MP Excise Constable 2025: मध्य प्रदेश आबकारी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती निकाली गई

MP Excise Constable 2025: मध्य प्रदेश आबकारी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती निकाली गई। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने आबकारी कांस्टेबल पदों के लिए कुल 248 रिक्तियों की घोषणा करते हुए अधिसूचना पीडीएफ जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक एमपी आबकारी कांस्टेबल 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहाँ हमने भर्ती अभियान से संबंधित पूरी जानकारी जैसे पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न आदि की जानकारी दी गयी है।

इस पद के लिए सभी राज्यों से आवेदन कर सकतें लेकिन वे सामान्य वर्ग में गिनती होगी। आबकारी कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए विस्तृत एमपी आबकारी कांस्टेबल नोटिफिकेशन 2025 पीडीएफ 12 फरवरी 2025 को जारी की गई है। चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, शिक्षा योग्यता और अन्य विवरण सहित पूरी जानकारी अधिसूचना पीडीएफ में दी गयी है जिसे नीचे शेयर  किए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते  है।

Organization NameMadhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB)
Post NameExcise Constable
CategoryGovernment Jobs
Total Post248
Application Last Date01 मार्च 2025
Application ModeOnline
Job LocationMadhya Pradesh
Official Websiteesb.mp.gov.in
  • न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा- 35 वर्ष
  • ST/SC उम्मीदवार को 5 वर्ष की छूट दी जाएँगी।
  • आवेदन आरम्भ की तिथि:- 15 फरवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 01 मार्च 2025
  • ऑनलाइन फार्म सुधार की तिथि- 06 मार्च 2025 तक
  • लिखित परीक्षा की तारीक- 05 जुलाई 2025
  • UR:- 500 रुपया
  • ST/SC/OBC/EWS और महिला उम्मीदवार:- 250 रुपया
  • MP ऑनलाइन पोर्टल शुल्क के लिए अतिरिक्त 60 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।
कैटेगरीपदों की संख्या
UR72
EWS26
SC35
ST40
OBC75
कुल योग248

कुल पदों में 33% सीटों में महिला आरक्षित दिया गया हैं-

आबकारी कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (हायर सेकेंडरी) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अतिरिक्त योग्यताएं, जैसे स्थानीय भाषाओं का ज्ञान या आबकारी कानूनों या सरकारी सेवा से संबंधित प्रमाणपत्र, को प्राथमिकता दी जा सकती है।

पद का नामकैटेगरीऊंचाईसीना
आबकारीपुरुष167.5 cm81cm (फुलाने पर 86)
महिला152.4 cmलागू नहीं
  • 10वीं मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • दिव्यांग प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल ID
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य
Subject NameTotal QuestionTotal MarksExam Duration
General Knowledge40 MCQs40 Marks120 Minutes (2 Hours)
General Science30 MCQs30 Marks
Mathematical Aptitude30 MCQs30 Marks
Reasoning30 MCQs30 Marks
Total100 MCQs100 Marks
  • मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) की आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mponline.gov.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर, ऑनलाइन फॉर्म टैब पर क्लिक करें। 
  • अपना मूल विवरण, जैसे नाम, ईमेल, फोन नंबर और एप्लीकेशन फ्री देके एक अकाउंट बनाएँ। 
  • पंजीकरण आईडी की मदद से, आवेदन की सभी जानकारी भरें। सभी को स्कैन किए गए दस्तावेज़ के साथ अपलोड करें। 
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के के लिए प्रिंटआउट लें। 
Online Apply15 फरवरी से
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. (मध्य प्रदेश आबकारी पुलिस कांस्टेबल से जुड़ी सवाल और जवाब)

Q. मध्य प्रदेश आबकारी पुलिस कांस्टेबल में पदों की संख्या कितनी है?

Ans- मध्य प्रदेश आबकारी पुलिस कांस्टेबल में पदों की संख्या 248 रखीं गई हैं।

Q. मध्य प्रदेश आबकारी पुलिस कांस्टेबल पदों में महिला को कितने प्रतिशत आरक्षित दी गई हैं?

Ans- मध्य प्रदेश आबकारी पुलिस कांस्टेबल पदों में महिला को 33 प्रतिशत आरक्षित दी गई हैं।

More Latest Update-

India Post GDS New Vacancy 2025

Bihar Deled dummy admit card download 2025

Delhi University Jesus and Mary College Vacancy 2025

Airports (AAI) Assistant Recruitment 2025

Leave a Comment