Bihar Caste Income Residential Online Apply 2025: जाति, आय, निवास मोबाइल से घर बैठें ऑनलाइन आवेदन कैसें करें

Bihar Caste Income Residential Online Apply 2025: जाति, आय, निवास मोबाइल से घर बैठें ऑनलाइन आवेदन कैसें करें और साथ में यह भी जानें ही अपलोड डॉक्यूमेंट साइज और फोटो साइज (format) क्या रहेंगा। यदि आप इस लेख को ध्यान से पढ़ते हैं तो आप घर बैठे अपने लेपटॉप और मोबाइल से Jati Aay Niwas Online Apply कर पाएँगें, लेकिन मोबाइल से ऑनलाइन करने के लिए टिप्पिंग स्पीड फ़ास्ट होनी चाहिए।

जाति, आय, निवास क्या हैं- जाति, आय और निवास एक प्रकार का प्रमाण-पत्र (Certificate) हैं जो, राज्य सरकार सबसे पहलें ब्लॉक लेवल से जारी करता हैं, जो जाति हमारे का प्रमाणित करता हैं, आय हमारे सलाना इनकम को दर्शाता हैं और निवास हमारे निवासस्थल को दर्शाता हैं कि हम कहाँ के रहनें वाले हैं। आजकल अधिकतर सभी कार्यों में जाति, आय और निवास की जरूरत पढ़ती हैं, चाहें आप कोई ऑनलाइन जॉब, स्कालरशिप फॉर्म भर रहें हैं और चाहें आप रासन कार्ड से जुड़ी कोई कार्य कर रहें हैं।

जाति, आय और निवास बनाने का कोई उम्र समय सीमा नहीं होती हैं, आप अपने जरूरत के अनुसार कभी भी ऑनलाइन या खुद ब्लॉक के RTPS काउंटर में जाके ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं और आवेदन के 12 दिनों के भीतर खुद से ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर सकतें हैं, कई ईमेल में भी pdf Format प्राप्त हो जाता हैं।

विभाग का नामलोग सेवाओं का अधिकार (RTPS भारत सरकार)
आर्टिकल का नामजाति, आय, निवास अप्लाई
अप्लाई का समय, सीमा24 घंटा कभी भी
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटserviceonline.bihar.gov.in

आएंये स्टेप बाय स्टेप जानतें हैं जाति, आय और निवास ऑनलाइन करने का सही तरीका, इस आर्टिकल को यदि पूरा पढ़ते हैं और आपका टाइपिंग स्पीड हैं तो आप घर बैठे लेपटॉप और मोबाइल से ऑनलाइन कर सकेंगें हालांकि मोबाइल ऑनलाइन करना थोड़ा मुश्किल होता हैं और कंप्यूटर, लेपटॉप से तुरंत हो जाता हैं और ऑनलाइन करते समय हिन्दी का फॉर्मेट में गलत होता हैं तो google input tools का help लें सकतें हैं और यदि लेपटॉप से ऑनलाइन कर रहें हैं तो chorme Broswer का गूगल एक्सटेंशन टूल आता हैं उसे इन्स्टाइल कर सकतें हैं।

Step 1. सबसे पहलें बिहार RTPS के ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in के होम पेज में आना जाना हैं।

Step 2. होमपेज में आने के बाद आप सामान्य प्रशासन विभाग/General Administration Department पर क्लिक करना हैं, क्लिक करने के बाद जाति, आय, निवास प्रमाण-पत्र के अलावें और प्रमाण-पत्र आवेदन करने का ऑप्शन मिलेगा आपको जाति, आय निवास तीनों में जो भी ऑनलाइन आवेदन करना हैं उस पर क्लिक करना हैं, क्लिक करनें के बाद तीन लेवल से ऑनलाइन करने का विकल्प मिलेगा, आपको जिस लेवल से ऑनलाइन से ऑनलाइन करना उस पर क्लिक करना हैं, क्लिक के बाद ऑनलाइन करने का एक नया पेज ओपन होगा। हम आज बात करेंगें अंचल लेवल/Block Level का सबसे पहलें ब्लॉक लेवल से बनाया जाता हैं।

Step 3. ब्लॉक लेवल पर क्लिक करने के बाद एक खाली ऑनलाइन भरने का एक पेज ओपन होगा, जाति, आय और निवास के अनुसार सभी बेसिक जानकारी भरना हैं जैसे:- नाम, पिता, माता और यदि कोई शादीशुदा महिला हैं तो अपने पति के नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पंचायत, ग्राम, पोस्ट, प्रखंड, थाना और पिन कोड के साथ पूरी जानकारी भरें, इसके बाद अपना सेल्फ अटेस्टेड फोटो अपलोड करें फोटो का साइज 75kb png फॉर्मेट में अपलोड करें इसके आप किया करतें फिर यदि आय ऑनलाइन कर रहें हैं तो आय की जानकारी दे, जाति ऑनलाइन कर रहें तो अपना जात बताएँ और यदि निवास ऑनलाइन कर रहें हैं तो अपना स्थायी निवास पर टिक करें इसके प्रमाण-पत्र किस उद्देश्य से बना रहें हैं वह बताना हैं फिर नीचे सही-सही कैप्चा फील करना हैं उसके नीचे Proceed बटन पर क्लिक करना हैं।

