SSC GD Constable Admit Card Download 2024-25: एसएससी जीडी के विभिन्न पद BSF, CISF, CRPF, Assam Rifles और अन्य 39481 पदों पर होने वाले भर्ती का प्रवेश-पत्र हुआ जारी

SSC GD Constable Admit Card Download 2024-25: एसएससी जीडी के विभिन्न पद BSF, CISF, CRPF, Assam Rifles और अन्य 39481 पदों पर होने वाले भर्ती का प्रवेश-पत्र हुआ जारी। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा आयोजित GD कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड और परीक्षा शहर की जानकारी ssc gd के ऑफिसियल वेबसाइट में उपलब्ध करा दी गई है।

यह परीक्षा लाखों प्रतियोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। यदि आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो आप अपने एडमिट कार्ड अपने एक्जाम की तारीक से 4 दिन पहिले डाउनलोड कर सकतें हैं और परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपके परीक्षा की तारीक से 10 दिन पहलें अपने परीक्षा की तारीक और शहर की जानकारी देख सकेंगें चाहिए।

ssc gd admit card 2025 Notiication- जैसा कि हमने आपको सूचित किया था, SSC GD की 39, 481 पदों में होने वाले परीक्षा 4 से 25 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी, जिसके लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन अलग अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग SSC GD Admit Card 2025 जारी करेगा। इस परीक्षा के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, NIA, SSF और असम राइफल्स में राइफलमैन और कांस्टेबल की नियुक्ति की जाएगी।

चयन बोर्ड का नामस्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC GD)
आर्टिकल का नामप्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड
कुल पद39,481 पद
एडमिट कार्ड जारी की तिथि31 जनवरी 2025 (पहला चरण)
परीक्षा की तारीक04 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक
एग्जाम मोडCBT बेस
डाउनलोड का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटssc.nic.in
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 14 अक्टूबर 2024
  • एग्जाम की तारीक:- 04 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक
  • एग्जाम शहर की जानकारी:- 25 जनवरी 2025
  • एडमिड कार्ड डाउनलोड की तिथि:- एग्जाम डेट से 4 दिन पहलें
  • एग्जाम का तरीका:- CBT बेस
शिप्टएग्जाम का समयरिपोर्टिंग का समय
I09 से 10 बजे तक7:45 सुबह
II12 से 01 बजे तक10:45 सुबह
III02:30 से 01: 15 बजे तक01:45 दोपहर
IV05 से 06 बजे तक03:45 दोपहर
फाॅर्स का नामपदों की संख्या
BSF15654
CISF7145
CRPF11541
SSB819
ITBP3017
AR( Assam Rifles)1248
SSF35
NCB22
कुल योग39,481
  • उम्मीदवार का नाम।
  • उम्मीदवार के पिता का नाम।
  • उम्मीदवार का पंजीकरण नंबर।
  • उम्मीदवार की श्रेणी।
  • उम्मीदवार की उप श्रेणी।
  • केंद्र का विवरण।
  • परीक्षा का समय।
  • उम्मीदवार की जन्म तिथि।
  • उम्मीदवार का फोटो /हस्ताक्षर।
  • अभ्यर्थी परीक्षा की तिथि।
  • परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश।
विषयप्रशों की संख्यानम्बरों की संख्या
गणित2040
GK/GS2040
रीजनिंग2040
इंग्लिश / हिन्दी2040
कुल80 प्रश्र160 नम्बर

एसएससी जीडी कांस्टेबल का CBT बेस एग्जाम होने वाला हैं, जिसमे आपको 60 मिनट का समय दिया जाएँगा और एग्जाम में 1/4 का नेगेटिव मार्किंग का भी नियम रखा गया हैं।

केटेगरीपुरुष UR/OBC/SCपुरुष STमहिला UR/OBC/SCमहिला ST
ऊँचाई170 CMS162.5 CMS157 CMS150 CMS
सीना80-85 CMS76-80 CMSNANA
दौड़5km 24 मिनट में5km 24 मिनट में1.6 km 8.5 मिनट में1.6 km 8.5 मिनट में
  • लिखित परीक्षा (CBT Base)
  • शारीरिक दक्षता जाँच
  • शारीरिक दक्षता मापदंड
  • मेडिकल जाँच
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेरिट लिस्ट

एसएससी द्वारा जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रियाएं समाप्त हो चुकी हैं और अब फरवरी में एसएससी द्वारा एसएससी जीडी परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, एडमिट कार्ड जारी होने से पहले, अपनी एसएससी जीडी 2025 आवदेन स्थिति की जानकारी भी देख सकते हैं।

इस आवेदन स्थिति से उम्मीदवारी यह जान सकेगी कि उनके आवेदन स्वीकार किए गए हैं या उन्हें अस्वीकार कर दिया गया है। उम्मीदवार अपनी आवेदन स्थिति का पता लगाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने पंजीकरण आईडी का उपयोग कर सकते हैं।

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले ssc.gov.in पर जाना आवश्यक होगा।
  • इस आधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना आवश्यक है।
  • एडमिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करते ही प्रत्याशियों को क्षेत्रीय वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा, जिसे उस समय सक्रिय किया जाएगा। प्रत्याशियों को इस लिंक पर क्लिक करना आवश्यक होगा।
  • यहां आवेदकों की स्थानीय वेबसाइट खुल जाएगी।
  • अपने क्षेत्र की वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को SSC GD Constable Admit Card 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आवेदक को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाईल नंबर और पासपोर्ट के माध्यम से लॉगिन करना होगा।
  • सफलता पूर्वक लॉगिन होने के बाद आपको Admission Certificate पर क्लिक करना हैं, इसके बाद आपके Examination का नाम और Examination Year को चयन करके Check Status पर करतें ही आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएंगा।
  • उम्मीदवार इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट लेकर इसे सुरक्षित रख सकते हैं।
Download LinksClick Here
Exam NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. (SSC GD Vacancy 2024-25 से जुड़ी सवाल और जबाब)

Q. SSC GD Vacancy 2024-25 का एडमिट कब से डाउनलोड कर सकतें है?

Ans:- SSC GD Vacancy 2024-25 का एडमिट कब से डाउनलोड अपने एग्जाम के तारीक से 4 दिन पहले डाउनलोड कर सकतें हैं और एग्जाम सिटी 10 दिन पहले डाउनलोड कर सकतें हैं।

Q. SSC GD Vacancy 2024-25 का एग्जाम कितनें शिप्टों में होगा।

Ans:- SSC GD Vacancy 2024-25 का एग्जाम कुल 4 शिप्टों में होगा।

Q. SSC GD Vacancy 2024-25 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करेंगें?

Ans:- SSC GD Vacancy 2024-25 का एडमिट कार्ड डाउनलोड SSC GD के ऑफिसियल वेबसाइट से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करके डाउनलोड कर सकेंगें।

More Latest Update-

Jharkhand Coordinator Vacancy 2025

Bihar Deled Admission Entrance Exam Online Form 2025

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या हैं, इसका लाभ कौन और कैसे लें

जाति, आय, निवास प्रमाण-पत्र सभी तरीका से डाउनलोड कैसें करें

Leave a Comment