Bihar Police Vacancy 2025 | बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 19,838 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Bihar Police Vacancy 2025 | बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 19,838 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी। नमस्कार मेरे प्यारे मित्रों क्या आप लोग 12वीं पास है, और बिहार पुलिस वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं, तो आपका इंतजार का समय समाप्त हो चुका है, बताते हुए बेहद ही खुशी हो रही है कि बिहार पुलिस में सिपाही कांस्टेबल के 19838 पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन को जारी किया गया है, जिसकी ऑनलाइन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगी।

bihar police vacancy तमाम लोगों को आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से बिहार पुलिस वैकेंसी 2025 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना है, जिसके लिए पूरी पूरी जानकारी विस्तार से इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं, साथ ही साथ बिहार पुलिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन के महत्वपूर्ण तिथि क्या है? एवं चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट, इत्यादि जानकारी विस्तार से जानने के लिए पोस्ट पर अंत तक अवश्य बने रहे, ताकि आवेदन करने में आसानी हो।

Organization
Name
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती)
Post Nameसिपाही ( कॉन्स्टेबल )
CategoryGovernment Jobs
Total Post19,838
Application Last Date18 अप्रैल 2025
Application ModeOnline
Job LocationBihar
Official Websitehttps://csbc.bih.nic.in/
  • न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष (01 अगस्त 2025 तक)
  • समान्य पुरुष / महिला का अधिकतम उम्र सीमा- 25 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग पुरुष की अधिकतम उम्र सीमा- 27 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग महिला की अधिकतम उम्र सीमा- 28 वर्ष
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पुरुष एवं महिला की अधिकतम उम्र सीमा- 30 वर्ष
  • आवेदन आरम्भ की तिथि:- 18 मार्च 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 18 अप्रैल 2025
  • लिखित परीक्षा की तारीक:- 13, 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 03, 06 अगस्त 2025 (एक पाली में)
  • ST/SC/ राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग के महिला अभ्यर्थी और ट्रांसजेन्डर उम्मीदवार:- 180 रुपया
  • अन्य सभी वर्ग:- 675 रुपया
  • अन्य राज्य के उम्मीदवार:- 675 रुपया
केटेगरीपदों की संख्या
गैर आरक्षित7935
ईडब्ल्यूएस1983
अनुसूचित जाति3174
अनुसूचित जनजाति199
अत्यंत पिछड़ा3571
पिछड़ा वर्ग ( 53% ट्रांसजेन्डर सहित )2381
पिछड़ा (महिलाएं)595
कुल पद की संख्या19838
  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।

Bihar Police Vacancy 2025 : शारीरिक दक्षता मापदंड

केटेगरीऊँचाईसीना (फुलाएँ)सीना (बीना फुलाएँ)
UR/BC (MALE)165 cm81 cm86 cm
EBC (MALE)160 cm81 cm86 cm
SC (MALE)160 cm79 cm84 cm
ST (MALE)160 cm79 cm84 cm
सभी वर्ग के महिला उम्मीदवार155 cmNANA

सभी महिला उम्मीदवार का वजन 48 किलों होना अनिवार्य हैं।

Bihar Police Vacancy 2025 : जरूरी दस्तावेज
  • पहचान पत्र हेतु: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर कार्ड
  • 10वीं, 12वीं की मार्कशीट
  • 10वीं, 12वीं का सर्टिफिकेट
  • आयु प्रमाण पत्र के लिए मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र
  • लागू होने पर जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र
  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • सिग्नेचर
  • लागू होने पर शारीरिक मापदंड सर्टिफिकेट
  • लागू होने पर होमगार्ड सर्टिफिकेट, इत्यादि
Bihar Police Vacancy 2025 : Exam Pattern
  • लिखित परीक्षा का आयोजन की जाएगी.
  • परीक्षा में प्रश्न की कुल संख्या 100 रहेगा.
  • इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न शामिल रहेगा.
  • 2 घंटा में परीक्षा संपन्न करना है.
  • सही जवाब देने पर एक अंक मिलेंगे.
  • पास होने के लिए मिनिमम 30% अंक आवश्यक है.
  • सिलेबस हिंदी में:
    • हिंदी
    • अंग्रेजी
    • गणित
    • सामाजिक विज्ञान
    • विज्ञान
    • सामान्य विज्ञान
  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेरिट लिस्ट

कुल पद का 5 गुना अभ्यर्थी को फिजिकल के लिए बुलाया जाएँगा।

How To Apply Bihar Police Vacancy 2025

  • Bihar Police Constable Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए इसका आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है.
  • एवं होम पेज पर आप लोगों को आ जाना है.
  • जहां पर Bihar Police Constable Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाला लिंक मिलेगा, तो यहां क्लिक कर देना है.
  • एवं आवेदन करने वाला फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भर देना है.
  • बिहार पुलिस भर्ती 2025 के एप्लीकेशन फॉर्म में महत्वपूर्ण दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर देना है.
  • ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने का शुल्क भुगतान कर देना है.
  • फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करके इस वैकेंसी के एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर देना है.
  • जिसके बाद रसीद का प्रिंट आउट करके सुरक्षित रखना है.
Online ApplyClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQS – Bihar Police Vacancy 2025

Q. Bihar police vacancy 2025 online apply date in hindi

Ans- 18 मार्च से 18 अप्रैल तक

Q. Bihar police constable vacancy 2025 kab aayega

Ans- यह वैकेंसी आ चुका है, जिसकी ऑनलाइन प्रक्रिया 18 मार्च से 18 अप्रैल तक चलेगीं।

More Latest Update-

BSSC SSO/BSO VACANCY 2025

Indian Navy Boat Crew Staff Vacancy 2025

Ranchi Sadar Hospital Vacancy 2025

Leave a Comment