CISF Tradesmen New Recruitment 2025: 1161 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 3 अप्रैल तक आवेदन करें

CISF Tradesmen New Recruitment 2025: 1161 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 3 अप्रैल तक आवेदन करें, अधिकारी नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1161 रिक्तियां इस वैकेंसी में उपलब्ध है। आवेदन की अंतिम तारिक 03 अप्रैल 2025 और अधिकतम उम्र सिमा 23 वर्ष रखा गया हैं।

जो कि आप लोग इस वैकेंसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in के माध्यम से आसानी से महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं। यदि अगर आप सभी लोग इस भर्ती में आवेदन करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार जरूर आवेदन करें है।

Post NameCISF Tradesmen New Recruitment 2025
Post TypeSarkari Vacancy
Organization Nameकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
Post Nameकांस्टेबल (ट्रेड्समैन)
Total Post1161
Application Last Date03 अप्रैल 2025
Month Pay21,700 (Level 3)
Job PlacementAll India
Official Websitecisfrectt.cisf.gov.in

इस वैकेंसी के लिए आवेदन के महत्वपूर्ण तिथि निम्नलिखित है।

  • आवेदन आरम्भ की तिथि :- 5 मार्च 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 3 अप्रैल 2025
  • आवेदन का माध्यम :- ऑनलाइन
  • आवेदन शुल्क का सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए :- ₹100 आवेदन शुल्क
  • एससी/एसटी/महिला/दिव्यांग के लिए :- ₹0 रुपए
  • मिनिमम आयु आवेदन की:- 18 वर्ष
  • मैक्सिमम आयु:- 23 वर्ष
  • आयु में छूट :- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को मिलेगा
  • आयु गणना की तिथि 1 अगस्त 2025

आयु में छूट :-

  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कैंडिडेट को:- 5 वर्ष
  • ओबीसी कैंडिडेट को:- 3 साल
  • एक्स सर्विसमैन को:- 3 साल
पद का नामDirectESMGrand Total
महिलापुरुषTotal
Const. / Cook4004444449493
Const. / Cobbler 0701080109
Const./Tailor1902210223
Const. / Barber1631718019199
Const. / Washer-man 2122423626262
Const. / Sweeper1231413815152
Const. / Painter 02002002
Const. / Carpenter 0701080109
Const. / Electrician04004004
Const. / Mali 04004004
Const. / Welder01001001
Const./Charge Mech.01001001
Const./MP Attendant02002002
Total94510310481131161
  • किसी भी मान्यता प्राप्त बॉर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।
  • शारीरिक परीक्षा
  • लिखित परीक्षा
  • ट्रेड टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • चिकित्सा प्रशिक्षण
  • आदि

पुरुष उम्मीदवार हेतु

  • 6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरा करना होगा।
  • 165 सेंटीमीटर कम से कम ऊंचाई चाहिए।
  • 7883 सेंटीमीटर छाती का माप
  • मिनिमम 5 सेंटीमीटर का विस्तार जरूरी है।

महिला उम्मीदवारों हेतु

  • 4 मिनट में 100 मीटर की दौड़ पूरी करना है।
  • 155 सेंटीमीटर कम से कम ऊंचाई चाहिए।
  • छाती माप की जरूरत इसमें नहीं होने वाला है।

स्टेप बाय स्टेप आवेदन की पूरी प्रक्रिया हम आप लोगों को यहां पर बताएंगे जिसे फॉलो करके आप लोग बिना किसी भी दिक्कत का एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

  • स्टेप 1: CISF Tradesmen New Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अधिसूचना डाउनलोड करके ध्यान से पढ़ लेना है, और योग्यता की पुष्टि करना है।
  • स्टेप 2: आवेदन फॉर्म भरने के लिए ऑफीशियली वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर चले जाना है।
  • स्टेप 3: चल जाने के बाद आवेदन करने वाला लिंक पर क्लिक करके आवेदन फार्म में आवश्यक विवरण को भरना है।
  • स्टेप 4: फोटो और सिग्नेचर एवं पढ़ाई के सर्टिफिकेट और ऑनलाइन डॉक्युमेंट अपलोड करना है।
  • स्टेप 5: लागू होने पर आवेदन शुल्क जमा कर देना है।
  • स्टेप 6: सबमिट कर देने के बाद आवेदन पत्र प्रिंट आउट करना है।

इस प्रकार निम्नलिखित 6 चरण को फॉलो करके एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर पाएंगे।

Online ApplyLogin | Registration
Download Notification EnglishClick Here
Download Notification HindiClick Here
Official WebsiteClick Here

More Latest Update-

Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025

RPF Constable Exam City Intimation Slip Released 2025

Rajasthan Patwari Recruitment 2025

Leave a Comment