Allahabad High Court Research Associates Vacancy 2025 | इलाहाबाद हाई कोर्ट में 36 पदों पर भर्ती आई जो, संविदा के आधार पर भर्ती की जाएँगी, जिसका आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 अप्रैल 2025 से अधिक नहीं होनी चाहिए और अभ्यर्थी का उम्र 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के अनुसंधान सहयोगी पद आवेदन हेतू योग्यता की बात करें तो 3 या 5 वर्ष की लॉव की डिग्री और कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य हैं। सभी इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तारिक से पहलें ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन जरूर करें और पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस लेख जरूर फॉलो करें।
Table of Contents
Allahabad High Court Research Associates Vacancy 2025- Notification Overview
Department Name | इलाहाबाद हाई कोर्ट |
Post Name | इलाहाबाद हाई कोर्ट अनुसंधान सहयोगी |
Article Type | Latest Job |
Type of Jobs | संविदा जॉब्स (अस्थायी) |
Total Post | 36 |
Education Qualification | 3 या 5 वर्ष की लॉव की डिग्री और कंप्यूटर |
Month Pay | 25 हजार प्रतिमाह |
Apply Mode | ऑनलाइन |
Official Website | https://www.allahabadhighcourt.in |
Allahabad High Court Research Associates Vacancy 2025- उम्र सीमा
- न्यूनतम उम्र सीमा:- 21 वर्ष
- अधिकतम उम्र सीमा:- 26 वर्ष
Allahabad High Court Research Associates Vacancy 2025- महत्वपूर्ण तारीक
आवेदन आरम्भ की तिथि | 15 मार्च 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 01 अप्रैल 2025 |
सुधार और फीस जमा करने की अंतिम तिथि | 08 अप्रैल 2025 |
वेटेज अंक की जानकारी विवरण | 28 अप्रैल 2025 |
दी गई वेटेज अंक की जानकारी के प्रति कोई आपत्ति की तिथि | 01 मई 2025 |
स्क्रीनिंग जाँच और इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थी का शॉर्टलिस्ट की तिथि | 27 मई 2025 |
प्रवेश-पत्र जारी की तिथि | मई के अंतिम सप्ताह 2025 में |
स्क्रीनिंग जाँच और इंटरव्यू की तिथि | जुलाई माह के दूसरा शनिवार और रविवार 2025 को |
फाइनल परिणाम की रिजल्ट | जुलाई के अंतिम सप्ताह 2025 में |
जोइनिंग लेटर जारी करने की तिथि | फाइनल रिजल्ट जारी करने की तिथि |
Allahabad High Court Research Associates Vacancy 2025- आवेदन शुल्क
- सभी उम्मीदवार:- 500 रुपया
- पेमेंट मोड:- ऑनलाइन
Allahabad High Court Research Associates Vacancy 2025- शैक्षणिक योग्यता
पद का नाम | योग्यता/पात्रता | मासिक वेतन |
अनुसंधान सहयोगी | 1. वर्तमान में कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय या संस्थान से 3 वर्षीय या 5 वर्षीय का लॉ का डिग्री होना अनिवार्य। 2. ऐसे उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार किए जाएंगें, जिन्होंने न किसी अधिवक्ता से रूप में प्रैक्टिस की हो और न ही अन्य किसी पेशे या व्यवसाय के सेवा में लगें हो। 3. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 2025 LLB का फाइनल परीक्षा दिया हो और परिणाम आने का इंतिजार कर रहा हो ऐसे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकतें हैं। 4. जिन्होंने लॉ स्नातक LLB परीक्षा में 55% या उससे अधिक अंक प्राप्त किया हो, ऐसे अभ्यर्थी ही इस पद के लिए आवेदन कर सकतें हैं। 5. अभ्यर्थी को कंप्यूटर में कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए, जिसमें डेटा एंट्री, वर्ड प्रोसेसिंग और इसी तरह के अन्य कंप्यूटर एप्लीकेशन शामिल हैं। | 25,000/- प्रतिमाह |
Allahabad High Court Research Associates Vacancy 2025- Test Step
Steps | Weightage | Stage |
Language+ Academics+ Co-curricular Activities | 20% or 20 Marks | आवेदन पत्र जमा करने पर। |
Screening Test | 60% or 60 Marks | स्क्रीनिंग टेस्ट के स्टेप में। |
Interview | 20% or 20 Marks | इंटरव्यू टेस्ट के स्टेप में। |
Allahabad High Court Research Associates Vacancy 2025: आवेदन हेतू जरूरी दस्तावेज
- 10वीं मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
- लॉ डिग्री मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
- निवास प्रमाण-पत्र
- कंप्यूटर प्रमाण-पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
- मोबाइल नम्बर और ईमेल ID
- अन्य
Allahabad High Court Research Associates Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया
इलाहाबाद हाई कोर्ट अनुसंधान सहयोगी पद के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो, तिन चरणों में चयन की प्रक्रिया की जाएँगी:-
- योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर
- मूल्यांकन के आधार पर
- मेरिट लिस्ट
Allahabad High Court Research Associates Vacancy 2025: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती अनुसंधान सहयोगी पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से ऑनलाइन के माध्यम से लिया जाएँगा, जिसके कुछ स्टेप इस प्रकार हैं:-
Step 1. स्टेप में इलाहाबाद हाई कोर्ट के ऑफिसियल वेबसाइट में आ जाना हैं, इसके बाद होम पेज के नीचे Recruitment वाले ऑप्शन में क्लिक करना हैं, इसके आपका Allahabad High Court Research Associates Online Form वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
Step 2. सबसे पहले बेसिक जानकारी, मोबाइल नंबर और ईमेल id डालके सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करना हैं।
Step 3. सभी जरूरी कॉलम को ध्यान से भरके ऑनलाइन फॉर्म फिलप प्रक्रिया को पूर्ण करना हैं।
Step 4. जरूरी दस्तावेज और फोटो, हस्ताक्षर को अपलोड करना हैं।
Step 5. अंत में फॉर्म को फाइनल Preview करके अच्छे से मिलान करना हैं और फाइनल फीस को ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से जमा करना हैं।
Step 6. फाइनल प्रिंट आउट को अपने संभाल करके रखना हैं।
Allahabad High Court Research Associates Vacancy 2025: Important Links
Online Apply | Registration | Login |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
More Latest Update-