Bihar BTSC Insect Collector Vacancy 2025: बिहार स्वास्थ विभाग की और से कीट संग्रहकर्ता के कुल 53 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चालू

Bihar BTSC Insect Collector Vacancy 2025: बिहार स्वास्थ विभाग की और से कीट संग्रहकर्ता के कुल 53 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चालू की गई हैं। विज्ञापन (01/2025) बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा को जारी किया गया है, जिसकी आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 05 मार्च, 2025 तक लिया जायेगा। जो व्यक्ति इसकी पात्रता को पूरा करते हैं, उन्हें इसके सुविधा के लिए आवेदन करने और अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए एक सीधा लिंक भी नीचे दिया गया है।

इस भर्ती के लिए पुरे भारत के किसी भी राज्य के आवेदन कर सकतें हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 12वीं विज्ञान विषय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं, जो व्यक्ति इसकी पात्रता को पूरा करते हैं, उन्हें इसके सुविधा के लिए आवेदन करने और अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए एक सीधा लिंक भी नीचे दिया गया है।

संगठन का नामबिहार तकनिकी सेवा आयोग
आर्टिकल के प्रकारलेटेस्ट जॉब
जॉब के प्रकारसरकारी जॉब
पद नामकीट संग्रहकर्ता
कुल पोस्ट53 पद
शैक्षणिक योग्यता12वीं (साइंस)
मासिक वेतन5200 to 20200 रुपया (लेवल 1)
आवेदन की अंतिम तिथि05 मार्च 2025
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.btsc.bihar.gov.in
CategoryApplication Fee
Gen / BC / EBC / EWSRs. 600
SC / ST ( Permanent Resident of Bihar )Rs.150
Reserved / Un-Reserved Category Female Applicants ( Permanent Resident of Bihar )Rs.150
All Other State Applicants of Any CategoryRs. 600
Mode of PaymentOnline
EventsDates
Recruitment Advertisement Released04 February 2025
Apply Start Date05 February 2025
Apply Last Date05 March 2025
Apply ModeOnline
  1. व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। पुरुष व्यक्तियों और महिला उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा:  37 वर्ष और 40 वर्ष है।
  2. इसके अतिरिक्त, बीसी/ईबीसी के लिए 3 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 5 वर्ष की ऊपरी आयु छूट लागू है। पीएच उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष की अतिरिक्त ऊपरी आयु छूट है।
पद का नामकेटेगरी
कीट संग्रहकर्ताUR- 18
EWS- 05
SC- 10
ST- 01
EBC- 11
BC- 06
BC Female- 02
कुल योग53 पद

कीट संग्रहकर्ता के कुल 53 पदों में बिहार 35% सीटों में महिला आरक्षित के लिए रिजर्व हैं।

  1. स्वास्थ्य विभाग, बिहार के अंतर्गत कीट संग्राहकों की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के लिए  पात्रता मानदंड नीचे दिए गए हैं।
  2. उम्मीदवार को बीएसईबी, पटना या सीबीएसई, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से विज्ञान स्ट्रीम के साथ इंटरमीडिएट (+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
पद का नाममासिक वेतन
कुल योग5200 to 20200 रुपया (लेवल 1)
  • 10वीं और 12वीं का प्रमाण पत्र
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • अभ्यर्थी का चयन प्रक्रिया CBT बेस एग्जाम के परिणाम के आधार पर किया जाएँगा।
  1. परीक्षा एक से अधिक पालियों में CBT बेस एग्जाम होगा। एग्जाम एक से अधिक पालियों में होने के कारण एग्जाम का रिजल्ट Normalization के प्रक्रिया के आधार पर परिणाम निकाला जाएँगा।
  2. CBT बेस एग्जाम में बिहार विद्यालय सिमिति बिहार द्वारा 12वीं विज्ञान विषय के आधार पर प्रश्न पूछें जाएँगें, जिसमें से कुल 50 प्रश्न जीव विज्ञान के ही होंगें। प्रश्न हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में पूछा जाएँगा।
  3. CBT बेस एग्जाम में 100 प्रश्न पूछें जाएँगे जो बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे, जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएँगा।
  4. एग्जाम में एक प्रश्न का 1 नंबर दिया जाएँगा और एग्जाम में 1/4 का नेगेटिव मार्किंग भी हैं।
  5. CBT बेस एग्जाम में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 40% अंक, पिछड़ा वर्ग को 36.5% अंक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 34% और ST/SC उम्मीदवार को 34% अंक लाना अनिवार्य हैं अन्यथा फैल माने जाएँगे।
  • BTSC की कीट संग्रहकर्ता भर्ती 2025 में, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पहले आपको इस डायरेक्ट लिंक टू अप्लाई ऑनलाइन पेज पर आना होगा। 
  • उसके बाद अब यहां आपको Register का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। 
  • क्लिक करने पर आपके सामने इसका नए रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा। 
  • अब आपको इस नए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छे से भरना होगा और अंत में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके लॉगिन जानकारी प्राप्त करनी होगी आदि।
  • पोर्टल पर लॉगिन करके BTSC Insect Collector Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
  • सही से नया रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको पोर्टल में लॉगइन करना होगा,
  • पोर्टल में लॉगइन करने के बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड दिखाई देगा जहां आपको Apply Now का ऑप्शन  मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने पर आपके सामने इसका आवेदन पत्र दिखाई देगा जिसे आपको धयान  से भरना होगा,
  • मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है। 
  • अंत में, आपको सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको आपके आवेदन की रसीद प्राप्त होगी, जिसे आपको प्रिंट कराकर सुरक्षित रखने की आवश्यकता होगी आदि।
Onlline ApplyLogin | Registration
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Supreme Court Junior Assistant Vacancy 2025

Jharkhand Chatra Bhatta Yojana 2025

Doctor Harisingh Gour Vishwavidyalaya, Sagar (MP) Recruitment 2025

Uttarakhand Forest Inspector Vacancy 2025

Leave a Comment