Bihar CHO Vacancy 2024: बिहार स्वास्थ्य विभाग में आई कुल 4500 पदों पर भर्ती

Bihar CHO Vacancy 2024: बिहार स्वास्थ्य विभाग में आई कुल 4500 पदों पर भर्ती, जिसका ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवम्बर 2024 हैं। यह वेकन्सी State Health Society, Bihar की और निकाली गई हैं, जिनका विज्ञापन संख्या 07/2024 हैं।

अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, अगर आप किसी भी मान्यता संस्थान से B.Sc (नर्सिंग), Post Basic B.Sc (नर्सिंग) और GNM (2020 से पहलें होना चाहिए) के साथ 6 महीने का CCH का कोर्स होना अनिवार्य हैं। यह जॉब संविदा बेस आधार जॉब हैं।

संगठन का नामबिहार राज्य हेल्थ सोसाइटी
आर्टिकल के प्रकारजॉब आर्टिकल
पद का नामसामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO)
कुल पद4500
जॉब के प्रकारसंविदा बेस जॉब
जॉब के स्थानबिहार
शैक्षणिक योग्यताB.Sc (नर्सिंग), Post Basic B.Sc और GNM (CCH)
मासिक वेतन40,000 रुपया
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि21 नवम्बर 2024
ऑफिसियल वेबसाइटshs.bihar.gov.in

Bihar CHO Vacancy 2024: उम्र सीमा

  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 21 वर्ष (01 अक्टूबर2024)
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 47 वर्ष
वर्गमहिला पुरुष
UR/EWS45 वर्ष42 वर्ष
BC/EBC45 वर्ष45 वर्ष
ST/SC (बिहार निवासी)47 वर्ष47 वर्ष
  • दिव्यांग उम्मीदवार को उम्र में 10 साल की छूट दी जाएँगी।
  • आवेदन आरंभ की तिथि:- 01 नवम्बर 2024
  • आवदेन की अंतिम तिथि:- 21 नवम्बर 2024
Bihar CHO Vacancy 2024: आवेदन शुल्क
  • UR/EWS/BC/EBC:- 500 रुपया
  • ST/ST/PWD/Female:- 250 रुपया
  • पेमेंट का तरीका:- ऑनलाइन
CategoryOpenFemaleTotal
UR736243979
EWS15986245
ST47855
SC11061371243
EBC10161541170
BC537103640
WBC168
कुल 4500

Bihar CHO Vacancy 2024: शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO)B.Sc (नर्सिंग) (2020 से पहले) और इसके साथ 6 महीने का CCH का कोर्स अनिवार्य
या
Post Basic B.Sc और इसके साथ 6 महीने का CCH का कोर्स अनिवार्य
या
GNM और इसके साथ 6 महीने का CCH का कोर्स अनिवार्य
Bihar CHO Vacancy 2024: मासिक सैलरी

बिहार CHO पद की मासिक सैलरी 32,000 हैं और 8,000 मासिक प्रदर्शन के आधार पर बोनस दिया जाएँगा।

Bihar CHO Vacancy 2024: जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल ID
  • हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मेट्रिक मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • B.Sc (नर्सिंग) सर्टिफिकेट या अन्य
  • CCH का सर्टिफिकेट

Bihar CHO Vacancy 2024: चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेरिट लिस्ट

Bihar CHO Vacancy 2024: नियम और शर्त

  1. जो लोग पहले से इस विभाग में काम कर रहें, वह लोग दुबारा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकतें हैं।
  2. यह जॉब आपका परमानेंट नहीं रहने वाला हैं, यह संविदा बेस जॉब हैं।

Step 1 पहले अपने मोबाइल ईमेल id के माध्यम से रजिस्ट्रशन करें, प्राप्त मेल और मोबाइल नम्बर पर रेजिस्टशन नंबर और पासपोर्ट प्राप्त होगा।

Step 2 रजिस्ट्रेशन नंबर और पासपोर्ट से लॉगिन कर पर्सनल डिटेल और एजुकेशन डिटेल्स फील करें।

Step 3 फिर फोटो हस्ताक्षर जरूरत साइज अनुसार अपलोड करें।

Step 4 फिर ऑनलाइन फीस पेमेंट करें।

Step 5 अंत में अपना एप्लीकेशन प्रिंट करके रखें।

Online ApplyLogin l Registration
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. (बिहार CHO जॉब से जुड़े सवाल और जबाब)

Q. बिहार CHO वेकन्सी 2024 आवेदन की लास्ट डेट क्या हैं?

Ans:- बिहार CHO वेकन्सी 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवम्बर 2024 हैं।

Q. क्या बिहार CHO वेकन्सी सरकारी जॉब हैं?

Ans:- नहीं बिहार CHO वेकन्सी सरकारी जॉब नहीं हैं, यह संविदा बेस जॉब हैं।

Q. Bihar CHO Vacancy 2024 Online Apply Date कब हैं?

Ans:- बिहार CHO वेकन्सी ऑनलाइन 1 नवम्बर 2024 से होने वाला था, लेकिन किसी कारण इसका ऑनलाइन 4 नवम्बर से चालू हुआ हैं?

More Latest Jobs

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024

UP Jaunpur Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024

Leave a Comment