Navodaya Vidyalaya Class VI Exam Admit Card Download 2024: जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतू प्रवेश परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी कर दिया गया हैं

Navodaya Vidyalaya Class VI Exam Admit Card Download 2024: जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतू प्रवेश परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी कर दिया गया हैं। जिन बच्चों ने बीतें दिनों में नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से भरें थे, जिनका ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2024 था। उन बच्चों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया हैं, एडमिट कार्ड आप हमारे वेबसाइट के नीचे दिए लिंक्स या फिर ऑफिसियल से डाउनलोड कर सकतें हैं।

देश में शिक्षा निति 1986 के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय का गठन किया गया जो लक्ष्य था कि हर एक जिलें में एक नवोदय विद्यालय जरूर हों और यदि शिक्षा की बात करें तो उच्च शिक्षा के साथ-साथ अच्छी रहने और खाने की भी व्यवस्था भी दी जाती हैं। हर साल एक जवाहर विद्यालय में 80 बच्चों का चयन किया जाता हैं जो, लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाता हैं।

यदि नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतू शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, बच्चें किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में पढ़ रहा हो और उनकी उम्र 8 वर्ष से 12 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यदि कोई भी बच्चें पहली बार में प्रवेश परीक्षा में फ़ैल हो जाता हैं तो उसे फिर उसे दोबारा मौका नहीं दिया जाता हैं। 80 सीटों में होने वाले नामांकन के लिए 75% ग्रामीण और 25% शहरी छात्रों के आधार पर लिया जाता हैं जो ST, SC और दिव्यांग को आरक्षण भी दिया जाता हैं।

संगठन का नामनवोदय विद्यालय समिति
आर्टिकल का नामप्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड
कुल सीट80 (प्रत्येक विद्यालय)
एडमिट कार्ड जारी की तिथि13 दिसम्बर 2024
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तारीक18 जनवरी 2024
ऑफिसियल वेबसाइटnavodaya.gov.in
  • आवेदन आरंभ की तिथि:- 16 जुलाई 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 07 अक्टूबर 2024
  • एडमिट कार्ड जारी की तिथि:- 13 दिसम्बर 2024
  • लिखित परीक्षा की तारीक:- 18 जनवरी 2024

Navodaya Vidyalaya Class VI Admission 2024: आवेदन शुल्क

  • जवाहर नवोदय विद्यालय में क्लास 6 में नामांकन हेतू आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता हैं।
Navodaya Vidyalaya Class VI Admission 2024: उम्र सीमा
  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 8 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 12 वर्ष
परीक्षा का नामजवाहर नवोदय विद्यालय नामांकन प्रवेश परीक्षा 2025
नामांकन क्लासक्लास VI
कुल स्कूल की संख्या653

Navodaya Vidyalaya Class VI Admission 2024: चयन पात्रता

जहाँ जवाहर नवोदय विद्यालय जिस जिलें में स्थित हैं, अभ्यर्थी उसी जिलें का स्थायी निवासी होना अनिवार्य हैं और अभ्यर्थी को उसी जिलें के किसी भी सरकारी या किसी और सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 5वीं क्लास की परीक्षा पास करना अनिवार्य हैं। अभ्यर्थी को उसी जिलें में स्थित नवोदय विद्यालय के लिए आवेदन करना होगा, जहाँ का वह निवासी हो।

DetailsImformation
Exam ModeOffline (लिखित परीक्षा)
SubjectMental Abillity Test, Arithmatic Test and Language Test
No. of Question100 Question
Total Marks100 Marks
Exam Duration2 Hours
Exam LanguageEnglish & Hindi

नवोदय विद्यालय क्लास 6 में नामांकन हेतू एडमिट कार्ड डाउनलोड कुछ साधारण स्टेपों को फॉलो करकें आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

Step 1. सबसे पहले नवोदय विद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना हैं

Step 2. इसके बाद आपको मेनू वाले ऑप्शन में एडमिशन वाले ऑप्शन के अंदर सबमेनु एडमिशन नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

Step 3. इसके नीचे बहुत सारे नोटिफिकेशन में आपको admit cards for class VI JNVST 2025 के सामने डाउनलोड ऐरो पर क्लिक करना हैं।

Spet 4. लिंक पर क्लिक करने ही एक नया पेज ओपन होगा, आपको Candidate Conner में पहला लिंक admit cards for class VI JNVST 2025 डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा उस लिंक पर क्लिक करना हैं।

Step 5. लिंक में क्लिक करते ही फिर एक नया डाउनलोड पेज खुलेगा उसपर Registraion Numbar, DOB और कैप्चा डालकर SIGN पर क्लिक करना हैं।

Step 6. SIGN वाले ऑप्शन पर क्लिक ही आपका ADMIT CARD डाउनलोड हो जाएँगा उसे आप प्रिंट और सेव दोनों करके रख सकते हैं।

Download Admit CardClick Here
Download PageClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

More Latest Update-

LIC Golden Jubilee Scholarship 2024

Bima Sakhi Yojana Kya Hai

UP Jhansi Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024

UP RTE Free Admission 2025-26

Leave a Comment