Pandit Khushilal Ayurved University Bhopal Recruitment 2025: भोपाल यूनिवर्सिटी में दिव्यांग उम्मीदवार के लिए बम्फर भर्ती

Pandit Khushilal Ayurved University Bhopal Recruitment 2025: भोपाल यूनिवर्सिटी में दिव्यांग उम्मीदवार के लिए बम्फर भर्ती2025 के नोटिफिकेशन को जारी किया गया है, जिसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन नहीं करना है, केवल इस वैकेंसी में इंटरव्यू में भाग लेना है, आप लोगों को सैलरी मैक्सिमम 91 हजार रुपए तक लगभग मिलने वाला है।

नोटिफिकेशन के अनुसार स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट आयुर्वेद, म्यूजियम कीपर, कंप्यूटर ऑपरेटर सह असिस्टेंट, पंचकर्म सहायक, लैब असिस्टेंट, अटेंडेंट, लैबोरेट्री अटेंडेंट, ओपीडी अटेंडेंट मिडवाइफ / वार्डवाय / आया, स्वच्छक पोस्ट को शामिल किया गया है, विभिन्न पत्र विभिन्न क्वालिफिकेशन रखे गए हैं एवं आवेदन करने के लिए आयु सीमा आप लोगों को 18 से 45 साल के बीच में होना चाहिए तो फॉर्म भर सकते हैं।

Organization
Name
म0प्र0 शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय भोपाल
Post NameVarious Post
CategoryLatest Recruitment
Total Post13
Apply Last Date15 अप्रैल 2025
InterviewVarious Post For Various Interview Date
Official Websitehttps://www.klsgaci.edu.in/
  • न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा- 45 वर्ष
Pandit Khushilal Ayurved University Bhopal Recruitment 2025 – महत्वपूर्ण तारीक
  • आवेदन आरम्भ की तिथि- 19 मार्च 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 15 अप्रैल 2025
पद का नामरिक्त पदों की संख्यान्यूनतम शैक्षणिक अर्हता एवं अनुभव
स्टाफ नर्स01-EH
01-LD
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग / जीएनएम परीक्षा पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

संबंधित बोर्ड में पंजीयन
फार्मासिस्ट आयुर्वेद01-LDकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन तथा जीव विज्ञान विषय के साथ 12वीं अथवा समकक्ष पास होना चाहिए।

आयुर्वेद फार्मेसी में डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए।

म0प्र0 पैरामेडिकल परिषद में जीवित पंजीयन।
म्यूजियम कीपर01-EHकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं अथवा समकक्ष पास होना चाहिए।

म्यूजियम कीपिंग पाठ्यक्रम का पासिंग सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
कंप्यूटर ऑपरेटर सह असिस्टेंट01-EHकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं अथवा समकक्ष पास होना चाहिए।

सीपीसीटी परीक्षा का पास सर्टिफिकेट होना चाहिए।

कंप्यूटर एप्लीकेशन में 1 साल का अनुभव होना चाहिए।
पंचकर्म सहायक01-EHकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन तथा जीव विज्ञान विषय के साथ 12वीं अथवा समकक्ष पास होना चाहिए।

पंचकर्म पाठ्यक्रम का पासिंग सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

म0प्र0 पैरामेडिकल परिषद में जीवित पंजीयन।
लैब असिस्टेंट01-LDकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन तथा जीव विज्ञान विषय के साथ 12वीं अथवा समकक्ष पास होना चाहिए।

लैब टेक्नीशियन प्रमाण पत्र का पासिंग सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

म0प्र0 पैरामेडिकल परिषद में जीवित पंजीयन।
अटेंडेंट01-LDकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं अथवा समकक्ष पास होना चाहिए।
लैबोरेट्री अटेंडेंट01-LDकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं अथवा समकक्ष पास होना चाहिए।
ओ0पी0डी0 अटेंडेंट01-LDकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं अथवा समकक्ष पास होना चाहिए।
मिडवाइफ / वार्डवाय / आया01-VHकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं अथवा समकक्ष पास होना चाहिए।

महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण कोर्स का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

म0प्र0 पैरामेडिकल परिषद में जीवित पंजीयन।
स्वच्छक01-VH
01-EH
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं अथवा समकक्ष पास होना चाहिए।
पद का नामसैलरीइंटरव्यू की तिथि
स्टाफ नर्स₹28,700 – ₹91,30006 May 2025
फार्मासिस्ट आयुर्वेद₹28,700 – ₹91,30006 May 2025
म्यूजियम कीपर₹19,500 – ₹62,00006 May 2025
कंप्यूटर ऑपरेटर सह असिस्टेंट₹19,500 – ₹62,00007 May 2025
पंचकर्म सहायक₹19,500 – ₹62,00007 May 2025
लैब असिस्टेंट₹19,500 – ₹62,00007 May 2025
अटेंडेंट₹15,500 – ₹49,00007 May 2025
लैबोरेट्री अटेंडेंट₹15,500 – ₹49,00007 May 2025
ओ0पी0डी0 अटेंडेंट₹15,500 – ₹49,00007 May 2025
मिडवाइफ / वार्डवाय / आया₹15,500 – ₹49,00007 May 2025
स्वच्छक₹15,500 – ₹49,00007 May 2025
Pandit Khushilal Ayurved University Bhopal Recruitment 2025 – जरूरी दस्तावेज
  • 10वीं मार्कशीट
  • 12वीं और स्नातक के मार्कशीट
  • पद के अनुसार प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • निवास-पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट फोटो
  • अन्य

How To Apply Pandit Khushilal Ayurved University Bhopal Recruitment 2025

  • Pandit Khushilal Ayurved University Bhopal Recruitment 2025 के लिए ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन नहीं करना है।
  • सभी इच्छुक उम्मीदवार वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आवेदन फॉर्म को अंतिम तारिक से पहलें सभी जरूरी दस्तावेज के साथ जमा करना अनिवार्य हैं।
  • महत्वपूर्ण दस्तावेज को फॉर्म के साथ सेल्फ अटेस्टेड करके अटैच करना है।
  • तथा पोस्ट के हिसाब से इंटरव्यू में भाग आवेदन फार्म एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ लेना है।
  • निर्धारित तिथि के अनुसार इंटरव्यू में भाग लेना है।
  • अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.klsgaci.edu.in पर विजिट करें।
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

More Latest Update-

Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2025

Bihar BTSC Dresser Recruitment 2025

Delhi NHM Bharti 2025

Leave a Comment