Re Open Bihar Matric/Inter Pass Scholarship Online 2024: मैट्रिक और इंटर पास छात्राओं को दुबारा मिलेंगा छात्रवृत्ति ऑनलाइन करनें का मौका

Re Open Bihar Matric/Inter Pass Scholarship Online 2024: मैट्रिक और इंटर पास छात्राओं को दुबारा मिलेंगा छात्रवृत्ति ऑनलाइन करनें का मौका, बीतें 3 वर्षों का छात्रवृत्ति फिर से आवेदन शुरू किया जाएँगा। ऐसे छात्र, छात्रएँ जो वर्ष 2022, 2023 और 2024 में मेट्रिक और इंटर पास किएँ हैं और छात्रवृत्ति राशि किसी कारणवश ऑनलाइन करनें से चुक गएँ हैं, वैसे छात्राओं को दुबारा ऑनलाइन करनें का मौका दिया जाएँगा।

शिक्षा विभाग से सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा गया हैं कि, ऐसे छात्र जो बीतें 3 वर्षों में मैट्रिक, इंटर पास छात्रवृत्ति राशि लें सकें हैं, उन छात्राओं को वेबसाइट के माध्यम से फिर से आवेदन लिया जाएँ। इसमें 10वीं पास स्टूडेंट को प्रथम श्रेणी के पास करतें हैं, वैसे छात्र को 10 हजार रुपया और अगर आप ST/SC श्रेणी से आते हैं तो आपको सेकंड डिवीज़न करनें पर 8 हजार की राशि दी जाएँगी।

12वीं पास स्कालरशिप की बात करें तो, यह स्कालरशिप लड़कियों को दिया जाता हैं जो, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के नाम से जाना जाता हैं, जिसमें हर वर्ग के 12वीं पास करनें वाले लड़कियों को 25 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाती हैं।

शिक्षा विभाग के आकड़ों के अनुसार 2022 में 53447 छात्र, 2023 में 41609 छात्र और 2024 में 60030 छात्र इस योजना का लाभ किसी कारणवश लाभ लेनें से वंचित रह गएँ हैं, ऐसे छात्रों को दुबारा आवेदन हेतु लाभ दिया जाएँ।

विभाग का नामशिक्षा विभाग पटना, बिहार
आर्टिकल के प्रकारछात्रवृत्ति राशि
पासिंग वर्ष2022, 2023 और 2024
योग्य छात्र10वीं, 12वीं पास (छात्र, छात्रा)
स्कालरशिप राशि (10वीं पास)10 हजार और 8 हजार
स्कालरशिप राशि (12वीं पास)25 हजार (सिर्फ लड़कियाँ)
कुल वंचित छात्र155,086 छात्र और छात्रा (3 वर्षों में)
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2024
ऑफिसियल वेबसाइटmedhasoft.bih.nic.in

Re Open Bihar Matric/Inter Pass Scholarship Online 2024: आवेदन शुल्क

  • सभी वर्ग के छात्र:- 0 रुपया
  • नोटिस जारी की तारिक:- 13 नवम्बर 2024
  • आवेदन आरम्भ की तारीक:- 20 नवम्बर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 20 दिसम्बर 2024
  • 10वीं और 12वीं पास (छात्र और छात्रा), जिन्होंने वर्ष 2022, 2023 और 2024 में मेट्रिक और इंटर पास किया हैं।

Re Open Bihar Matric/Inter Pass Scholarship Online 2024-ऑनलाइन हेतू जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड (मेट्रिक मार्कशीट केअनुसार नाम और जन्म तिथि)
  • मेट्रिक मार्कशीट
  • इंटर मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर
  • ईमेल id
  • जाति और निवास प्रमाण-पत्र
  • इत्यादि

Re Open Bihar Matric/Inter Pass Scholarship Online 2024-ऑनलाइन आवेदन कौन कर सकतें हैं?

यह स्कालरशिप बीतें 3 वर्षों में जिन छात्र और छात्राओं जिन्होंने नें मेट्रिक और इंटर पास किएँ हैं और किसी कारणवश छात्रवृत्ति ऑनलाइन करनें से चूक गएँ हैं या फिर आपको पता नहीं था तो, आप सब छात्राओं को दुबारा मौका दिया जा रहा हैं।

आप सब छात्र, छात्रएँ जिन्होंने वर्ष 2022, 2023 और 2024 में मेट्रिक और इंटर पास किएँ हैं तो आप छात्रवृत्ति को ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।

अगर आप OBC और UR करेगोरी में आते हैं तो फस्ट डिवीज़न करने पर 10 हजार की राशि मिलती हैं और ST, SC में आतें हैं तो सेकंड डिवीज़न पर भी आपको 8 हजार की राशि मिलती हैं।

Re Open Bihar MatricInter Pass Scholarship notification 2024

Re Open Bihar Matric/Inter Pass Scholarship Online 2024-ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

मेट्रिक, इंटर पास स्कालरशिप दों स्टेपों में भरा जाता हैं- पहला स्टेप में आधार, मोबाइल नंबर, ईमेल id और अपना बेसिक जानकारी भरके रजिस्ट्रेशन करना होता हैं और दूसरे स्टेप में मोबाइल नंबर में जो यूजर id और पासपोर्ट आता हैं, उसके माध्यम से लॉगिन करके फाइनल Sumbit करना होता हैं।

Step 1.

