Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025: 4000 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च तक

Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025: 4000 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च तक रखा गया है। इसकी ट्रेनिंग 12 महीने का रहने वाला है, यदि अगर आप सभी लोग इसमें भाग लेना चाहते हैं, तो 19 फरवरी 2025 से लेकर 11 मार्च 2025 तक आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।

साथ ही साथ आप सभी लोगों को जानकारी देना चाहूंगा कि Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण आयु सीमा 20 वर्ष से लेकर 28 वर्ष तय कर दिया गया है और आप सभी लोगों को इसमें सैलरी अच्छी खास मिलने वाला है एवं 4000 अप्रेंटिस पदों पर एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए नोटिफिकेशन को प्रकाशित किया गया है।

Article NameBank of Baroda Apprentice Recruitment 2025
PostApprenticeship
Total Vacancies4,000
Last Date11 मार्च 2025
Apply ModeOnline
Traning Time12 महीना
Official Websitehttps://www.bankofbaroda.in/
  • नोटिफिकेशन जारी तिथि:- 19 फरवरी 2025
  • आवेदन चालू तिथि:- 19 फरवरी 2025
  • आवेदन अंतिम तिथि:- 11 मार्च 2025
  • आवेदन की निम्न आयु सीमा:- 20 वर्ष
  • आवेदन की मैक्सिमम आयु सीमा:- 28 वर्ष

आयु सीमा में छूट:-

  • अनुसूचित जाति/जनजाति:- 5 वर्ष
  • ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर:- 3 वर्ष
  • PwBD (UR/EWS):- 10 साल
  • PwBD (ओबीसी):- 13 साल
  • PwBD (अनुसूचित जाति/जनजाति):- 10 साल

Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025 आवेदन शुल्क

इन अप्रेंटिस पदों पर फॉर्म भरने के लिए आवेदन करने के शुक्ल की जानकारी निम्नलिखित है।

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस :- 800+जीएसटी
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति महिला:- 600+जीएसटी
  • दिव्यांग कैंडिडेट :- 400+जीएसटी
राज्य का नामटोटल वेकेंसी
आंध्र प्रदेश59
असम40
बिहार120
छत्तीसगढ़40
चंडीगढ़76
दादरा एंड नगर हवेली7
दिल्ली127
गोवा10
गुजरात573
हरियाणा71
जम्मू एंड कश्मीर11
झारखंड30
कर्नाटक557
केरल89
मध्य प्रदेश94
महाराष्ट्र338
मणिपुर8
मिजोरम6
ओडीशा50
पुडुचेरी10
पंजाब132
राजस्थान320
तमिलनाडु223
तेलंगाना193
उत्तर प्रदेश558
उत्तराखंड30
वेस्ट बेंगल153
टोटल वेकेंसी अंक में4000
Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025 Post Details

region के हिसाब से प्रति महीने अलाउंस की जानकारी निम्नलिखित है।

  • मेट्रो:- प्रति महीने ₹15000
  • अर्बन ब्रांचेस:- प्रति महीने ₹15000
  • रूरल:- प्रति महीने ₹12000
  • सेमी अर्बन ब्रांचेस:- प्रति महीने ₹12000

इन अप्रेंटिस पदों पर एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है जो कि नीचे कुछ इस प्रकार से है-

  • आधार कार्ड
  • वैलिड पैन कार्ड
  • चालू मोबाइल नंबर
  • हाल ही का पासपोर्ट आकार का एक फोटो
  • 10वीं कक्षा का मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा का मार्कशीट
  • डिग्री का मार्कशीट
  • प्रोविजनल सर्टिफिकेट
  • सेविंग अकाउंट का पासबुक की फोटो कॉपी
  • खुद का सिग्नेचर
  • आदि
  • ऑनलाइन एग्जामिनेशन
  • डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन
  • टेस्ट ऑफ लोकल लैंग्वेज
  • मेडिकल फिटनेस
  • फाइनल सिलेक्शन
  • अंत में वेट लिस्ट

ऑनलाइन परीक्षा 60 मिनट का होगा और ऑनलाइन एग्जामिनेशन हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम में उपलब्ध रहेगा।

टेस्ट का नामप्रश्न की संख्याअंक की संख्या
Computer Knowledge2525
Quantitative & Reasoning Aptitude2525
Computer Knowledge2525
General English2525

Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025 में यदि ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है जो कि नीचे कुछ इस प्रकार से है-

  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा अप्रेंटिस पदों पर एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक के माध्यम से चले जाना है।
  • सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट रजिस्टर विकल्प मिलेगा जहां क्लिक करना है।
  • क्लिक कर देने के बाद रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा रजिस्ट्रेशन पेज में सभी जानकारी को दर्ज करना है ।
  • एवं रजिस्ट्रेशन आप लोगों को पूरा करना है।
  • पुनः ऑफीशियली पोर्टल पर प्रवेश करके स्टूडेंट लॉगिन बटन पर क्लिक करना है एवं लोगों क्रेडेंशियल के जरिए पोर्टल पर लॉगिन करना है।
  • Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025 के आवेदन फार्म में सभी आवश्यक विवरण को ध्यान से भरना है।
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना है।
  • उसके बाद ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने का शुल्क भुगतान कर देना है।
  • अंत में फाइनल सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म करना है।

उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करते हुए बैंक ऑफ़ बड़ोदा अप्रेंटिस पदों पर एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना है।

Online ApplyClick Here
Download NotificatonClick Here
Official WebsiteClick Now

More Latest Update-

Rajasthan Patwari Recruitment 2025

RPF Constable Exam City Intimation Slip Released 2025

Jharkhand Jamtara Chowkidar Bharti 2025

Leave a Comment