Ranchi Sadar Hospital Vacancy 2025 | राँची सदर अस्पताल के विभिन्न पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

Ranchi Sadar Hospital Vacancy 2025 | राँची सदर अस्पताल के विभिन्न पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी। नमस्कार मेरे प्यारे मित्रों रांची सदर हॉस्पिटल में नया वैकेंसी का इंतजार करने वाले महिला और पुरुष व्यक्ति के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुका है। क्योंकि Civil Surgeon-cum-Chief Medical Officer, Ranchi ऑफिशियली नोटिफिकेशन को ऑफिशियली वेबसाइट के माध्यम से प्रकाशित किया गया है, जिसकी आवेदन करने की लास्ट डेट 02 अप्रैल 2025 हैं।

इसके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से तमाम लोगों को करना है। इसका एडवर्टाइजमेंट नंबर 01/2025 तो यदि इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं तो महत्वपूर्ण तिथि 7 मार्च 2025 से ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म भरने के लिए तय किया गया है। साथ ही कुल मिलाकर 273 पदों पर एप्लीकेशन फॉर्म आमंत्रित किए गए हैं। जिसकी संपूर्ण जानकारी विस्तार से नीचे सभी लोगों को अवश्य प्राप्त करना है।

Organization
Name
Civil Surgeon-cum-Chief Medical Officer, Ranchi
Post NameVarious Post
Categoryसंविदा जॉब (अस्थाई)
Total Post273
Application Last Date02 अप्रैल 2025
Application ModeOnline
Job LocationRanchi
Official Websitehttps://sadarhospital.com/

उम्र की गणना 31 मार्च 2021 से किया जाएँगा जो मेट्रिक के मार्कशीट और प्रमाण-पत्र के आधार पर किया जाएँगा।

CategoryAge (Years)Age relaxation (Years) for PH Category
General3540
EWS3540
OBC (BC-I & BC-II)3742
SC/ST4045
Female (General/EWS/BC-I/BC-II)3843
Female (SC/ST)4045
  • आवेदन आरम्भ की तिथि:- 07 मार्च 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 02 अप्रैल 2025
  • UR/OBC/EWS:- 400 रुपया
  • ST/SC/ और महिला उम्मीदवार:- 300 रुपया
  • पेमेंट मोड:- Net Banking, Debit Card, Credit Card and UPI
प्रोग्राम/पद का नामUREWSSTSCEBCBCपोस्ट संख्यामासिक वेतन
RCH (ANM)369198007211466/- रुपया
RBSK (ANM)110000211466/- रुपया
MTC (ANM)100000211466/- रुपया
NUHM (ANM)11292002610395/- रुपया
RCH (NHM) (आयुष फार्मासिस्ट)101000210000/- रुपया
RCH (NHM) (ब्लॉक डाटा मैनेजर)103000415000/- रुपया
NMHP (क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट)100000126250/- रुपया
District NCD Clinic (कॉउंसलर)100000110500/- रुपया
CHC NCD Clinic (कॉउंसलर)5141001110500/- रुपया
RMNCH Programme (Counsellor – RMNCH/ FP)101000215000/- रुपया
RBSK- DEIC (डेंटल तकनीशियन)100000115000/- रुपया
NPHCE Programme (GNM)300010418900/- रुपया
District NCD Clinic (GNM)101000218900/- रुपया
CHC NCD Clinic (GNM)110110418900/- रुपया
NUHM (लैब तकनीशियन)213000610973/- रुपया
NUHM (लैब तकनीशियन)202000410973/- रुपया
RBSK-DEIC (लैब तकनीशियन)100000113305/- रुपया
DIST CHC NCD Clinic (Lab Technician DIST CHC NCD)6151101418900/- रुपया
MTC (Nutritional Counsellor)202000415000/- रुपया
RBSK (Ophthalmic Assistant)201000313230/- रुपया
NUHM (फार्मासिस्ट)213000610973/- रुपया
NUHM (फार्मासिस्ट)202000410973/- रुपया
RCH (NHM) – RBSK Pharmacist11291202512000/- रुपया
NMHP (Psychiatric Social Worker)100000129524/- रुपया
NPHCE (Rehabilitation Worker)313100815000/- रुपया
RCH (स्टाफ नर्स)10241001716564/- रुपया
SNCU (स्टाफ नर्स)8161201816564/- रुपया
NBSU (स्टाफ नर्स)403010816564/- रुपया
NUHM (स्टाफ नर्स)4141101115015/- रुपया
NUHM (स्टाफ नर्स)403010815015/- रुपया
RBSK-DEIC (स्टाफ नर्स)100000115000/- रुपया

राँची सदर हॉस्पिटल स्वास्थ विभाग भर्ती हेतू यदि योग्यता की बात करें तो भिन्न-भिन्न पदों के लिए भिन्न-भिन्न योग्यता और अनुभव माँगी गई, पुरी पद के अनुसार योग्यता की जानकारी पढ़ने के लिए नीचे ऑफिसियल Notification Download का लिंक दिया गया, Download करके ध्यान से पढ़े।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के आप जो भी आवेदन करते समय ईमेल ID दिए हैं, उसी मेल ID आपको लिखित एग्जाम की तिथि और एडमिट कार्ड डाउनलोड की जानकारी दी जाएँगी।

  1. सभी पदों के लिए चयन 1 वर्षों के लिए संविदा के आधार पर किया जाएँगा जरूरत पढ़ने पर और कार्य अनुभव अच्छी रहती हैं तो कार्य की अवधि में वृद्धि की जाएँगी।
  2. संविदा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों जिला स्वास्थ समिति राँची द्वारा 1 माह पहले नोटिस या 1 माह का वेतन भुकतान किये बिना कोई कारण बताएं सेवा समाप्त कर सकती हैं।
  3. संविदा के आधार पर चयन किये गए कर्मचारी को सिर्फ मासिक वेतन के अलावे किसी अन्य प्रकार के स्थायी सेवा की सुविधा और किसी अन्य प्रकार की भत्ता नहीं दी जाएँगी।
  4. संविदा के आधार पर चयन किये गए कर्मचारी सेवा को स्थायी करने का दावा नहीं कर सकतें हैं।
  • Ranchi Sadar Hospital Vacancy 2025 के लिए आवेदन हेतु ऑफीशियली वेबसाइट पर चले जाना है l।
  • सबसे पहले पंजीकरण प्रक्रिया पूरा कर लेना है।
  • इसके बाद पोर्टल पर लॉगिन करना है।
  • इस वैकेंसी का एप्लीकेशन फॉर्म को भर देना है।
  • डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है।
  • ऑनलाइन के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर देना है।
  • फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म जमा होने के बाद रसीद प्रिंट करना है।
Online ApplyClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

More Latest Update-

IPPB Executive Recruitment 2025

Allahabad High Court Research Associates Vacancy 2025

Bihar ITI Entrance Exam 2025

Leave a Comment