Purnea University UG Session 2024-2028 Part I Form Fill Start: पूर्णिया यूनिवर्सिटी द्वारा BA, B.sc, B.com करने वाले छात्रों के लिए एग्जाम फॉर्म भरना चालू

Purnea University UG Session 2024-2028 Part I Form Fill Start: पूर्णिया यूनिवर्सिटी द्वारा BA, B.sc, B.com करने वाले छात्रों के लिए एग्जाम फॉर्म भरना चालू। पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा कर रहें जितने भी छात्र सेशन 2024-2028 के तहत स्नातक कर रहें, उन छात्रों को लिए पार्ट 1 के फाइनल एग्जाम का फॉर्म भरना स्टार्ट हो गया, जिसकी अंतिम तारीक 30 अक्टूबर हैं।

सभी छात्र को ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले आपको अपने कॉलेज में जाकर अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना अनिवार्य हैं नहीं तो आप ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पायेंगे। कॉलेज में वेरिफिकेशन करने के 24 घंटे बाद ही आपका फॉर्म फिलअप होगा, इसलिए आप जितना जल्द हो अपना कागजात को वेरिफिकेशन करा लें।

विश्वविद्यालय का नामपूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया
पोस्ट के प्रकारPurnea University UG Form Fill 2024
आर्टिकल के प्रकारसेशन 2024-2028 पार्ट 1 फॉर्म फिलअप
आवेदन आरम्भ तिथि25 अक्टूबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि30 अक्टूबर 2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटpurneauniversity.ac.in

Purnea University UG Session 2024-2028 Part I Form Fill: परीक्षा शुल्क

  • प्रैक्टिकल ऑनर्स विषय छात्र:- 1200 रुपया
  • नॉन प्रैक्टिकल ऑनर्स विषय छात्र:- 600 रुपया
  • आपके प्रैक्टिकल विषय के अनुसार फीस में कम ज्यादा हो सकता हैं।

Purnea University UG Session 2024-2028 Part I Form Fill: जरूरी कागजात

  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • ईमेल ID
  • मोबाइल नंबर
  • 12th मार्कशीट
  • एड्रेस की विवरण
  • ऑनलाइन की आरंभ तिथि:- 25 अक्टूबर 2024
  • ऑनलाइन की अंतिम तिथि:- 30 अक्टूबर 2024
Purnea University UG Session 2024-2028 Part I Form Fill परीक्षा शुल्क

Step 1 पूर्णिया यूनिवर्सिटी UG सेशन 2024-2028 पार्ट 1 का फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे पूर्णिया यूनिवर्सिटी ऑफिसियल वेबसाइट में जाने का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करकें आप वेबसाइट में आ जाना हैं।

Step 2 आपको मेनू ऑप्शन में एग्जामिनेशन फॉर्म का ऑप्शन मिलेगा, अगर आप मोबाइल में वेबसाइट खोल रहें हैं तो ऊपर थ्री लाइन में क्लिक करना हैं फिर Exams & Results वाले ऑप्शन में Examination Form का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।

Step 3 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में यूजर नेम और पासवर्ड डालने से अपना पासवर्ड जरूर फॉर्मेट करें नहीं तो आप लॉगिन नहीं कर पाएँगें। लॉगिन बटन के आपको फॉर्मेट योर पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डालने का एक बॉक्स मिलेगा उस पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डाल देना हैं, रजिस्ट्रेशन नंबर आपको रजिस्ट्रेशन कार्ड में मिल जाएँगा, उस रजिस्ट्रेशन नंबर को डाल देना हैं फिर नीचे रिसेट पासवर्ड पर क्लिक करना, आपका पासवर्ड रिसेट हो जाएँगा और पासवर्ड password ही होता हैं।

Step 4 पासवर्ड रिसेट करने के बाद फिर से आप लॉगिन डेशबोर्ड में आ जाएँगें फिर यूजर नेम की जगह अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड में password डालना हैं उसके नीचे अपना कॉलेज का चयन करना हैं फिर नीचे लॉगिन पर क्लिक करना हैं तो आप लॉगिन वाले डेसबोड में आ जाएँगें।

Step 5 लॉगिन डेसबोड में सफलता पूर्वक लॉगिन होने के बाद आपको Ex-Regular/Regular Registration ऑप्शन में क्लिक करना, इसके Syllabus, Batch, Session, Course, Discipline और Year सेलेक्ट करना हैं, उसके बाद Templates वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म फील करने का पेज खुल जाएँगा।

Step 6 फॉर्म फील पेज खुलने के आपका सारा डिटेल पहले से ही भरा रहता हैं आपको कुछ-कुछ खाली जगहों को भरना हैं, इसके बाद आपको थोड़ा नीचे आना तो आपको एड्रेस के लिए एडिट के लिए खाली जगह मिलेगा वहाँ पर आपको अपना पूरा एड्रेस्स सही-सही भरना हैं और उसके बगल में अपना ईमेल id भर दें, उसके नीचे आपको विषय का जानकारी रहता हैं, यह जानकारी भी पहले से ही भरा रहता हैं आपको इसमें कुछ करने की जरूरत नहीं होती हैं, अगर किसी छात्र का भरा नहीं हैं तो आप रजिस्ट्रेशन कार्ड से आपने विषय को भरें।

Step 7 विषय के जानकारी के नीचे आपको पिछला एग्जाम का जानकारी भरना हैं जैसे अभी आप पार्ट 1 का फॉर्म भर रहें हैं तो पछला एग्जाम के जानकारी में 12th की जानकारी भरना हैं जैसे एग्जाम का नाम, एग्जाम पासिंग साल, रोल नंबर और टोटल नंबर बताना हैं, नीचे Revaluation वाला सेलेक्ट करना जरूरी नहीं हैं उसके बाद निचे सेव करना हैं या फिर पे करना हैं।

Step 8 उसके बाद अंतिम स्टेप में आप Net Banking, Debit कार्ड और UPI द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करें उसके कुछ टाइम आपको प्रिंट आउट मिलेगा उसको अपने पास अच्छे से सेव रख लेना हैं।

Login PageClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ.

Q. पूर्णिया यूनिवर्सिटी पार्ट 1 का परीक्षा शुल्क कितना हैं?

Ans:- पूर्णिया यूनिवर्सिटी पार्ट 1 का परीक्षा शुल्क प्रैक्टिकल ऑनर्स वाले 1200 रुपया और नॉन प्रैक्टिकल ऑनर्स वाले छात्र का 600 रुपया हैं।

Q. Purnea University UG Session 2024-2028 Part I Form Fill की अंतिम तिथि कब तक हैं।

Ans:- Purnea University UG Session 2024-2028 Part I Form Fill की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक हैं।

More Latest Update-

PM Intership Scheme 2024

Leave a Comment