Delhi NHM Bharti 2025: दिल्ली स्वास्थ विभाग में 192 पदों पर निकली बंपर भर्ती

Delhi NHM Bharti 2025: दिल्ली स्वास्थ विभाग में 192 पदों पर निकली बंपर भर्ती निकाली गई। इस आर्टिकल के माध्यम से बताना चाहेंगे कि The Delhi State Health Mission (DSHM) के तरफ से सफलतापूर्वक Delhi NHM Bharti 2025 के नोटिफिकेशन को जारी किया गया है, जिसके अनुसार विभिन्न पद पर एप्लीकेशन फॉर्म आमंत्रित किए गए हैं, इस वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को शुरू भी कर दिया गया है।

Delhi Swasthya vibhag में आप लोग भी यह जॉब प्राप्त करना चाहते हैं और इसके लिए अगर जानना चाहते हैं कि Delhi NHM Bharti 2025 के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कैसे करें/ तो केवल और केवल यह पोस्ट आपको ध्यान से अंत तक पढ़ना होगा, इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा, महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट, चयन प्रक्रिया एवं आवेदन की पूरी प्रक्रिया विस्तार से प्राप्त करना होगा।

Organization NameThe Delhi State Health Mission (DSHM)
Post NameVarious Post
CategoryLatest Jobs
Total Post192
Application Last Date03 April 2025
Application ModeOnline
Job LocationDelhi
Official Websitehttps://dshm.delhi.gov.in/
  • आवेदन आरम्भ की तिथि:- ऑलरेडी शुरू
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 03 अप्रैल 2025
  • लिखित परीक्षा की तारीक- Update Soon
Post Name UROBCSCSTEWSTotal Post
Medical Officer022228
Lab Technician01110111042
Senior Treatment Supervisor116513742
Microbiologist200002
Accounts Assistant7636325
TB Health Visitor0666523
Senior TB Lab Supervisor022228
Senior DRTB/TB-HIV Supervisor001214
State Public Private Mix Coordinator100001
District Public Private Mix Coordinator7210111
State Drug Store StoreKeeper / Pharmacist200002
Store Assistant200002
Counsellor7210111
District Program Coordinator7210111
Total Post 4639324233192
Post NameQualificationअधिकतम उम्र
Medical Officerदिल्ली मेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकृत एमबीबीएस की डिग्री होना चाहिए.45 वर्ष
Lab Technicianमेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी में बीएससी या MLT में डिप्लोमा होना चाहिए.25 वर्ष
Senior Treatment Supervisorग्रेजुएशन की डिग्री, कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट, दोपहिया वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.35 वर्ष
Microbiologistमाइक्रोबायोलॉजी में पीएचडी, एमएससी या एमडी की डिग्री होना चाहिए इसके साथ प्रासंगिक अनुभव भी चाहिए.45 वर्ष
Accounts Assistantबीकॉम की डिग्री होना चाहिए एवं 6 महीने का टैली या लेखा सॉफ्टवेयर में प्रमाण पत्र तथा 2 साल का अनुभव भी चाहिए.35 वर्ष
TB Health Visitorविज्ञान ग्रेजुएशन की डिग्री, 12th विज्ञान से और वर्क में अनुभव या स्वास्थ्य संबंधित सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।35 वर्ष
Senior TB Lab Supervisor1. मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में स्नातक या डिप्लोमा या सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से इसके बराबर कोई कोर्स।
2. स्थायी दो पहिया वाहन चलाने का लाइसेंस और दो पहिया वाहन चलाने आना होना चाहिए।
3. कंप्यूटर संचालन में न्यूनतम 2 महीने सर्टिफिकेट कोर्स।
35 वर्ष
Senior DRTB/TB-HIV Supervisor1. मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री।
2. कंप्यूटर चलाने का न्यूनतम 2 महीने का कोर्स।
3. दो पहिया गाड़ी चलाने का ज्ञान और लाइसेंस भी होनी।
35 वर्ष
State Public Private Mix Coordinator1. MSW या MBA में स्नातकोत्तर की डिग्री।
2. सार्वजानिक स्वास्थ क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव।
3. कंप्यूटर चलाने का न्यूनतम 2 महीने का कोर्स।
35 वर्ष
District Public Private Mix Coordinator1. मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री।
2. संचार / सार्वजानिक स्वास्थ क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव।
3. दो पहिया गाड़ी चलाने का ज्ञान और लाइसेंस भी होनी।
35 वर्ष
State Drug Store StoreKeeper / Pharmacist1. मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में दो डप्लोमा।35 वर्ष
Store Assistantमान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास।35 वर्ष
Counsellorसमाजशास्त्र या मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री होना चाहिए।35 वर्ष
District Program Coordinatorप्रबंधन में एमबीए या पीजी डिप्लोमा की डिग्री होना चाहिए एवं 1 साल का अनुभव भी होना चाहिए।35 वर्ष
Delhi NHM Bharti 2025-Selection Procces
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है।
  • क्वालिफिकेशन के आधार पर कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे।
  • इंटरव्यू होगा
  • दस्तावेज सत्यापन होगा।
  • अंत में चयन होगा।

How To Apply Delhi NHM Bharti 2025

  • आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आना है।
  • यहां पर प्रवेश कर जाने के बाद सफलता पूर्वक रिक्रूटमेंट के क्षेत्र में दिए गए “Apply Online” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना है।
  • फिर LOGIN करना है।
  • अब इस भर्ती के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने वाला एप्लीकेशन फॉर्म को भर देना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को साफ-साफ स्कैन करके अपलोड भी कर देना है।
  • यदि शुल्क लागू होगा तो ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान कर देना है।
  • अन्यथा Delhi NHM Bharti 2025 के एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद रसीद का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास में सुरक्षित रख लेना है।
Online ApplyClick Here
Download NotificationClick Here
Download Acknowledgement SlipClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन से जुड़ी सवाल-

Q.1 Delhi Nhm Recruitment 2025 Apply Last Date

Ans- दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन की आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2025 हैं।

Q.2 Delhi Nhm Vacancy 2025 Total Post

Ans- दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन भर्ती में कुल 192 पद हैं।

More Latest Update-

Indian Army Porter Recruitment 2025

Bihar BTSC Dresser Recruitment 2025

Indian Navy Boat Crew Staff Vacancy 2025

Leave a Comment