Rajasthan BSTC Pre Deled Entrance Exam 2025: राजस्थान बीएसटीसी आवेदन फॉर्म के महत्वपूर्ण तिथि, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया जानें

Rajasthan BSTC Pre Deled Entrance Exam 2025: नमस्कार मेरे प्यारे मित्रों Rajasthan BSTC Entrance Exan 2025 ऑफिशल नोटिफिकेशन को प्रकाशित कर दिया गया है प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान में 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डी.एल.एड कोर्स) में प्रवेश देने हेतु राज्य स्तर पर प्री डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई हैं, जिनका ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीक 11 अप्रैल 2025 रखा गया हैं।

सभी इच्छुक अभ्यर्थी Rajasthan BSTC Entrance Exam 2025 के लिए आवेदन करने हेतु योग्यता, महत्वपूर्ण तिथि, शुल्क, महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट, इत्यादि जानकारी विस्तार से इस पोस्ट के द्वारा बताने वाले हैं तो सभी लोगों से रिक्वेस्ट है की पोस्ट को ध्यान पूर्वक अंत तक अध्ययन करना है।

परीक्षा का नामBSTC | Pre Deled
ऑर्गेनाइजेशन का नामVardhman Mahaveer Open University, Kota (VMOU)
कोर्स की अवधि2 साल
कुल कॉलेजों की संख्या376
कुल सीट26 हजार
परीक्षा का प्रकारएंट्रेंस परीक्षा
आवेदन की अंतिम तिथि11 अप्रैल 2025
ऑफीशियली वेबसाइटhttps://predeledraj2025.in
पेपरआवेदन शुल्कe-Mitra kiosk से पेमेंट करने पर लगने वाला शुल्क
D.El.Ed General or D.El.Ed Sanskrit₹450₹450+₹30
D.El.Ed General & D.El.Ed Sanskrit ( Both )₹500₹500+₹30
  • आवेदन आरम्भ कि तिथि: 6 मार्च 2025
  • आवेदन अंतिम की तिथि: 11 अप्रैल 2025
  • परीक्षा की तिथि: 1 जून 2025
  • न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा- 28 वर्ष
  • ST/SC/OBC उम्मीदवार को नोटिफिकेशन में छूट दी जाएँगी।
  • सामान्य वर्ग: मान्यता प्राप्त बोर्ड से मिनिमम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।
  • जबकि एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग को 5% आरक्षण क्वालिफिकेशन की अंक में दिए गए हैं।
  • यदि कोई अभ्यर्थी 12वीं के फाइनल वर्ष में हैं, ऐसे अभ्यर्थी भी इस प्रवेश-एग्जाम के लिए आवेदन कर सकतें हैं।
  • 10वीं, 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज का एक फोटो
  • पहचान पत्र के लिए कोई एक डॉक्यूमेंट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • लागू होने पर विकलांग प्रमाण पत्र
  • लागू होने पर विधवा / तलाकशुदा प्रमाण पत्र
  • खुद का पासबुक
  • शपथ पत्र
  • कॉलेज में दस्तावेज जमा करवाते समय बैंक चालान फोटोकॉपी
विषयप्रशों की संख्या
रीजनिंग50
सामान्य ज्ञान (राजस्थान राज्य)50
शिक्षण अभिरुचि50
भाषा दक्षता50
कुल योग200 प्रश
  • 200 प्रशों के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाएँगा।
  • कुल 600 अंकों का एग्जाम होता हैं।
  • एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग का नियम नहीं होता हैं।

निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करते हुए आसानी से राजस्थान बीएसटीसी एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

  • Rajasthan BSTC Entrance 2025 के लिए ऑनलाइन के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं।
  • तो इसके आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है।
  • Option फॉर्म 2025 के ऑप्शन में क्लिक करना हैं, शुरुआत में यह लिंक सिर्फ E-mitra लॉगिन ID से आवेदन भरा जाएगा, बाद में ऑफिसियल प्राइवेट सभी के लिए जारी कर दिया जाएँगा।
  • पंजीकरण की प्रक्रिया नाम, जन्मतिथि, जेंडर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि दर्ज करके पूर्ण करना हैं।
  • इसके बाद प्राप्त हुआ LOGIN विवरण की सहायता से पोर्टल पर लॉगिन करना है।
  • और राजस्थान बीएसटीसी एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लिए आवेदन करने वाला एप्लीकेशन फॉर्म को भर देना है।
  • सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को एप्लीकेशन फॉर्म में स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने का शुल्क आप सभी लोगों को भुगतान कर देना है।
  • अंत में Rajasthan BSTC Entrance 2025 के एप्लीकेशन फॉर्म फाइनल सबमिट करके रसीद प्रिंट कर लेना है।

उपयुक्त स्टेप्स के माध्यम से आसानी से Rajasthan BSTC Entrance 2025 के लिए आवेदन कर देना है।

Online ApplyClick Here
Download Notification Click Here
Official WebsiteClick Here

FAQs – Rajasthan BSTC Entrance Exam 2025

Q. राजस्थान बीएसटीसी एंट्रेंस एग्जाम 2025 का आयोजन कब किया जा रहा है?

Ans- Rajasthan BSTC Entrance Exam 2025 का आयोजन 1 जून 2025 को किया जा रहा है।

Q. Rajasthan BSTC Entrance Exam 2025 क्या एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि क्या निर्धारित किया गया है?

Ans- राजस्थान बीएसटीसी एंट्रेंस एग्जाम 2025 का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2025 निर्धारित कर दिया गया है।

Q. राजस्थान बीएसटीसी एंट्रेंस एग्जाम 2025 का आवेदन करने के प्रक्रिया को कब से चालू किया जाएगा?

Ans- इसका आवेदन करने के प्रक्रिया को 6 मार्च 2025 से शुरू कर दिया गया है।

More Latest Update-

IPPB Executive Recruitment 2025

CISF Tradesmen New Recruitment 2025

Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025

Leave a Comment