Purnea University UG Session 2023-27 3rd Semester Form Fill Start: पूर्णिया यूनिवर्सिटी द्वारा BA, B.sc, B.com छात्रों के लिए 3rd सेमेस्टर फॉर्म भरना चालू

Purnea University UG Session 2023-27 3rd Semester Form Fill Start: पूर्णिया यूनिवर्सिटी द्वारा BA, B.sc, B.com छात्रों के लिए 3rd सेमेस्टर फॉर्म भरना चालू कर दिया गया हैं, जिसके नोटिफिकेशन के आधार पर फॉर्म फिलअप का अंतिम तिथि 23 दिसम्बर 2024 हैं।

जितने भी छात्र-छात्राएँ जो पूर्णिया यूनिवर्सिटी के अंतर्गत सेशन 2023-27 के तहत 3rd सेमेस्टर के फॉर्म फिलअप अंतिम तारिक से पहले जरूरी करें अन्यथा आप एग्जाम में प्रवेश नहीं कर पाएँगें और सभी छात्र-छात्राएँ फॉर्म फिलअप के पहलें कॉलेज जाके अपने डॉक्यूमेंट फेरिफिकेशन जरूर करवा लें नहीं आप ऑनलाइन के माध्यम से आप फॉर्म फिलअप नहीं कर पाएँगे।

यदि कोई छात्र-छात्राएँ अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाता हैं तो, आपका फॉर्म फिलअप कॉलेज डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के 24 घंटे बाद ही आप अपना ऑनलाइन के से फॉर्म फिलअप और पेमेंट कर पाएँगें।

विश्वविद्यालय का नामपूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया
पोस्ट के प्रकारPurnea University UG Form Fill 2024
आर्टिकल के प्रकारसेशन 2023-2027 3rd सेमेस्टर फॉर्म फिलअप
फॉर्म फिलअप आरम्भ तिथि19 दिसम्बर 2024
फॉर्म फिलअप की अंतिम तिथि23 दिसम्बर 2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटpurneauniversity.ac.in

Purnea University UG Session 2023-27 3rd Semester Form Fill Start: महत्वपूर्ण तारिक

  • ऑनलाइन की आरंभ तिथि:- 19 दिसम्बर 2024
  • ऑनलाइन की अंतिम तिथि:- 23 दिसम्बर 2024
  • नॉन प्रैक्टिकल ऑनर्स विषय छात्र:- 600 रुपया
  • प्रैक्टिकल ऑनर्स विषय छात्र:- 1200 रुपया
  • आपके प्रैक्टिकल विषय के अनुसार फीस में कम ज्यादा हो सकता हैं।
Purnea University UG Session 2023-27 3rd Semester Form Fill Start: आवेदन शुल्क
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल ID
  • 2nd सेमेस्टर रिकॉर्ड
  • एड्रेस की विवरण

पूर्णिया यूनिवर्सिटी के UG सेशन 2023-27 वाले छात्र-छात्राएँ अपना 3rd सेमेस्टर का फॉर्म फिलअप करने से पहलें आप अपना सभी जरूरी दस्तावेज के फोटो कॉपी के साथ अपने कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जरूर करें।

Step 1 पूर्णिया यूनिवर्सिटी UG सेशन 2023-27 वाले छात्र-छात्राएँ अपना 3rd सेमेस्टर का फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे पूर्णिया यूनिवर्सिटी ऑफिसियल वेबसाइट में जाने का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करकें आप वेबसाइट में आ जाना हैं।

Step 2 आपको मेनू ऑप्शन में एग्जामिनेशन फॉर्म का ऑप्शन मिलेगा, अगर आप मोबाइल में वेबसाइट खोल रहें हैं तो ऊपर थ्री लाइन में क्लिक करना हैं फिर Exams & Results वाले ऑप्शन में Examination Form का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।

Step 3 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में यूजर नेम और पासवर्ड डालने से अपना पासवर्ड जरूर फॉर्मेट करें नहीं तो आप लॉगिन नहीं कर पाएँगें। लॉगिन बटन के आपको फॉर्मेट योर पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डालने का एक बॉक्स मिलेगा उस पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डाल देना हैं, रजिस्ट्रेशन नंबर आपको रजिस्ट्रेशन कार्ड में मिल जाएँगा, उस रजिस्ट्रेशन नंबर को डाल देना हैं फिर नीचे रिसेट पासवर्ड पर क्लिक करना, आपका पासवर्ड रिसेट हो जाएँगा और पासवर्ड password ही होता हैं।

Step 4 पासवर्ड रिसेट करने के बाद फिर से आप लॉगिन डेशबोर्ड में आ जाएँगें फिर यूजर नेम की जगह अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड में password डालना हैं उसके नीचे अपना कॉलेज का चयन करना हैं फिर नीचे लॉगिन पर क्लिक करना हैं तो आप लॉगिन वाले डेसबोड में आ जाएँगें।

Step 5 लॉगिन डेसबोड में सफलता पूर्वक लॉगिन होने के बाद आपको Ex-Regular/Regular Registration ऑप्शन में क्लिक करना, इसके Syllabus, Batch, Session, Course, Discipline और Year सेलेक्ट करना हैं, उसके बाद Templates वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म फील करने का पेज खुल जाएँगा।

Step 6 फॉर्म फील पेज खुलने के आपका सारा डिटेल पहले से ही भरा रहता हैं आपको कुछ-कुछ खाली जगहों को भरना हैं, इसके बाद आपको थोड़ा नीचे आना तो आपको एड्रेस के लिए एडिट के लिए खाली जगह मिलेगा वहाँ पर आपको अपना पूरा एड्रेस्स सही-सही भरना हैं और उसके बगल में अपना ईमेल id भर दें, उसके नीचे आपको विषय का जानकारी रहता हैं, यह जानकारी भी पहले से ही भरा रहता हैं आपको इसमें कुछ करने की जरूरत नहीं होती हैं, अगर किसी छात्र का भरा नहीं हैं तो आप रजिस्ट्रेशन कार्ड से आपने विषय को भरें।

Step 7 विषय के जानकारी के नीचे आपको पिछला एग्जाम का जानकारी भरना हैं जैसे अभी आप 3rd सेमेस्टर का फॉर्म भर रहें हैं तो पछला एग्जाम के जानकारी में 2nd सेमेस्टर की जानकारी भरना हैं जैसे एग्जाम का नाम, एग्जाम पासिंग साल, रोल नंबर और टोटल नंबर बताना हैं, नीचे Revaluation वाला सेलेक्ट करना जरूरी नहीं हैं उसके बाद निचे सेव करना हैं या फिर पे करना हैं।

Step 8 उसके बाद अंतिम स्टेप में आप Net Banking, Debit कार्ड और UPI द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करें उसके कुछ टाइम आपको प्रिंट आउट मिलेगा उसको अपने पास अच्छे से सेव रख लेना हैं।

Online Form FillupClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

UP Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024-25

Airforce Agniveer Intake 02/2025 Phase I Exam Result 2024

Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2024-25

Navodaya Vidyalaya Class VI Exam Admit Card Download 2024

Leave a Comment