Jharkhand Coordinator Vacancy 2025: झारखण्ड के सभी जिलों में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर भर्ती निकाली जा रहीं हैं

Jharkhand Coordinator Vacancy 2025: झारखण्ड के सभी जिलों में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर भर्ती निकाली जा रहीं हैं, सबसे पहलें यह भर्ती बोकारो जिला में निकाली गई हैं जिसका आवेदन की अंतिम तिथि जिला अनुसार तक रखा गया हैं और अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष तक रखीं गई, ST, SC और OBC केटेगरी उम्मीदवार को छूट भी दी जाएँगी।

ब्लॉक लेवल की कोऑर्डिनेटर पद एक अच्छी पद मानी जाती हैं जिसमें महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकतें हैं, यदि शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो पद अनुसार स्नातक की डिग्री, कंप्यूटर, बोलने की कला और कुछ वर्षों का कार्य का अनुभव होना चाहिए। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने जिला अनुसार अंतिम तारीक से पहलें आवेदन जरूर करें।

आर्टिकल के प्रकारजॉब पोस्ट
जॉब के प्रकारसंविदा जॉब (अस्थायी)
पद का नामसमन्वयक (Coordinator)
कुल पदजिला वाइज
शैक्षणिक योग्यतास्नातक, कंप्यूटर और कार्य का अनुभव
जॉब लोकेशनहोम डिस्ट्रिक
मासिक वेतन18,000 रुपया
आवेदन की अंतिम तिथिजिला अनुसार
आवेदन का तरीकाOnline
ऑफिसियल वेबसाइटjharkhand.s3waas.gov.in
केटेगरीअधिकतम उम्र सीमा
UR45 वर्ष
BC/EBC47 वर्ष
ST/SC50 वर्ष
UR/BC/EBC (महिला उम्मीदवार)48 वर्ष
  • आवेदन आरंभ की तिथि:- 27 जनवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- जिला अनुसार
  • निःशुल्क
जिला का नामपदों की संख्याआवेदन की अंतिम तिथिडाउनलोड नोटिफिकेशन
जामताड़ा0815 अप्रैल 2025टेलीग्राम चैनल
कोडरमा0322 मार्च 2025टेलीग्राम चैनल
पाकुड़0929 मार्च 2025टेलीग्राम चैनल
हजारीबाग0908 मार्च 2025टेलीग्राम चैनल
राँची1509 मार्च 2025टेलीग्राम चैनल
पूर्वी सिंहभूम0228 फरवरी 2025टेलीग्राम चैनल
बोकारो0910 फरवरी 2025Click Here
पद का नामशैक्षणिक योग्यतामासिक वेतन
ब्लॉक कोऑर्डिनेटरमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रूरल मैनेजमेंट/को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट/सोशल वर्क में स्नातक पास एवं 1 वर्ष का संबंधित क्षेत्र में कार्य का अनुभव।18,000 रुपया
कंप्यूटर ऑपरेटरमान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से कॉमर्स विषय से इंटर पास, DCA का कंप्यूटर कोर्स, हिंदी और इंग्लिश का टाइपिंग का ज्ञान और संबंधित क्षेत्र में कार्य का अनुभव।10,000 रुपया
  • 10वीं पास मार्कशीट
  • स्नातक और कंप्यूटर के प्रमाण-पत्र
  • अनुभव प्रमाण-पत्र
  • सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल id
  1. निम्नलिखित पद हेतू आवेदन करने के लिए कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र के साथ सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट देना अनिवार्य हैं।
  2. यदि उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन देना चाहतें हैं तो, अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग आवेदन देना होगा।
  3. उम्मीदवार का उम्र की गणना 01 दिसंबर 2022 के आधार पर किया जाएँगा।
  4. उम्मीदवार आरक्षण का लाभ लेने के लिए झारखण्ड राज्य के अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा जारी किया हुआ जाति प्रमाण-पत्र और स्थायी निवास प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य हैं।
  5. 19 जुलाई 2019 से पूर्व अंचलाधिकारी द्वारा जारी किया स्थानीय निवास-पत्र का मान्य नहीं होगा।
  6. 02 जून 2016 से पूर्व किसी भी स्तर से बनाया गया स्थानीय निवास-पत्र का मान्य नहीं होगा।
  7. सभी शैक्षणिक योग्यताएँ केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
  8. आवेदन की अंतिम तिथि तक आपका शैक्षणिक योग्यता का परिणाम आ जाना चाहिए।
  9. चयन हेतू शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, दक्षता परीक्षा के कुल अंक प्राप्त पर जिला स्तरीय चयन समिति के सामने की जाएँगी।
  10. जिन उम्मीदवार का अंक प्रमाण-पत्र में ग्रैड अंकित हो, उन उम्मीदवारों को अपने यूनिवर्सिटी और कॉलेज से प्रतिशत में करवाकर प्रमाण-पत्र संग्लन करना अनिवार्य हैं।
  11. ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पद के लिए उम्मीदवारों में रूरल मैनेजमेंट/को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट/सोशल वर्क में स्नातक पास की प्राथिमिकता दी जाएँगी
  12. आवेदक की उम्र की गणना मेट्रिक प्रमाण-पत्र के आधार किया जाएँगा।

