Indian Navy Boat Crew Staff Vacancy 2025: भारतीय नेवी ग्रुप C में 10वीं पास के 327 पदों में भर्ती आई

Indian Navy Boat Crew Staff Vacancy 2025: भारतीय नेवी ग्रुप C में 10वीं पास के 327 पदों में भर्ती आई, जिसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकतें हैं और अधिकतम 25 वर्ष तक आवेदन सकतें हैं। यह भर्ती पुरे भारत के सभी राज्यों के अभ्यर्थी के लिए परमानेंट जॉब हैं।

Navy Group C भर्ती के लिए पुरे भारत से महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकतें हैं। योग्यता की बात करें तो न्यूनतम 10वीं पास और पद के अनुसार अनुभव होनी चाहिए। आवेदन का कोई फीस नहीं रखीं हैं, सभी इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अंतिम तारिक से पहले ऑनलाइन के माध्यम से जरूरी आवेदन करें। अन्य भर्ती से सभी जानकारी और Notification Download और अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक्स नीचे मिल जाएँगा।

Department NameIndian Navy
Post NameNavy Group C Recruitment
Article TypeJob Post
Type of JobsGovernment Jobs
All Post Number327
Month PayRs.- 19,900 प्रतिमाह
Application ModeOnline
Apply Last Date01 अप्रैल 2025
Official Websitehttps://www.joinindiannavy.gov.in/
  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 18 वर्ष (01 अप्रैल 2025)
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 25 वर्ष

उम्र में छूट:-

केटेगरीवर्ष की छूट
ST/SC5 वर्ष
OBC3 वर्ष
Ex-Servicemen3 वर्ष
Ex-Agniveersफस्ट बैच-5 वर्ष, अन्य बैच 3 वर्ष
दिव्यांगजनUR-10 वर्ष, OBC-13 वर्ष, ST/SC-15 वर्ष
विभागीय उम्मीदवार40 वर्ष तक (ST/SC 45 वर्ष तक)
विधवा, तलाकशुदा महिला जो अपने पति से अलग रहती हैं और वह दूसरा विवाह नहीं किया हो।35 वर्ष तक (ST/SC 40 वर्ष तक)
  • आवेदन आरम्भ की तिथि:- 12 मार्च 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 01 अप्रैल 2025
  • आवेदन शुल्क:- शून्य
पद का नामUREWSOBCSTSCपद संख्या
Syrang of Lascars250515040857
Lascar-17819501332192
Fireman (Baot Crew)310813051673
Topass02010010105
कुल योग13633782357327
पद का नामयोग्यतामासिक सैलरी
Syrang of Lascarsमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य साथ ही सयरंग प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य और इसके अलावे 2 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।19,900 से 63,200 रुपया (लेवल 2)
Lascar-1मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य साथ में तैरना आना चाहिए, इसके अलावे स्विमिंग के 1 वर्ष का अनुभव होनी चाहिए।18,000 से 56,900 रुपया (लेवल 2)
Fireman (Baot Crew)मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य साथ में स्विमिंग आनी चाहिए, इसके अलावे Pre Sea Training कोर्स का प्रमाण-पत्र होनी चाहिए।19,900 से 63,200 रुपया (लेवल 2)
Topassमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य, साथ में स्विमिंग आनी चाहिए।18,000 से 56,900 रुपया (लेवल 2)
Indian Navy Boat Crew Staff Vacancy 2025: एग्जाम सिलेबस
विषयSyrang of Lascars, Lascar-1 & Fireman (अधिकतम मार्क्स)Topass (अधिकतम मार्क्स)
General Intelligence, Reasoning & Numberical Aptitude2040
General English2040
General Awareness1020
Knowledge in relevant field50
कुल योग100 अंक100 अंक
Indian Navy Boat Crew Staff Vacancy 2025: आवेदन हेतू जरूरी दस्तावेज
  • 10वीं मार्कशीट
  • अनुभव प्रमाण-पत्र
  • जाति-प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • EWS प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर और ईमेल id
  • अन्य

Indian Navy Boat Crew Staff Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया

  • फोम शॉर्टलिस्टिंग
  • लिखित परीक्षा
  • योग्यता जाँच
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

Step 1: सबसे पहलें अपना बेसिक डिटेल्स और मोबाइल नंबर और ईमेल id के माध्यम से डालके अपना रजिस्ट्रेशन करना हैं।

Step 2: यूजर id और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना हैं।

Step 3: सभी जानकारी भरके फॉर्म फिलअप की प्रक्रिया करना हैं।

Step 4: सभी जरूरी दस्तावेज और फोटो हस्ताक्षर को अपलोड करना हैं।

Step 5: एप्लीकेशन ला Preview/Print लेना हैं।

Step 6: अंत में एप्लीकेशन को फाइनल Sumbit करना हैं।

Online ApplyRegistration l Login
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

More Latest Update-

Rajasthan Librarian Bharti 2025

Ranchi Sadar Hospital Vacancy 2025

Rajasthan Manrega Met Vacancy 2025

Leave a Comment