Rajasthan Manrega Met Vacancy 2025: राजस्थान मनरेगा मेट की सीधी भर्ती आवेदन शुरू

Rajasthan Manrega Met Vacancy 2025: राजस्थान में मनरेगा मेट की सीधी भर्ती निकाली जा रही हैं जो संविदा के आधार पर पुरे साल में 4 महीने के लिए की जाती हैं, जिसके लिए अधिकतम उम्र सीमा 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।

इस पद में कार्य करने के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकतें हैं, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो महिला उम्मीदवार के लिए 8वीं पास और पुरुष उम्मीदवार को 10वीं पास होना अनिवार्य हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आपके ग्राम पंचायत में जैसे ही भर्ती आती शीघ्र ही आवेदन करें।

Department Nameमहात्मा गाँधी मनरेगा (राजस्थान)
Post Nameमनरेगा मेट भर्ती
Type of Articleजॉब पोस्ट
Type of Jobsसंविदा जॉब्स
Total Postग्राम पंचायत अनुसार
Application Last Dateग्राम पंचायत अनुसार
Application Modeऑफलाइन
Job Locationराजस्थान
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in
  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 18 वर्ष (01 मार्च 2025)
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 55 वर्ष
  • आवेदन करने की आरम्भ और अंतिम तिथि:- अलग-अलग ग्राम पंचायत अनुसार
पद का नामयोग्यतामासिक वेतन
मेट1. महिला अभ्यर्थी 8वीं पास होना अनिवार्य हैं।
2. पुरुष अभ्यर्थी 10वीं पास होना अनिवार्य हैं।
3. अभ्यर्थी उसी ग्राम पंचायत के निवासी होना अनिवार्य हैं।
4. अभ्यर्थी के पास जॉब कार्ड होना अनिवार्य हैं।
9,000/- प्रतिमाह
ग्राम पंचायत का नामआवेदन की अंतिम तिथि
सवाय माधोपुर20 मार्च 2025
Rajasthan Manrega Met Vacancy 2025 : मेट का कार्य

महात्मा गाँधी मनरेगा मेट का कार्य होता हैं, जो भी श्रमिक मनरेगा के तहत जो कार्य चल रहें होते हैं जैसे:- सड़क, मकान और पुल का निर्माण आदि, उनका काम का पूरी हिसाब रखना कि वह, कितना दिन कार्य किया, कार्य करने के दौरान पूरी तरह से गाइड करना कि कोन काम जैसा होगा।

मनरेगा मेट का कार्य पुरे साल में सिर्फ 4 महीने का होता हैं। 20 काम करने वाले श्रमिक के अंडर एक मेट की भर्ती की जाती हैं, जिसकी मासिक वेतन 9 हजार की जाती हैं।

Rajasthan Manrega Met Vacancy 2025 : आवेदन हेतू जरूरी दस्तावेज
  • 10वीं मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
  • 8वीं मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जॉब कार्ड
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाईल नंबर
  • अन्य

राजस्थान महात्मा गांधी मनरेगा मेट भर्ती के लिय ऑफलाइन के माध्यम से भर्ती ली जाएंगी।

सभी इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फार्म प्राप्त कर उसे अच्छे से भरके उनके साथ सभी जरुरी दस्तावेज, फोटो को संलगन करके अपने ग्राम अधिकारी से मिलके आवेदन करना हैं।

अभ्यर्थी का चयन मेरिट के आधार पर किया जाता हैं।

Official WebsiteClick Here

FAQ. राजस्थान मनरेगा मेट से जुड़ीं कुछ सवाल और जबाब-

Q. नरेगा में मेट की सैलरी कितनी होती हैं?

Ans- नरेगा में मेट की सैलरी 9,000 प्रतिमाह होती हैं।

Q. नरेगा भारती 2025 के लिए योग्यता क्या हैं?

Ans- नरेगा भर्ती 2025 में महिलाओं को 8वीं पास और पुरुषों को 10वीं पास होना अनिवार्य हैं और साथ में आपके पास जॉब कार्ड होना अनिवार्य हैं।

Q. नरेगा मेट की नियुक्ति कैसे होती हैं?

Ans- नरेगा मेट का चयन मनरेगा चयन अधिकारी द्वारा मेरिट के आधार पर किया जाता हैं, जिसमे 25 मजदूर में एक मेट का चयन किया जाता हैं। नियुक्ति प्रक्रिया में महिलाओं को ज्यादा छूट दी जाती हैं।

Q. नरेगा जॉब कार्ड कौन बनाता हैं?

Ans- नरेगा जॉब कार्ड ग्राम पंचायत कार्यालय में फॉर्म भरके आवेदन करके बना सकतें हैं, अब यह प्रक्रिया ऑनलाइन भी कर दिया गया हैं।

More Latest Update-

Rajasthan Patwari Recruitment 2025

Allahabad High Court Research Associates Vacancy 2025

Rajasthan BSTC Pre Deled Entrance Exam 2025

Leave a Comment