Railway SI Admit Card Download 2024: रेलवे भर्ती सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए एक्जाम हॉल टिकट ओर एडमिट कार्ड डाउनलोड होना शुरू हुआ।

Railway SI Admit Card Download 2024: रेलवे भर्ती सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए एक्जाम हॉल टिकट ओर एडमिट कार्ड डाउनलोड होना शुरू हुआ। रेलवे भर्ती बोर्ड RPF द्वारा दरोगा पदों के जो 452 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिनका ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 मई 2024 रखा गया था, उसका एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया हैं और यदि एग्जाम तारिक की बात करें तो, 2, 3, 9, 12 और 13 दिसम्बर 2024 को हैं।

यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करनें की बात करें तो, आपका एडमिट कार्ड एग्जाम के 4 दिन पहलें डाउनलोड होगा, मतलब अगर आपका एग्जाम 02 दिसम्बर को हैं तो आपका एडमिट कार्ड 28 नवम्बर 2024 को होगा। आप अपना एडमिट कार्ड नीचे दिए लिंक के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

संगठन का नामभारतीय रेलवे बोर्ड (RRB)
आर्टिकल का नामSI एडमिट कार्ड डाउनलोड
पद का नामसब इंस्पेक्टर
कुल पद452
एडमिट कार्ड जारी की तिथि28 नवम्बर 2024
SI एग्जाम की तारिक02, 03, 09, 12 और 13 दिसम्बर 2024
ऑफिसियल वेबसाइटrpf.indianrailways.gov.in

Railway SI Admit Card Download 2024: इम्पोर्टेन्ट तारीक

EventsDates
आवेदन आरंभ तिथि15 अप्रैल 2024
आवेदन की अंतिम तिथि14 मई 2024
लिखित परीक्षा की तारीक02, 03, 09, 12 और 13 दिसम्बर 2024
एडमिट कार्ड जारी की तिथि28 नवम्बर 2024

Railway SI Vacancy Post Details 2024

पद का नाम पुरुषमहिला
सब-इंस्पेक्टरUR-157
SC-57
ST-28
OBC-104
EWS-38
UR-28
SC-10
ST-05
OBC-18
EWS-07
कुल 38468
Subject NameNo. of QuestionsPassing MarksExam Time
Arithmetic (35 marks)
General Intelligence and Reasoning (35 marks)
General Awareness (50 marks)
120 (Total Marks 120)UR/OBC/EWS- 35% Marks
ST/SC- 30% Marks
90 Minutes

नोट– एग्जाम में 1/3 नेगेटिव मार्किंग भी हैं, यदि आप 3 गलत उत्तर देतें हैं तो आपका 1 सही उत्तर का नंबर काटा जाएँगा।

  • कंप्यूटर के माध्यम से एग्जाम (CBT)
  • शारीरिक दक्षता एग्जाम (PET) / शारीरिक माप टेस्ट (PMT)
  • डॉक्यूमेंट फेरिफिकेशन (DV)
  • किसी भी एग्जाम में प्रवेश करनें के लिए एडमिट कार्ड का बहुत महत्वपूर्णता होती हैं, एग्जाम के हरेक नियम और शर्त को हमारे एडमिट कार्ड में लिखा रहता हैं।
  • एडमिट कार्ड में हमारे बेसिक जानकारी नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, एग्जाम सेंटर और पता की पूरी जानकारी लिखी रहती हैं।
  • एडमिट कार्ड को एग्जाम से पहले तो एग्जाम के बाद भी अच्छी तरह संभाल कर रखना होता हैं, यदि आप एग्जाम पास करतें तो इसकी जरूरत बाद में भी पड़ती हैं।
  1. एग्जाम दो सिप्टों में लिया जाएंगा सभी को अपना रिपोर्टिंग टाइम से पहले एग्जाम हॉल में जाना अनिवार्य हैं अन्यथा आपको एग्जाम नहीं दिया जाएंगा।
  2. सभी अभीर्थी को एडमिट कार्ड की दो प्रतिकोपियाँ लें जाना अनिवार्य हैं।
  3. सभी उम्मीदवार को दो फोटो ऑर्जिनल पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस) एग्जाम हॉल में लें जाना अनिवार्य हैं।
  4. अभीर्थी को एग्जाम हॉल में किसी-भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, किताब, कॉपी और कलम, पानी बोतल लें जानी की अनुमति नहीं हैं।
  5. सभी अभीर्थी से आग्रह है कि, अपने दोनों हाथो के अंगूठों में मेंहदी लगाकर न जाएं, इससे आपके बायोमैटिक कैप्चर करनें की प्रक्रिया में दिक्कत आएंगी, इसके लिए आपकों कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएंगा।
  6. जो अभ्यर्थी अपना आधार लॉक कियें हैं, ऐसे अभ्यर्थी अपना आधार को अनलॉक जरूर करें, अन्यथा आपका एग्जाम में बिओमेटिक नहीं हो पाएँगा।
  7. एग्जाम हॉल में अनुशासन का पालन जरूर करें, नहीं तो आपको रेलवे के सभी एग्जाम से वंचित कर दिया जाएंगा।

Step 1. आपको नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करनें का डायरेक्ट लिंक दिया जाएँगा, उस लिंक क्लिक करना हैं।

Step 2. लिंक पर क्लिक करनें के बाद एक लॉगिन पेज खुलेगा, लॉगिन पेज में अपना रजिस्ट्रेशन और नीचे जन्म तिथि डालके लॉगिन पर क्लिक करना।

Step 3. लॉगिन करते ही आपका एडमिट pdf फाइल में ओपन हो जाएँगा, उसे आप प्रिंट या सेव कर सकतें हैं।

Admit Card DownloadClick Here
Download Hall TicketClick Here
Download Notification EnglishClick Here
Download Notification HindiClick Here
Official WebsiteClick Here

More Latest Update-

Bihar Free Hostel Scheme 2024

UP Deoria Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024

Union Bank LBO Admit Card Download 2024

National Health and Family Department Vacancy 2024

Leave a Comment