Bihar WCDC New Vacancy 2025 | नाइट गार्ड, कुक और MTS पदों पर भर्ती प्रक्रिया चालू

Bihar WCDC New Vacancy 2025 | नाइट गार्ड, कुक और MTS पदों पर भर्ती प्रक्रिया चालू। नमस्कार मेरे प्यार मित्रों यदि अगर आप सभी लोग बिहार राज्य में कोई नया नौकरी की खोज कर रहे हैं। तो आप लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया अवसर इस पोस्ट के माध्यम से लेकर आ चुके हैं। महिला तथा बाल विकास निगम के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर में नया वैकेंसी के नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है।

इसके अनुसार ऑनलाइन के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म तमाम महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही Bihar WCDC New Vacancy 2025 के लिए आवेदन मुफ्त में ही कर सकती है। एवं वैकेंसी से संबंधित योग्यता आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथि तथा सैलरी एवं अन्य जानकारी विस्तार से इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे, तो धैर्यपूर्वक पोस्ट को अवश्य पढ़ें।

Post NameBihar WCDC New Vacancy 2025
Article TypeLatest Job
Type of Jobsसंविदा जॉब्स (अस्थायी)
Department Nameमहिला एवं बाल विकास निगम
Total Post08
Apply Modeईमेल के द्वारा
Education Qualification10वीं, 12वीं, स्नातक व डिप्लोमा धारक
Official Websitekhagaria.nic.in
Apply Last Date20/03/2025
  • न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा- श्रेणी वाइज अलग-अलग

श्रेणी वॉइस आयु सीमा की जानकारी

  • अनारक्षित वर्ग (पुरुष): 18-37 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग ( पुरुष एवं महिला ): 18-40 वर्ष
  • अनारक्षित वर्ग ( महिला ): 18 से 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति ( पुरुष एवं महिला ): 18 से 42 वर्ष
  • आवेदन आरम्भ की तिथि:- 25 फरवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 20 मार्च 2025
पद का नामपद की संख्या
केस वर्कर (महिला हेतु आरक्षित)कुल 02 पद

1 पद (अनारक्षित)

1 पद (अत्यंत पिछड़ा वर्ग)
बहु उद्देशीय
कर्मी / कूक
कुल 02 पद
1 पद (अनारक्षित)
1 पद (अत्यंत पिछड़ा वर्ग)
रात्रि प्रहरी / सुरक्षा कर्मीकुल 02 पद
1 पद (अनारक्षित)
1 पद (अत्यंत पिछड़ा वर्ग)
1 पद (अनुसूचित जाति)
पारा मेडिकल पर्सन (अंशकालिक, महिला हेतु आरक्षित)कुल 1 पद (अनारक्षित)
पद का नाममानदेय
केस वर्कर (महिला हेतु आरक्षित)22,000/-रूपया
बहु उद्देशीय
कर्मी / कूक
22,000/-रूपया
रात्रि प्रहरी / सुरक्षा कर्मी13,000/-रूपया
पारा मेडिकल पर्सन (अंशकालिक, महिला हेतु आरक्षित)8,000 रूपया समेकित EPF तथा ESIC देय नहीं।
पद का नामपढ़ाई सीमा / अनुभव
केस वर्कर (महिला हेतु आरक्षित)अहर्ता-कानून/ समाजकार्य / समाजशास्त्र /समाज विज्ञान/मनोविज्ञान में स्नातक।

अनुभव- महिलाओं के मुद्दों से संबंधित किसी सरकारी या गैर सरकारी परियोजना / कार्यक्रम में कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव।

प्राथमिकताः स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी।
बहु उद्देशीय
कर्मी / कूक
शैक्षणिक अहर्ता-मैट्रिक

अनुभव: संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव
रात्रि प्रहरी / सुरक्षा कर्मीशैक्षणिक अहर्ता- मैट्रिक

अनुभव-किसी सरकारी या प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठन में 02 वर्षों का जिला / राज्य स्तर पर समरूप कार्य करने का अनुभव।

प्राथमिकता- सैनिक / अर्ध सैनिक बल से सेवा निवृत अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी।
पारा मेडिकल पर्सन (अंशकालिक, महिला हेतु आरक्षित)शैक्षणिक अहर्ता पैरामेडिक्स में प्रोफेशनल डिग्री /डिप्लोमा

अनुभव- सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्र में स्वास्थ्य से संबंधित परियोजना / कार्यक्रम में जिला स्तर पर
कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव
  • 10वीं, 12वीं, ग्रैजुएट, डिप्लोमा का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • लागू होने पर जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अनुभव का सर्टिफिकेट होने पर
  • पासपोर्ट आकार का हाल ही का रंगीन फोटो
  • चालू मोबाइल नंबर
  • चालू ईमेल आईडी
  • अन्य
Bihar WCDC New Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी का चयन प्रक्रिया उसके योग्यता, अनुभव और मूल्यांकन के आधार पर किया जाएँगा।

  • Bihar WCDC New Vacancy 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप लोगों को ऑफीशियली वेबसाइट khagaria.nic.in पर चले जाना है।
  • यहां पर आने के बाद अधिसूचना को डाउनलोड करके ध्यानपूर्वक अच्छी तरह से पढ़ लेना है।
  • इसके बाद आप लोगों को आवेदन करने वाला एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलवा लेना है।
  • और आवश्यक विवरण उसमें अच्छी तरह से भरना है।
  • महत्वपूर्ण दस्तावेज को फोटोकॉपी करके आवेदन पत्र के साथ अटैच कर देना है।
  • अंत में आवेदन पत्र और सभी दस्तावेज को ईमेल आईडी के माध्यम से सेंड कर देना है।
  • ईमेल आईडी :- [email protected]
Download Notification Click Here
Official WebsiteClick Here

More Latest Update-

IPPB Executive Recruitment 2025

UKMSSB Medical Assistant Professor Vacancy 2025

Secr Railway Bilaspur Apprentice 2025

Leave a Comment