IDBI Bank ESO Recruitment 2024-आईडीबीआई बैंक में एग्जीक्यूटिव (सेल्स और ऑपरेशन्स) के 1000 पदों पर भर्ती आई

IDBI Bank ESO Recruitment 2024-आईडीबीआई बैंक में एग्जीक्यूटिव (सेल्स और ऑपरेशन्स) के 1000 पदों पर भर्ती आई, जिसका विज्ञापन संख्या 09/2024-2025 हैं। जॉब आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवम्बर 2024 हैं। अगर आप किसी भी विषय से स्नातक कियें हैं और आपका उम्र 20 से 25 साल के बीच हैं तो आप इस जॉब के योग्य हैं।

ऐसे अभ्यर्थी जो बैंक में जॉब करना चाहते हैं और इस पद में इच्छुक हैं तो आपके पास ज्यादा समय नहीं हैं, आप अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन के माध्यम से अपना आवेदन कर दें।

IDBI Bank ESO Recruitment 2024: Notification Overview

संगठन का नामआईडीबीआई बैंक लिमिटेड
आर्टिकल के प्रकारजॉब पोस्ट
जॉब के प्रकारप्राइवेट (कॉन्ट्रेक्ट बेस)
पद का नामएग्जीक्यूटिव (सेल्स और ऑपरेशन्स)
कुल पद1000
शैक्षणिक योग्यतास्नातक
मासिक वेतन29,000 रुपया
आवेदन की अंतिम तिथि16 नवम्बर 2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटidbibank.in

IDBI Bank ESO Recruitment 2024: उम्र सीमा

  • न्यूनतम उम्र:- 20 वर्ष
  • अधिकतम उम्र:- 25 वर्ष
  • उम्मदीवार का जन्म 2 अक्टूबर 1999 और 1 अक्टूबर 2004 के बीच होना चाहिए।

केटेगरी अनुसार उम्र में छूट:-

केटेगरी वर्ष की छूट
ST/SC5 वर्ष
OBC3 वर्ष
Ex-Servicemen5 वर्ष
दिव्यांग10 वर्ष

IDBI Bank ESO Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तारीक

  • आदेवन आरंभ की तिथि:- 07 नवम्बर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 16 नवम्बर 2024
  • करेक्शन और फीस जमा की अंतिम तिथि:- 16 नवम्बर 2024
  • परीक्षा की तिथि:- 1 दिसम्बर 2024
IDBI Bank ESO Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
  • ST/SC/दिव्यांग:- 250 रुपया
  • UR/OBC/EWS/अन्य:- 1050 रुपया
  • पेमेंट मोड:- ऑनलाइन (डेबिड कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग)
IDBI Bank ESO Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए जो, प्रमाण-पत्र के अनुसार 01 अक्टूबर 2024 के अनुसार उत्तीर्ण हो।
  • अभ्यर्थी को कंप्यूटर का ज्ञान होने से अच्छा होगा।

IDBI Bank ESO Recruitment 2024: मासिक सैलरी

आईडीबीआई बैंक ESO पद के लिए मासिक सैलरी 29, 000 रुपया हैं।

केटेगरीपदों की संख्या
UR448
OBC231
EWS100
ST94
SC127
कुल 1000

IDBI Bank ESO Recruitment 2024: जरूरी डॉक्यूमेंट

  • 10वीं का मार्कशीट और मूल प्रमाण-पत्र
  • 12वीं का मार्कशीट और मूल प्रमाण-पत्र
  • स्नातक मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल ID
  • 2 आईडी प्रूप
  • जाति प्रमाण-पत्र (ST/SC)
  • OBC (NCL) प्रमाण-पत्र
  • रीसेंट रंगीन पासपोर्ट फोटो
  • हस्ताक्षर
  • थंब और राइटिंग स्किल टेस्ट
  • यदि कोई वर्क एक्सपीरियंस हैं तो
  • दिव्यांग प्रमाण-पत्र
IDBI Bank ESO Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
  • ऑनलाइन परीक्षा टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • पर्सनल इंटरव्यू
  • ज्वाइन से पहले मेडिकल जाँच
विषय का नाम प्रश्न की संख्या कुल मार्क्स समय
Logical Reasoning, Data Analysis & Interpretation606040
English Language404020
Quantitative Aptitude404035
General/Economy/Banking Awareness/ Computer/IT606025
कुल200 200 120 मिनट

IDBI Bank ESO Recruitment 2024: फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और डॉक्यूमेंट अपलोड गाइडलाइन

फोटोग्राफ और हस्ताक्षर:-

IDBI Bank ESO Recruitment 2024 फोटोग्राफ, हस्ताक्षर गाइडलाइन

डॉक्यूमेंट अपलोड:-

IDBI Bank ESO Recruitment 2024 डॉक्यूमेंट अपलोड गाइडलाइन

IDBI Bank ESO Recruitment 2024-ऑनलाइन आवेदन कैसें करें?

  1. अभ्यर्थी सबसे पहले न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें, फिर मेट्रिक प्रमाण-पत्र के नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल id सही-सही डालकर रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया पूरा करें।
  2. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करने के बाद स्क्रीन और आपके मोबाइल नंबर और मेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आएंगा, उसे नोट करना हैं।
  3. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद सही-सही बेसिक जानकारी भरें, Save&Next बटन पर क्लिक करें, जानकारी भरने और अपलोड करने के बाद Save जरूर करें।
  4. फिर साइज के अनुसार फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  5. फिर साइज के अनुसार डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  6. फिर जानकारी को एक बार प्रीव्यू करें।
  7. अंत में ऑनलाइन के माध्यम से फीस पेमेंट करें और प्रिंट आउट अपने पास रखें।
Online ApplyRegistration l Login
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव ESO पद से जुड़े सवाल और जबाब:-

Q. आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव ESO फॉर्म आवेदन की अंतिम तिथि क्या हैं?

Ans:- Q. आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव ESO फॉर्म आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवम्बर 2024 हैं।

Q. आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव ESO पद के लिए मासिक सैलरी कितना हैं?

Ans:- आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव ESO पद के लिए मासिक सैलरी कितना 29 हजार रुपया से स्टार्ट हैं।

Q. क्या आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव ESO पद सरकारी नौकरी हैं
?

Ans:- नहीं आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव ESO पद सरकारी नौकरी नहीं हैं, वह प्राइवेट (कॉन्ट्रेक्ट बेस) जॉब रहने वाला हैं।

More Latest Jobs:-

Bihar CHO Vacancy 2024

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024

Union Bank of India LBO Recruitment 2024-2025

Leave a Comment