Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार होम गार्ड की 15 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चालू

Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार होम गार्ड की 15 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चालू कर दी गए हैं, जिनका ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च से चालू हो रहीं हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025 तह चलेगीं, इसके लिए उम्मीदवार का अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

Bihar Home Gourd भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं और यदि शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आपका न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होना अनिवार्य हैं। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तारिक से पहलें अपना ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन जरूर करें। अन्य सभी जानकारी और अप्लाई लिंक्स के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़ें।

संगठन का नामगृह विभाग, बिहार राज्य
भर्ती का नामबिहार होम गॉर्ड
लेख के प्रकारसरकारी जॉब पोस्ट
पदों की संख्या15 हजार
पद का नामहोम गॉर्ड
शैक्षणिक योग्यतान्यूनतम 12वीं पास
जॉब स्थानबिहार
आवेदन की अंतिम तिथि16 अप्रैल 2025
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://onlinebhg.bihar.gov.in/
  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 19 वर्ष (01 जनवरी 2025)
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 40 वर्ष
  • आवेदन आरंभ की तिथि:- 27 मार्च 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 16 अप्रैल 2025
Bihar Home Guard Vacancy 2025: आवेदन शुल्क
  • UR/OBC/EWS ट्रांसजेंडर:- 200 रुपया
  • ST/SC और महिला उम्मीदवार:- 100 रुपया
जिला का नामसीटों की संख्या
पटना1470
नालन्दा512
रोहतास559
भोजपुर511
बक्सर312
कैमूर / भभुआ241
गया909
जहानाबाद317
औरंगाबाद217
नवादा361
छपरा690
सिवान231
गोपालगंज395
मुजफ्फरपुर296
वैशाली476
सीतामढ़ी439
शिवहर78
छपरा690
सिवान231
गोपालगंज395
मोतिहारी474
बेतिया311
बगहा0
दरभंगा741
समस्तीपुर731
मधुबनी607
पूर्णिया280
कटिहार484
अररिया122
किशनगंज280
सहरसा74
मधेपुरा193
भागलपुर666
बांका294
नवगछिया0
अरवर0
मुंगेर171
जमुई257
लखीसराय123
शेखपुरा192
खगड़िया111
बेगूसराय422
कुल पद15,000 पद
पद का नामशेक्षिणक योग्यतामासिक वेतन
बिहार होम गॉर्डकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 01 जनवरी 2025 तक 12वीं पास होना अनिवार्य और आप बिहार के निवासी हो।15 हजार

ऊँचाई (पुरुष उम्मीदवार):- सभी वर्ग के पुरुष उम्मीदवार के लिए हाइट होनी चाहिए 05 फीट 04 इंच (162.56cm) होनी चाहिए।

पूर्णिया एवं कोसी कोसी क्षेत्र जिला (पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपोल एवं मधेपुरा जिला) के पुरुष उम्मीदवार के लिए न्यूनतम हाइट 05 फीट 02 इंच (157.5cm) होनी चाहिए।

ऊँचाई (महिला उम्मीदवार):- सभी वर्ग के महिला उम्मीदवार के लिए न्यूनतम ऊँचाई 153cm होनी चाहिए।

सीना:- सभी वर्ग के पुरुष उम्मीदवार के लिए सीना होनी चाहिए 31 इंच (79cm) होनी चाहिए।

पूर्णिया एवं कोसी कोसी क्षेत्र जिला (पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपोल एवं मधेपुरा जिला) के पुरुष उम्मीदवार के लिए न्यूनतम सीना 30 इंच (76cm) होनी चाहिए।

ऊँचाई (महिला उम्मीदवार):- सभी वर्ग के महिला उम्मीदवारों को सीना की माप नहीं की जाएंगी।

ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी:- ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी का शारीरिक मापदंड महिला उम्मीदवार के समान ही होगा।

  • आप बिहार राज्य के स्थायी निवासी होना अनिवार्य।
  • उम्मीदवार जिस जिलें का स्थायी निवासी हैं, आप सिर्फ उसी जिलें से ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं अन्यथा आप आवेदन रद कर दिया जाएँगा।
  • उम्मीदवार का चरित्र उत्तम होना अनिवार्य हैं।
  • किसी भी उम्मीदवार का चयन होता हैं तो, चयन होने के बाद आपको कम-से-कम 3 वर्ष सेवा देना अनिवार्य होगा।
Bihar Home Guard Vacancy 2025: आवेदन हेतू जरूरी दस्तावेज
  • 10वीं मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
  • 12वीं मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • चरित्र प्रमाण-पत्र
  • NCL प्रमाण-पत्र (लागू हो तो)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल ID
  • पासपोर्ट फोटो
  • अन्य
  • शारीरिक दक्षता मापदंड
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • बॉन्ड प्रक्रिया
  • मेरिट लिस्ट

Bihar Home Guard Vacancy 2025: आवेदन कैसे करें?

स्टेप 1- सभी जानकारी भरके फॉर्म फिलअप करना हैं।

स्टेप 2- सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना हैं।

स्टेप 3- फॉर्म को फाइनल प्रीव्यू करके सेव करना हैं और अंत में फीस पेमेंट करके प्रिंट आउट सुरक्षित रखना हैं।

Online ApplyClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. (बिहार होम से जुड़ी सवाल और जबाब)

Q. बिहार होम गॉर्ड फॉर्म भरने की अंतिम तिथि

Ans- बिहार होम गॉर्ड भरने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025 रखीं गई हैं।

Q. बिहार होम गॉर्ड की मासिक सैलरी क्या हैं?

Ans- बिहार होम गॉर्ड की मासिक सैलरी 15 हजार रुपया दिया जाएँगा।

More Latest Update-

Purnea University UG 4th Semester Admission 2023-27

CSIR CRRI Recruitment 2025

Rajasthan RSSB Group D Vacancy 2025

Leave a Comment