 नवम्बर 2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटunionbankofindia.co.in

Union Bank of India LBO Recruitment 2024-2025: महत्वपूर्ण तारिक

  • आवेदन की आरंभ तिथि:- 24 अक्टूबर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 13 नवम्बर 2024
  • लिखित परीक्षा की तारीक:- 04 दिसम्बर से 08 दिसम्बर 2024 के बीच

Union Bank of India LBO Recruitment 2024-2025: आवेदन शुल्क

  • UR, OBC और EWS:- 850
  • ST, SC और PWD:- 175
  • पेमेंट का तरीका:- ऑनलाइन
Union Bank of India LBO Recruitment 2024-2025: उम्र सीमा
  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 20 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 30 वर्ष
  • OBC उम्मीदवार को 3 वर्ष की छूट
  • ST,SC उम्मीदवार को 5 वर्ष की छूट
  • दिव्यांग (PWD) उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट
  • Ex-Servicemen उम्मीदवार को 5 वर्ष की छूट
  • 1984 दंगों से प्रभावित उम्मीदवार 5 वर्ष की छूट
Union Bank of India LBO Recruitment 2024-2025: शैक्षणिक योग्यता
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक पूर्ण रूप से होना चाहिए।

Union Bank of India LBO Recruitment 2024-2025: सैलरी

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के लोकल बैंक ऑफिसर पद के लिए बेसिक सैलरी 48, 480 रुपया हैं प्लस TA और DA अलग से।

राज्यभाषा अनिवार्य SCSTOBCEWSURकुल
आंध्र-प्रदेशतेलगू3015542081200
आसमआसामी731352250
गुजरातगुजराती3015542081200
कर्नाटककन्नड़45228130122300
केरलामलियालम157271041100
महाराष्ट्रमराठी731352250
ओड़िशाओड़िआ157271041100
तमिलनाडूतमिल3015542081200
तेलंगानातेलगू3015542081200
वेस्ट- बंगालबंगाली157271041100
कुल 2241094041506131500
राज्यVI (PwBDs)HIOCID&Others कुल
आंध्र-प्रदेश22228
आसम11002
गुजरात22228
कर्नाटक333312
केरला11114
महाराष्ट्र01102
ओड़िशा11114
तमिलनाडू22228
तेलंगाना22228
वेस्ट- बंगाल11114
कुल1516151460
Union Bank of India LBsO Recruitment 2025-2026 चयन प्रक्रिया

Union Bank of India LBsO Recruitment 2024-2025: चयन प्रक्रिया

  1. चयन प्रक्रिया की बात करें तो, ऑनलाइन एग्जाम और यदि उम्मीदवार ज्यादा होता हैं तो, ग्रुप डिस्कशन भी हो सकता हैं।
  2. बैंक अपने मर्जी से किसी भी तरीके से ऑनलाइन एग्जाम लें सकता हैं।
  3. आपका लिखने, पढ़ने और बोलने की जाँच की जाएँगी, लेकिन यह सभी को नहीं देना होगा, यदि आप मेट्रिक, इंटर जिस राज्य से किये हैं और उसी राज्य से आवेदन कर रहें तो आपको लिखने, पढ़ने और बोलने का टेस्ट नहीं दिया जाएँगा।
  4. अंत में आपको इंटरव्यू भी देना होगा।

Union Bank of India LBO Recruitment 2024-2025: Guidelines

  1. बैंक अपने जरूरत के अनुसार पद की संख्या घटा बड़ा सकती हैं।
  2. एक उम्मीदवार आवेदन एक ही राज्य से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  3. यदि कोई उम्मीदवार चयन होता हैं तो, आप जिस क्षेत्र के लिए सेलेक्ट होते हैं आपको 10 वर्ष के लिए उसी जॉन में जॉब करनी होगी।
  4. आप जिस राज्य के लिए चयन होते हैं, आपको उस राज्य का लोकल भाषा, लिखना और पढ़ना भी आना चाहिए।
  5. अनुभव उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का अतिरिक्त लाभ नहीं दी जाएँगी।

Union Bank of India LBO Recruitment 2024-2025: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

किसी उम्मीदवार को ऑनलाइन करते समय पहले रजिस्ट्रेशन करें, फिर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद Id और पासवर्ड से लॉगिन करें फिर सभी जरूरत बेसिक जानकारी भरें और अंत में फोटो, हस्ताक्षर और लेफ्ट थंब को अपलोड करें।

  1. ऑनलाइन करने के लिए आपको इस वेबसाइट के नीचे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक और अप्लाई का भी लिंक मिलेगा।
  2. ऑनलाइन अप्लाई वाले लिंक में क्लिक करना हैं, उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन और लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा।
  3. आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, फिर रजिस्ट्रेशन करने का फॉर्म खुलेगा, जिसमें मेट्रिक के अनुसार सारा डिटेल्स और एक चालू ईमेल Id और मोबाइल से रजिस्ट्रशन पूरा करना हैं, रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपके मेल और मैसेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आयेंगा।
  4. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना हैं और फिर बाकि जानकारी को भरना हैं फिर सेव करना।
  5. लास्ट स्टेप में फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करना फिर अंत में पेमेंट फिर फाइनल सम्बिट करना हैं।
Online ApplyRegistration l Login
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. Union Bank of India LBO Recruitment 2024-2025 से सवाल और जबाब:-

Q. Union Bank of India LBO Recruitment 2024-2025 में कुल कितने पद हैं?

Ans:- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने लोकल बैंक ऑफिसर के कुल 1500 पद हैं।

Q. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने लोकल बैंक ऑफिसर 2024-2025 आवेदन की अंतिम तिथि क्या हैं?

Ans:- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने लोकल बैंक ऑफिसर की ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवम्बर 2024 हैं।

Q. Union Bank of India LBO Recruitment 2024-2025 की सैलरी कितनी हैं?

Ans:- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने लोकल बैंक ऑफिसर की बेसिक सैलरी 48, 480 रुपया हैं।

अन्य लेटेस्ट जॉब:-

बिहार विधान परिषद् सचिवालय सुरक्षा प्रहरी भर्ती 2024

उड़ीसा ग्राम रोजगार सेवक भर्ती मनरेगा 2024

Leave a Comment