उम्मीदवार का चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और मूल्यांकन के आधार पर किया जाएँगा-

विषय का नामअंकों की संख्या
शैक्षणिक योग्यता50 अंक
अनुभव20 अंक
विषय ज्ञान10 अंक
कंप्यूटर ज्ञान20 अंक
कुल योग100 अंक
  • कंप्यूटर टेस्ट में हिंदी, इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट देना अनिवार्य हैं।
  • कंप्यूटर परीक्षा में पास के लिए 40% अंक रहेगा, मतलब 10 में से 4 अंक लाना अनिवार्य होना।
  • उम्मदवार को पास करने के लिए 100 अंक में UR केटेगरी उम्मीदवार को अन्यतम 50 अंक, ST/SC केटेगरी उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 अंक और BC/EBC उम्मीदवारों 45 अंक लाना अनिवार्य हैं, इससे कम अंक लाने पर फैल माना जाएँगा।
  • यदि मेरिट में दो या दो से अधिक उम्मीदवारों का समान होता हैं तो, उम्मीवार का उम्र के आधार पर चयन किया जाएँगा और यदि उम्र भी समान होता हैं तो ऐसे में स्थानीयता प्राथिमिकता दी जाती हैं और यदि स्थानीयता में भी समान होती हैं तो फिर लॉटरी के माध्यम से विनर निकाला जाएँगा।
  • चयन किया उम्मीदवार का संविदा के आधार पर 1 वर्ष का चयन किया जाएँगा और कार्य के दौरान प्रत्येक साल कार्यों में मूल्यांकन किया जाएँगा, यदि में किसी भी प्रकार का असंतोषजनक पाया जाता हैं तो सेवा से हटाया भी जा सकता हैं।

Step 1. इस पद के लिए आवेदन करने के लिए किसी ब्राउज़र में http://applyrdd.jharkhand.gov.in लिंक के होम पेज में आना हैं।

Step 2. उम्मीदवार न्यू रजिस्ट्रेशन करना हैं।

Step 3. फॉर्म फिलअप की प्रक्रिया करना हैं।

Step 4. दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करना हैं।

Step 5. यदि आवेदन शुल्क लागू हैं तो पेमेंट करना हैं अन्यथा अपने फॉर्म को अच्छे से मिलान करने बाद आगे बढ़ना है और अपने फॉर्म को प्रिंट करके अपने पास रख लेना हैं।

Online Applyhttp://applyrdd.jharkhand.gov.in
Download NotificatonClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. (झारखण्ड ब्लॉक कोऑर्डिनेटर भर्ती 2025 से जुड़ी सवाल और जबाब)

Q. झारखण्ड 2025 में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की कब निकाली जाएँगी?

Ans:- झारखण्ड 2025 में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की 27 जनवरी से निकाली गई हैं, जिसकी अंतिम तारीक 07 फरवरी तक रखीं गई हैं, अभी यह भर्ती बोकारो जिला में निकाला गया हैं धीरे-धीरे सभी जिलों में निकाला जाएँगा।

Q. झारखण्ड में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को कितना मासिक वेतन दिया जाता हैं?

Ans:- झारखण्ड में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को मासिक वेतन 18 हजार रुपया दिया जाता हैं।

Q. बोकारो जिला में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की भर्ती कब निकाली जाएँगी?

Ans:- बोकारो जिला में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की भर्ती 27 जनवरी से निकाली जाएँगी?

More Latest Update-

Bihar Coordinator Vacancy 2025

Railway Group D Vacancy 2025

Uco Bank Local Bank Officer (LBO) Vacancy 2025-26

Jharkhand Anganwadi Vacancy 2025

Leave a Comment