Step 4. Proceed बटन में क्लिक करने के बाद भरा गया फॉर्म का पूरा Preview दिखाई देगा यदि कहीं पर गलत हैं तो आप नीचे Edit बटन पर क्लिक करने सुधार कर सकतें हैं सब सही हैं तो Attach Annexure पर क्लिक करने के एक पेज ओपन जिसमे Document वाला ऑप्शन में आधार कार्ड ऑप्शन का चयन करना हैं और उसके बगल में सभी जरूरी दस्तावेज को एक साथ pdf format में 1mb से कम में अपलोड करना, इसके Save Annexure पर क्लिक करना हैं, फिर से फॉर्म का फाइनल Preview दिखाई देगा इसे अच्छे से मिलान कर लेना हैं यदि गलत हैं फिर इसे Cancel बटन पर क्लिक Cancel पर कर सकतें हैं अन्यथा Sumbit बटन पर क्लिक करें।

Step 5. Sumbit बटन पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन का पूर्ण हो जाएँगा और एक नया पेज में एप्लीकेशन रिसिप्ट ओपन हो जाएँगा, उसमें सभी जानकारी लिखी होती आपने आवेदन कब किया और प्रमाण-पत्र को कब डाउनलोड करके निकाल सकतें हैं, और एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए Export to pdf पर क्लिक करना हैं क्लिक करने के बाद आपका रिसिप्ट pdf फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएँगा, इसे save या प्रिंट आउट करके कस्टमर को दें सकतें हैं।

जाति, आय, निवास प्रमाण-पत्र कई बढ़े फायदे हैं, इसके बिना कई बार हमारा स्कूल, कॉलेज, ब्लॉक अन्य जगहों का कार्य रूक जाता हैं, इसलिए जाति, आय, निवास प्रमाण-पत्र हमारे एक अहम जरूरी दस्तावेज हैं।

  • आधार कार्ड (आवेदन और पिता, पति का)
  • वोटर कार्ड (आवेदन और पिता, पति का)
  • रासन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल id
  • सेल्फ अटेस्टेड पासपोर्ट साइज फोटो
  • केवला या खतियान
  • जमीन रसीद

सभी डॉक्यूमेंट को pdf फॉर्मेट में मर्ज करके 1mb से कम अपलोड करें और साफ रंगीन सेल्फ अटेस्टेड पासपोर्ट साइज 75kb (png format) में अपलोड करना हैं।

अपने जाति, आय और निवास आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए Download Certificate के ऊपर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें, क्लिक करने पर इस तरह का एक पॉपअप विंडो ओपन होगा।

न्यू विंडो ओपन होने के बाद आपको Through Application Reference Number ऑप्शन पर टिक करें, टिक करने पर कुछ और न्यू ऑप्शन दिखेगा उसमें Application Reference Number वाले ऑप्शन में अपना एप्लीकेशन नम्बर भरना हैं, उसके बाद निचे Application Submission Date पर टिक करना हैं, इसके बाद नीचे जिस तारीक में आप आवेदन ऑनलाइन कियें हैं उस तारीक को दर्ज करना हैं, फिर नीचे कैप्चा भरके SUMBIT बटन पर क्लिक करना हैं।

SUMBIT बटन पर क्लिक करने पर आपको Yes पर टिक करना हैं उसके बाद आवेदन के अनुसार अपना नाम, पिता का नाम और माता का सही आवेदन के अनुसार भरें फिर SUMBIT बटन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आवेदन की स्थिति का पेज खुल जाएँगा, सबसे नीचे आपको आवेदन की स्थति देख सकतें हैं यदि बना हैं तो Delivered पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकतें हैं और यदि बना हैं तो वह भी आपको बताया जाएँगा और यदि आवेदन रिजेक्ट हुआ हैं तो, किस कारण से आवेदन रिजेक्ट किया हैं वह भी बताया जाएँगा।

Apply NiwasClick Here
Apply jatiClick Here
Apply aayClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join Whatsaap ChannelClick Here
Application Status CheckClick Here
Official websiteClick Here

FAQ. (बिहार जाति, आय और निवास ऑनलाइन से संबंधित कुछ सवाल और जबाब)

Q. जाति, आय, निवास ऑनलाइन में फोटो और डॉक्यूमेंट साइज क्या रखें?

Ans- बिहार जाती, आय और निवास ऑनलाइन करते समय डॉक्यूमेंट साइज pdf फॉर्मेट में 1mb से कम और साफ़ फोटो 75kb png फॉर्मेट में अपलोड करना हैं।

Q. बिहार जाति, आय और निवास बनने में कितना समय लगता हैं?

Ans- बिहार जाति, आय और निवास ऑनलाइन करने के बाद 12-13 दिन का समय लगता हैं और यदि तत्काल ऑनलाइन किए हैं तो आपका प्रमाण-पत्र 3 दिन में बन के तैयार हो जाता हैं।

Q. बिहार जाति, आय, निवास का वेल्यू कितना दिन रहता हैं?

Ans- जाति का कोई Expire दिन नहीं होता हैं और आय, निवास का वेल्यू 1 वर्ष में समाप्त हो जाता हैं।

More Latest Update-

CISF Constable Driver Recruitment 2025

UP Bijli Bill Mafi Yojana 2025

Bihar Coordinator Vacancy 2025

Railway Group D Vacancy 2025

Leave a Comment