Gram Rozgar Sevak Recquitment 2024: उड़ीसा ग्राम रोजगार सेवक भर्ती मनरेगा 2024

Gram Rozgar Sevak Recquitment 2024: उड़ीसा ग्राम रोजगार सेवक भर्ती मनरेगा 2024, उड़ीसा राज्य सरकार की से उड़ीसा के सुन्दरगढ़ जिलें के अलग-अलग पंचायतों में ग्राम रोजगार सेवकों के पद पर भर्ती निकाली गई हैं। जिसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि हैं 7 नवम्बर 2024 हैं। इस पद के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। अगर शेक्षणिक योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना अनिवार्य हैं।

उड़ीसा ग्राम रोजगार सेवक पद संख्या की बात करें तो कुल 261 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। अगर आप उड़ीसा राज्य के निवासी हैं तो और आप ग्राम पंचायतों में जॉब करना चाहते हैं तो आप इस पद के लिए ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन जरूर करें, अगर दूसरे राज्य से हैं तो भी आप इस पद के आवेदन कर सकते हैं।

संगठन का नामपंचायती राज & पेय जल विभाग ओड़िशा
आर्टिकल के प्रकारजॉब पोस्ट
जॉब के स्थानसुन्दरगढ़ (ओड़िशा)
कुल पद261
आवेदन की अंतिम तिथि07 नवम्बर 2024
शैक्षणिक योग्यता12वीं
आवेदन मोडऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटsundargarh.orisha.gov.in

Odisha Gram Rojgar Sevak Recquitment 2024: आवेदन शुल्क

ऑनलाइन:- Nil

Odisha Gram Rojgar Sevak Recquitment 2024: उम्र सीमा

  • न्यूनतम उम्र:- 18 साल (01-10-2024 तक)
  • अधिकतम उम्र:- 40 साल
  • ST, SC, SEBC और महिला उम्मीदवार को 5 साल की छूट
  • PWD (दिव्यांग) उम्मीदवार को 10 साल की छूट

Odisha Gram Rojgar Sevak Recquitment 2024: महत्वपूर्ण तारिक

  • आवेदन आरंभ की तिथि:- 09 अक्टूबर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 07 नवम्बर 2024
  1. मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास और कंप्यूटर कोर्स होना अनिवार्य हैं।
  2. अभ्यर्थी को उड़िया भाषा में लिखना, पढ़ना और बोलना आना चाहिए।
  3. अभ्यर्थी को ओड़िआ भाषा में मिडिल स्कूल पास होना अनिवार्य हैं।
  4. कक्षा सातवीं के अंतिम परीक्षा में ओडिशा भाषा में पास होना चाहिए।
  5. स्कूल और मास शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित मिडिल इंग्लिश स्कूल मानक में ओडिशा में एक परीक्षा पास की हो।

कंप्यूटर दक्षता:-

अगर आप ओड़िआ भाषा में O लेवल का कंप्यूटर कोर्स किये हैं तो आप इस आवेदन के लिए अप्लाई कर सकते हैं जैसे : – BCA, PGDCA, MCA, B.Tech और B.E की हैं।

Odisha Gram Rojgar Sevak Recquitment 2024: मासिक सैलरी

ज्वाइन करते टाइम 7000 मासिक वेतन दिया जाएँगा। 1 वर्ष और 6 वर्ष के बीच कार्यकाल होने पर 8500 मासिक वेतन दिया जाएँगा और 6 साल से ज्यादा सफलतापूर्वक कार्य करने पर 8880 रुपया मासिक वेतन दिया जाएँगा।

Odisha Gram Rojgar Sevak Recquitment 2024: Categery Wise Post Details

वर्ग पुरुष महिलापद संख्या
UR9344137
SEBC200828
SC271542
ST332154
कुल 173 88 261

कुल पदों में 4% पद स्पोर्ट मेन, एक्स-सर्विसमैन, विकलांग जनों को आरक्षण दिया गया हैं, लेकिन इससे लिए अभ्यर्थी के पास उनसे जुड़े प्रमाण-पत्र होना आवश्यक हैं।

