Airforce Agniveer Intake 02/2025 Phase I Exam Result 2024: भारतीय वायुसेना अग्निवीर आयु प्रवेश हेतू चरण I का एग्जाम रिजल्ट जारी कर दिया गया

Airforce Agniveer Intake 02/2025 Phase I Exam Result 2024: भारतीय वायुसेना अग्निवीर आयु प्रवेश हेतू चरण I का एग्जाम रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं, जिसमें कोई निश्चित सीट नहीं बताया गया था और आवेदन ऑनलाइन की अंतिम तिथि 04 अगस्त 2024 था और परीक्षा 16 और 17 नवम्बर 2024 को लिया गया था, जिनका ऑनलाइन रिजल्ट 19 दिसम्बर 2024 को जारी कर दिया गया हैं।

सभी अभ्यर्थी जिन्होंने वायुसेना अग्निवीर प्रवेश फेज 1 के लिए परीक्षा में शामिल हुए थे, वैसे अभ्यर्थी अपना रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक या फिर वायुसेना अग्निवीर के ऑफिसियल वेबसाइट से लॉगिन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकतें हैं।

विभाग का नामभारतीय वायु सेना
आर्टिकल के प्रकाररिजल्ट घोषित
कुल पदNA
पद का नामभारतीय वायुसेना अग्निवीर वायु इन्टेक
शैक्षणिक योग्यता12वीं, डिप्लोमा एवं वोकेशनल कोर्स
नौकरी की अवधि4 साल
आवेदन की अंतिम तिथि04 अगस्त 2024
एडमिड कार्ड जारी की तिथिएग्जाम से 2 दिन पहले
एग्जाम की तिथि16 और 17 नवम्बर 2024
चेक का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटagnipathvayu.cdac.in

Airforce Agniveer Intake 02/2025 Phase I Notificatioin 2024: आवेदन शुल्क

  • सभी उम्मीदवार:- 550 रुपया
  • पेमेंट का तरीका:- ऑनलाइन (Debit Card, Credit Card, Internet Banking, IMPS and UPI Mode)
  • आवेदन आरंभ की तिथि:- 08 जुलाई 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 04 अगस्त 2024
  • परीक्षा की तारीक:- 16 और 17 नवम्बर 2024
  • एग्जाम शहर की जानकारी:- 06 नवम्बर 2024
  • प्रवेश-पत्र जारी की तिथि:- एग्जाम से 2 दिन पहले
  • रिजल्ट जारी की तिथि (Phase I):- 19 दिसम्बर 2024
Airforce Agniveer Intake 02/2025 Phase I Notification 2024: उम्र सीमा
  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 17.5 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 21 वर्ष
पद का नामशैक्षणिक योग्यता
भारतीय वायुसेना अग्निवीर वायु इन्टेक 01/20251. 12वीं पास होना अनिवार्य हैं, जिसमें विषय गणित, भौतिक ओर अंग्रेजी में कम-से-कम 50% अंक होना अनिवार्य हैं।
2. 3 वर्षों का डिप्लोमा या इंजीनियरिंग कोर्स होना अनिवार्य हैं, जिसमें विषय मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंशन टेक्नोलॉजी और IT में कम-से-कम 50% से पास करना अनिवार्य और इसके अलावे इंग्लिश डिप्लोमा कोर्स में भी 50% से उत्तीर्ण होना अनिवार्य।
3. 2 वर्षों का वोकेशनल कोर्स के साथ नॉन वोकेशनल विषय भौतिक और गणित में 50% अंक से पास होना अनिवार्य और इंग्लिश विषय में भी 50% मार्क्स होना अनिवार्य।
  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्युमनेट सत्यापन
  • शारीरिक जाँच
  • मेडिकल जाँच
  • अनुकूलनशीलता जाँच I और II
CategoryBoysGirls
Science (X)3740
Other Than Science (Y)3433

कुछ निम्नलिखित स्टेपों को फॉलो करके भारतीय वायुसेना अग्निवीर रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट से चेक कर सकतें हैं।

Step 1. किसी मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र के माध्यम से agnipathvayu.cdac.in के ऑफिसियल वेबसाइट में आ जाना हैं।

Step 2. ऑफिसियल वेबसाइट में आने के बाद होम पेज में ही आपको Candidate Login का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं, क्लिक करने के बाद आपको लॉगिन पेज ओपन होगा आप अपना पंजीकृत मेल ID और पासपोर्ट डालकर लॉगिन करना हैं।

Step 3. सफलतापूर्वक लॉगिन होने के बाद Agniveer Intake 02/2025 रिजल्ट 2024 का लिंक खोजें।

Step 4. अपना स्कोर कार्ड और चयन राज्य देखने के लिए रिजल्ट वाले लिंग पर क्लिक करें।

Step 5. रिजल्ट वाले pdf को डाउनलोड करके रख लें और उसे प्रिंट करके भी रखें जो आगे के चयन प्रक्रिया में जरूरत पढेंगी।

Download ResultClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

More Latest Update-

Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2024-25

Navodaya Vidyalaya Class VI Exam Admit Card Download 2024

LIC Golden Jubilee Scholarship 2024

Leave a Comment