RRB ALP Admit Card Download 2024- रेलवे ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करनें की तिथि 21 नवम्बर से जारी कर दिया हैं।

RRB ALP Admit Card Download 2024- रेलवे ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करनें की तिथि 21 नवम्बर से जारी कर दिया हैं। रेलवे ALP भर्ती जिसमें कुल पद 18799 थें और ऑनलाइन फॉर्म भरनें की प्रक्रिया 20 जनवरी से 19 फरवरी 2024 तक चला था। एग्जाम एडमिट कार्ड हमारे दिएं गाएं महत्वपूर्ण लिंक को फॉलो करकें आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Intimation लेटर देखने के आप एग्जाम तारीक से 10 दिन पहले देख सकतें हैं और आप अपना एडमिट डाउनलोड करनें के लिए एग्जाम तारीक से 4 दिन पहलें डाउनलोड कर देख सकतें हैं। लिखित परीक्षा 25 से 29 नवम्बर 2024 से चलेगीं। सभी अभीर्थी पहले तारीक पता करें कि, आपका किस तारीक में एग्जाम हैं।

बोर्ड का नामभारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड
आर्टिकल के नामRRB ALP Exam
आर्टिकल के प्रकारAdmit Card Download
परीक्षा की नामRRB असिस्टेंट लोको पायलट
परीक्षा की तिथि25 से 29 नवम्बर 2024 तक
एडमिड कार्ड जारी करने की तारिक21 नवम्बर 2024
इंटिमेशन लेटर जारी की तिथि15 नवम्बर 2024
डाउनलोड का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटrrbapply.gov.in

RRB असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 का एग्जाम सिटी इंटिमेशन और एग्जाम एडमिड कार्ड डाउनलोड करनें की तारिक जारी कर दीं गई हैं। एग्जाम सिटी इंटिमेशन वह हैं, जिससे हमें यह पता चलता हैं कि, हमारा एग्जाम किस शहर में और किस तारिक को होनी वाली हैं और एडमिड कार्ड हमारा एग्जाम का प्रवेश पत्र होता हैं, उसके बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं होती हैं।

RRB ALP Admit Card Download 2024-कब से डाउनलोड होगा?

RRB असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए एग्जाम की तारिक 25, 26, 27, 28, 29 नवम्बर 2024 की तारिक निश्चित की गई हैं। जिन अभ्यर्थी का एग्जाम 25 नवम्बर को हैं, उनका एडमिड कार्ड 21 नवम्बर को डाउनलोड होगा, जिनका 26 को हैं उनका 22 नवम्बर को, जिनका 27 को हैं उनका 23 नवम्बर को, जिनका 28 को हैं उनका 24 नवम्बर को और जिनका एग्जाम 29 नवम्बर को हैं उनका एडमिड कार्ड 25 नवम्बर 2024 को डाउनलोड होगा। यदि एग्जाम सिटी इंटिमेशन लेटर डाउनलोड की बात करें तो एग्जाम से 10 दिन पहलें देख सकतें हैं।

RRB ALP Admit Card Download 2024-चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रियाCBR 1, CBT 2, CBAT
परीक्षा का समय1 घंटा
एग्जाम का तरीकाऑनलाइन कंप्यूटर द्वारा

फस्ट स्टेज CBT 1

  • 75 प्रश्न रहेगा जो 75 नंबर का होगा, जो CBT 1 का नंबर नहीं जुड़तीं हैं।
  • परीक्षा का समय 1 घंटा का होगा।
  • एग्जाम 1/3 का नेगेटिव मार्किंग रहेगा जो, 3 गलत नंबर देने पर 1 सही उत्तर का नंबर कटेगा।
  • सभी चरणों में पूछे गएँ प्रश्नों को अंत नोर्मलिज़शन भी किया जाएँगा।
  • न्यूनतम पास अंक कि बात करें तो, UR & EWS 40%, OBC 30%, SC 30% और ST 25% होगा।
  1. एग्जाम तीन सिप्टों में लिया जाएंगा सभी को अपना रिपोर्टिंग टाइम से पहले एग्जाम हॉल में जाना अनिवार्य हैं अन्यथा आपको एग्जाम नहीं दिया जाएंगा।
  2. सभी अभीर्थी को एडमिट कार्ड की दो प्रतिकोपियाँ लें जाना अनिवार्य हैं।
  3. सभी उम्मीदवार को दो फोटो ऑर्जिनल पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस) एग्जाम हॉल में लें जाना अनिवार्य हैं।
  4. अभीर्थी को एग्जाम हॉल में किसी-भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, किताब, कॉपी और कलम, पानी बोतल लें जानी की अनुमति नहीं हैं।
  5. सभी अभीर्थी से आग्रह है कि, अपने दोनों हाथो के अंगूठों में मेंहदी लगाकर न जाएं, इससे आपके बायोमैटिक कैप्चर करनें की प्रक्रिया में दिक्कत आएंगी, इसके लिए आपकों कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएंगा।
  6. एग्जाम हॉल में अनुशासन का पालन जरूर करें, नहीं तो आपको रेलवे के सभी एग्जाम से वंचित कर दिया जाएंगा।

RRB ALP Admit Card Download 2024-एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

Step 1. सबसे पहले ALP Admit Card डाउनलोड करनें के लिए आप नीचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक को फॉलो करें।

Step 2. एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक में क्लिक करनें के बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसपर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा डालकर Login बटन पर कीजिएगा।

Step 3. Login बटन पर क्लिक करनें पर एक ओर नया पेज खुलेगा, जिसके ऊपर ही e कॉल लेटर का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करना हैं, उसके नीचे आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करनें बटन मिलेगा उस पर क्लिक करतें ही आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएंगा, जिसमें आप एग्जाम की पूरी विवरण जान सकतें हैं।

Admit Card DownloadClick Here
Downlod Notification EnglishClick Here
Downlod Exam Notification Click Here
Mock Test PracticeClick Here
Official WebsiteClick Here

More Latest Uptate-

Re Open Bihar Matric/Inter Pass Scholarship Online 2024

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024

Chhattisgarh Heath Mission Department Vacancy 2024

Leave a Comment