  1. सबसे पहलें मेधासोफ्ट के ऑफिसियल वेबसाइट में आ जाना हैं और सबसे पहले कॉलम में मेट्रिक पास और सेकंड कॉलम में इंटर पास स्कालरशिप का ऑप्शन मिलेगा और उसके नीचे Apply For Online और वर्ष मिलेगा आप जिस वर्ष पास किएँ हैं, उस वर्ष वाले लिंक पर क्लिक करना हैं।
  2. अप्लाई लिंक में क्लिक करने के बाद आपको कुछ स्कालरशिप से जुड़ें गाइडलाइन्स मिलेगा, उसको ध्यान से पढ़ना हैं और उसके थोड़ा नीचे आने पर आप Apply Online का लिंक मिलेगा उस लिंक पर क्लिक करना हैं।
  3. लिंक पर जैसे ही क्लिक करतें हैं, ऑनलाइन करने का एक पेज खुल जाता हैं, आपको तीनों कॉलम पर टिक करके Continue बटन पर क्लिक करना हैं।
  4. उसके बाद जितने भी कॉलम हैं सारे में सही-सही जानकारी भरना हैं जैसे:- जिला, रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, DOB, माता-पिता का नाम, मार्क, डिवीज़न, केटेगरी और रोल नंबर भरना हैं, उसके नीचे आधार वेरिफिकेशन करना है फिर उसके बाद 2 मोबाइल नंबर और एक ईमेल ID पर OTP सारा वेरिफिकेशन करना करना फिर कैप्चा फील कर उसके बाद Preview बटन पर क्लिक करना हैं।
  5. Preview बटन पर क्लिक करने के बाद आप जो जानकारी भरें हैं वह सारा जानकारी देखने को मिलेगा, एक बार अच्छे से मिलान कर लेना हैं, उसके बाद नीचे अपना pdf फॉर्मेट (400kb) में मेट्रिक मार्कशीट और दूसरे जगह में आधार कार्ड के दोनों तरफ अपलोड करें, उसके बाद नीचे Registraion बटन पर क्लिक करें।

Step 2.

Registraion बटन पर क्लिक करने के बाद बताया गाएँगा कि, अभी आपका आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई हैं, इसके बाद आपका आवेदन को सत्यापन किया जाएँगा फिर 10 के अंदर आपके मोबाइल नंबर पर यूजर id और पासवर्ड मिलेगा उस id और पासवर्ड के माध्यम से फिर से ऑफिसियल वेबसाइट पर आके स्टूडेंट लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर फाइनल Sumbit देना हैं तभी आपका आवेदन पूर्ण माना जाएँगा।

  • आपके मार्कसीट में जो नाम और DOB हैं, वहीं सेम आधार कार्ड में भी होना चाहिए।
  • आपके बैंक खाता NPCI (DBT) से लिंक होना अनिवार्य हैं।
  • यदि आपके मेट्रिक मार्कशीट ओर्जिनल नहीं हैं तो, इंटरनेट कॉपी भी लगा सकते हैं।
  • मेट्रिक और इंटर (लड़कियों) के ऑनलाइन का तरीका में ज्यादा अन्तर नहीं होता हैं।
Online Apply 10th PassClick Here (2022)

Click Here (2023)


Click Here (2024)
Online Apply 12th Pass (Only Girls)Click Here (2022)

Click Here (2023)

Click Here (2024)
Online Apply 12th Pass (Only Girls for ST/SC)Click Here (2022)

Click Here (2023)

Click Here (2024)
Official WebsiteClick Here

Q. छूटे मेट्रिक और इंटर स्कालरशिप ऑनलाइन कब से होगा?

Ans:- छूटे मेट्रिक और इंटर स्कालरशिप ऑनलाइन का प्रक्रिया नवम्बर महीना के अंत से शुरू होने की उम्मीद हैं।

Q. दुबारा कौन-कौन से वर्ष के मेट्रिक और इंटर स्कालरशिप ऑनलाइन चालू होगा?

Ans:- दुबारा 2022, 2023 और 2024 वर्ष के मेट्रिक और इंटर स्कालरशिप ऑनलाइन चालू होगा?

Q. मेट्रिक और इंटर पास करने पर कितना स्कालरशिप राशि मिलता हैं?

Ans:- प्रथम श्रेणी से मेट्रिक पास करने पर आपको 10 हजार रुपया और यदि आप ST, SC का छात्र, छात्रा हैं तो आपको सेकंड डिवीज़न पर भी 8 हजार रुपया मिलता हैं और इंटर पास पर सिर्फ लड़कियों को 25 हजार रुपया मिलता हैं।

More Latest Update:-

बिहार ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्र की भर्ती 2024

Forest Dapartment MTS LDC TA TE Vacancy 2024

PM Vidyalakshmi Scheme 2024

Leave a Comment