वर्ग पुरुष महिला कुल
स्पोर्ट पर्सन213
एक्स – सर्विसमैन88
दिवांग-जनHI (3मेल, 2 फीमेल)OI (3मेल, 2 फीमेल)10
कुल 15621
  • अभ्यर्थी का चयन प्रक्रिया 10+2 या उसके बराबर परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएँगा।
  • चौथे वैकल्पिक विषय में प्राप्त अंकों को शामिल नहीं किया जाएँगा।
  • यदि दो अभ्यर्थी के अंक-पत्र में समान अंक पाया जाता हैं तो, अभ्यर्थी का चयन जन्म-तिथि के आधार पर किया जाएँगा और अगर उम्र भी समान होता हैं तो अभ्यर्थी 12वीं पास पहले कौन किया हैं उसके आधार पर चयन किया जाएँगा।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय सभी अभ्यर्थी को ओरिजिनल प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य हैं।

Odisha Gram Rojgar Sevak Recquitment 2024: जरूरी कागजात

  1. अभ्यर्थी द्वारा जॉब नोटिफिकेशन में दिए जाएँ हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन पत्र।
  2. सेल्फ अटेस्टेड मेट्रिक मार्कशीट और मूल प्रमाण-पत्र।
  3. सेल्फ अटेस्टेड 12वीं मार्कशीट और मूल प्रमाण-पत्र।
  4. ओड़िशा बोर्ड के अलावे आप यदि अन्य बोर्ड से 10+2 किया हैं तो उनका सेल्फ अटेस्टेड प्रमाण-पत्र।
  5. सेल्फ अटेस्टेड मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर प्रमाण-पत्र।
  6. सेल्फ अटेस्टेड निवास प्रमाण-पत्र।
  7. सेल्फ अटेस्टेड जाति प्रमाण-पत्र।
  8. यदि विकलांगता हैं तो, उससे जुड़े सेल्फ अटेस्टेड प्रमाण-पत्र।
  9. यदि एक्स-सर्विसमैन और स्पॉट मेन हैं तो उससे जुड़े सेल्फ अटेस्टेड प्रमाण-पत्र।
  10. एक हाल में ही खिचाया रंगीन फोटो जो एप्लीकेशन फॉर्म में चिपकाना हैं।

Odisha Gram Rojgar Sevak Recquitment 2024: आवेदन कैसे करें ?

  1. जो अभ्यर्थी आवेदन करना चहिते हैं, वह पूर्ण एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सारे सेल्फ अटेस्टेड कागजात एक सिल बंद लिफापे में सुंदरगढ़ जिले के ग्राम रोजगार सेवक के पद के लिए आवेदन लिखकर CDO-cum-EO, Zila Parishad, SUNDARGARH के पते पर स्पीड पोस्ट माध्यम से जमा करना हैं।
  2. किसी भी प्रकार से अधूरा आवेदन देने पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएँगा और झूठे और फर्जी आवेदन पर आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएँगी।
  3. विभाग के कार्यकर्ताओं को बिना बताएँ आपका आवेदन रद करने का अधिकार हैं।
  4. परीक्षा की तारीक बाद में बताई जाएँगी और फेरिफिकेशन के समय ओरिजिनल दस्तावेज लाना अनिवार्य हैं।
Official WebsiteClick Here
Download NotificationClick Here

FAQ. उड़ीसा ग्राम रोजगार सेवक भर्ती मनरेगा 2024 से सवाल और जबाब:

Q. उड़ीसा ग्राम रोजगार सेवक भर्ती 2024 की अंतिम तिथि

Ans:- उड़ीसा ग्राम रोजगार सेवक भर्ती 2024 की अंतिम तिथि 07 नवम्बर 2024 हैं।

Q. उड़ीसा सुन्दरगढ़ ग्राम रोजगार सेवक भर्ती की आवेदन कैसे करें?

Ans:- उड़ीसा सुन्दरगढ़ ग्राम रोजगार सेवक भर्ती आप ऑफलाइन के माध्यम से कर सकते हैं।

Q. उड़ीसा सुन्दरगढ़ ग्राम रोजगार सेवक भर्ती में कुल पद कितना हैं?

Ans:- उड़ीसा सुन्दरगढ़ ग्राम रोजगार सेवक भर्ती में कुल पद 261 पद हैं।

लेटेस्ट जॉब:-

बिहार विधान परिषद् सचिवालय में सुरक्षा प्रहरी की बहाली

AIASL Airport New Vacancy 2024

Leave a Comment