Abua Swasthya Suraksha Yojana 2024: झारखंड अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की और मिलेगी 15 लाख मुक्त इलाज का लाभ

Abua Swasthya Suraksha Yojana 2024: झारखंड अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की और मिलेगी 15 लाख मुक्त इलाज का लाभ। झारखंड सरकार की और मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना चलाया गया, जिसमें सभी रासन कार्ड धारक को अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की और से 15 लाख तक प्रति वर्ष मुक्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

अगर आप झारखंड राज्य के और आप केंद्र सरकार आयुष्मान भारत की और मुक्त 5 लाख इलाज का लाभ नहीं लें रहें हैं तो आप झारखंड राज्य सरकार द्वारा अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की और से 15 लाख का कई बड़ी बिमारियों में मुक्त इलाज का लाभ लें सकतें हैं। आप आर्थिक रूप से कमजोर और कार्ड धारक में आपके आप किसी भी रंग का कार्ड हैं तो आप मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लाभ लें सकतें हैं।

संगठन का नामझारखंड सरकार
आर्टिकल के प्रकारसरकारी योजना
योजना का नाममुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
इलाज की राशि15 लाख की मुक्त इलाज
लाभार्थी की संख्या33 लाख से अधिक
आवेदन की आरंभ तिथिअगस्त माह 2024
आवेदन का तरीकाऑफलाइन और ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटbis.jharkhand.gov.in

Mukhyamantri Abua Swasthya Suraksha Yojana 2024: लाभ की उम्र सीमा

झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ आप किसी भी उम्र लोग लें सकतें हैं। अगर आप गरीबी रेखा के अंतर्गत आते हैं और आपके पास रासन कार्ड हैं तो आप इस योजना का लाभ सकतें हैं।

Abua Swasthya Suraksha Yojana 2024: महत्वपूर्ण तारीक

मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ अगस्त 2024 से झारखंड सरकार द्वारा की गई। लेकिन अभी तक सभी को इस योजना के बारे में नहीं पता हैं। इस योजना के तहत आप 15 लाख तक मुक्त इलाज की सुविधा लें सकतें हैं।

Abua Swasthya Suraksha Yojana 2024: जरूरी दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • रासन कार्ड
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र
  • अगर आप झारखंड राज्य के स्थायी निवासी हैं तभी इस योजना का पात्र हैं।
  • लाभार्थी के पास लाल, हरा या गुलाबी किसी भी प्रकार का रासन कार्ड होना अनिवार्य हैं।
  • केवल वैसे परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहें हैं, सिर्फ वैसे परिवार इस योजना का लाभ लें सकेंगें।
  • अगर आप केंद्र सरकार द्वारा चलाया गया आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं लिए है तो, वैसे परिवार इस योजना का लाभ लें सकेंगें।
  1. अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 15 लाख प्रति वर्ष का मुक्त इलाज की सुविधा दी जाएँगी।
  2. अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 21 बड़े रोग का इलाज मुक्त में किया जाएँगा, जिसमें कैंसर और दिल की बीमारी भी शामिल हैं।
  3. झारखंड राज्य के 33 लाख से भी अधिक गरीब परिवार को मुक्त इलाज की लाभ मिलेगीं।
  4. मरीजों को कई बड़ी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलेगीं।

Abua Swasthya Suraksha Yojana 2024: कार्ड बनाने का तरीका

अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना कार्ड शुरूआती दिनों में ऑफलाइन आंगनवाड़ी सेविका द्वारा बनाया जाता था और अब यह कार्ड बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दिया हैं जो, इसके वेबसाइट से आप खुद आधार OTP और आधार बायोमैटिक द्वारा बना सकतें हैं।

Abua Swasthya Suraksha Yojana 2024: नियम और शर्त

अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाला 15 लाख मुक्त इलाज की सुविधा एक रासन में 15 लाख की इलाज की सुविधा मिलेगीं। ऐसा नहीं कि आपके रासन कार्ड में 5 लोगों का नाम हैं तो सबकों 15-15 लाख इलाज की सुविधा मिलेगीं।

Abua Swasthya Suraksha Yojana कार्ड ऑनलाइन कैसें बनाएँ

Abua Swasthya Suraksha Yojana कार्ड ऑनलाइन कैसें बनाएँ?

Step 1 सबसे पहलें आपको नीचे ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके आ जाना हैं।

Step 2 ऑफिसियल वेबसाइट के डेशबोड आने पर लॉगिन अस के बगल में Beneficiary और Operator दो ऑप्शन मिलेगा आपको Beneficiary वाला ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

Step 3 Beneficiary ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना हैं, उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना हैं, उसके बाद नीचे मोबाइल नंबर पर जो OTP गया है वह OTP को डालना हैं और उसके नीचे कैप्चा को डालके Login बटन पर क्लिक करना हैं।

Step 4 Login बटन क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा, जहाँ आपको अपना रासन कार्ड नंबर और कैप्चा डालके Search बटन पर क्लिक करना हैं।

Step 5 Search बटन में क्लिक करने के बाद आपको आपके रासन कार्ड में जितने सदस्यों के नाम हैं वह देखने को मिलेगा और आपके परिवार में किन-किन लोगों का कार्ड Verified हुआ और किनका बना हैं, जिनके नाम के सामने eKYC के ऑप्शन पर ग्रीन टिक लगा हैं उनका बन गया हैं और जिनके नाम के सामने ग्रीन टिक नहीं लगा हैं उनका नहीं बना हैं।

Step 6 आपको जिसका भी अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड बनाना हैं, उनके नाम के eKYC सिंबल पर क्लिक करना हैं।

Step 7 eKYC सिंबल पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे दो ऑप्शन मिलेगा एक आधार OTP और दूसरा Finger Print, अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक हैं तो आधार OTP पर टिक करना, नहीं तो Finger Print वाले ऑप्शन पर टिक करके अपना eKYC करना हैं।

Step 8 अगर आप आधार OTP पर टिक करते हैं तो, उसके बाद I agree पर टिक करके नीचे अपना आधार नंबर डालना हैं, उसके बाद बगल में Send OTP पर क्लिक करना हैं, अब आपके नंबर पर OTP आएँगा उस OTP को नीचे बॉक्स में डालना हैं उसके बाद Verify पर क्लिक करना

Step 9 Verify पर क्लिक आपका राइट साइट अबुआ स्वास्थ्य कार्ड बनके आ जाएँगा आपको Download Card पर क्लिक करके कार्ड को डाउनलोड कर लेना और फिर प्रिंट।

Online ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से सवाल और जबाब:-

Q. अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना क्या हैं?

Ans:- अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना झारखंड सरकार द्वारा एक योजना हैं, जिसमें राज्य के गरीबी रेखा से जीवन-यापन करने वाले परिवार प्रति वर्ष 15 लाख तक मुक्त इलाज की सुविधा दी जाएँगी।

Q. मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत कुल कितने परिवार को मुक्त इलाज की सुविधा मिलेगीं?

Ans:- मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना कुल 33 लाख से परिवार को मुक्त इलाज की सुविधा मिलेगीं?

Q. मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ किसें मिलेगा?

Ans:- अगर आप गरीबी रेखा के नीचे आते हैं और आपके पास रासन कार्ड में किसी-भी प्रकार रासन कार्ड हैं तो आप इसके लिए योग्य पात्र हैं।

Q. मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का शुभांरभ कब हुआ?

Ans:- मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का शुभांरभ अगस्त 2024 में हुआ।

More Latest Update

PM Intership Scheme 2024 क्या हैं?

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024

Leave a Comment