Allahabad High Court Research Associates Vacancy 2025 | इलाहाबाद हाई कोर्ट में 36 पदों पर भर्ती आई

Allahabad High Court Research Associates Vacancy 2025 | इलाहाबाद हाई कोर्ट में 36 पदों पर भर्ती आई जो, संविदा के आधार पर भर्ती की जाएँगी, जिसका आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 अप्रैल 2025 से अधिक नहीं होनी चाहिए और अभ्यर्थी का उम्र 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इलाहाबाद हाई कोर्ट के अनुसंधान सहयोगी पद आवेदन हेतू योग्यता की बात करें तो 3 या 5 वर्ष की लॉव की डिग्री और कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य हैं। सभी इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तारिक से पहलें ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन जरूर करें और पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस लेख जरूर फॉलो करें।

Department Nameइलाहाबाद हाई कोर्ट
Post Nameइलाहाबाद हाई कोर्ट अनुसंधान सहयोगी
Article TypeLatest Job
Type of Jobsसंविदा जॉब्स (अस्थायी)
Total Post36
Education Qualification3 या 5 वर्ष की लॉव की डिग्री और कंप्यूटर
Month Pay25 हजार प्रतिमाह
Apply Modeऑनलाइन
Official Websitehttps://www.allahabadhighcourt.in
  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 21 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 26 वर्ष
आवेदन आरम्भ की तिथि15 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि01 अप्रैल 2025
सुधार और फीस जमा करने की अंतिम तिथि08 अप्रैल 2025
वेटेज अंक की जानकारी विवरण28 अप्रैल 2025
दी गई वेटेज अंक की जानकारी के प्रति कोई आपत्ति की तिथि01 मई 2025
स्क्रीनिंग जाँच और इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थी का शॉर्टलिस्ट की तिथि27 मई 2025
प्रवेश-पत्र जारी की तिथिमई के अंतिम सप्ताह 2025 में
स्क्रीनिंग जाँच और इंटरव्यू की तिथिजुलाई माह के दूसरा शनिवार और रविवार 2025 को
फाइनल परिणाम की रिजल्टजुलाई के अंतिम सप्ताह 2025 में
जोइनिंग लेटर जारी करने की तिथिफाइनल रिजल्ट जारी करने की तिथि
  • सभी उम्मीदवार:- 500 रुपया
  • पेमेंट मोड:- ऑनलाइन
पद का नामयोग्यता/पात्रतामासिक वेतन
अनुसंधान सहयोगी1. वर्तमान में कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय या संस्थान से 3 वर्षीय या 5 वर्षीय का लॉ का डिग्री होना अनिवार्य।

2. ऐसे उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार किए जाएंगें, जिन्होंने न किसी अधिवक्ता से रूप में प्रैक्टिस की हो और न ही अन्य किसी पेशे या व्यवसाय के सेवा में लगें हो।

3. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 2025 LLB का फाइनल परीक्षा दिया हो और परिणाम आने का इंतिजार कर रहा हो ऐसे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकतें हैं।

4. जिन्होंने लॉ स्नातक LLB परीक्षा में 55% या उससे अधिक अंक प्राप्त किया हो, ऐसे अभ्यर्थी ही इस पद के लिए आवेदन कर सकतें हैं।

5. अभ्यर्थी को कंप्यूटर में कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए, जिसमें डेटा एंट्री, वर्ड प्रोसेसिंग और इसी तरह के अन्य कंप्यूटर एप्लीकेशन शामिल हैं।
25,000/- प्रतिमाह
Allahabad High Court Research Associates Vacancy 2025- Test Step
StepsWeightageStage
Language+
Academics+
Co-curricular Activities
20% or 20 Marksआवेदन पत्र जमा करने पर।
Screening Test60% or 60 Marksस्क्रीनिंग टेस्ट के स्टेप में।
Interview20% or 20 Marksइंटरव्यू टेस्ट के स्टेप में।

Allahabad High Court Research Associates Vacancy 2025: आवेदन हेतू जरूरी दस्तावेज

  • 10वीं मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
  • लॉ डिग्री मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • कंप्यूटर प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
  • मोबाइल नम्बर और ईमेल ID
  • अन्य

Allahabad High Court Research Associates Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया

इलाहाबाद हाई कोर्ट अनुसंधान सहयोगी पद के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो, तिन चरणों में चयन की प्रक्रिया की जाएँगी:-

  • योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर
  • मूल्यांकन के आधार पर
  • मेरिट लिस्ट

इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती अनुसंधान सहयोगी पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से ऑनलाइन के माध्यम से लिया जाएँगा, जिसके कुछ स्टेप इस प्रकार हैं:-

Step 1. स्टेप में इलाहाबाद हाई कोर्ट के ऑफिसियल वेबसाइट में आ जाना हैं, इसके बाद होम पेज के नीचे Recruitment वाले ऑप्शन में क्लिक करना हैं, इसके आपका Allahabad High Court Research Associates Online Form वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

Step 2. सबसे पहले बेसिक जानकारी, मोबाइल नंबर और ईमेल id डालके सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करना हैं।

Step 3. सभी जरूरी कॉलम को ध्यान से भरके ऑनलाइन फॉर्म फिलप प्रक्रिया को पूर्ण करना हैं।

Step 4. जरूरी दस्तावेज और फोटो, हस्ताक्षर को अपलोड करना हैं।

Step 5. अंत में फॉर्म को फाइनल Preview करके अच्छे से मिलान करना हैं और फाइनल फीस को ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से जमा करना हैं।

Step 6. फाइनल प्रिंट आउट को अपने संभाल करके रखना हैं।

Online ApplyRegistration | Login
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

More Latest Update-

Up Free Scooty Yojana 2025

IPPB Executive Recruitment 2025

Secr Railway Bilaspur Apprentice 2025

Leave a Comment