Jharkhand Jamtara Chowkidar Bharti 2025: झारखण्ड जामताड़ा जिलों में कुल 354 पदों सीधी भर्ती आई

Jharkhand Jamtara Chowkidar Bharti 2025: झारखण्ड जामताड़ा जिलों में कुल 354 पदों सीधी भर्ती आई, जिसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मार्च 2025 रखा गई हैं और अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष रखीं हैं बाकि केटेगरी के अनुसार उम्र में छूट भी दी जाएँगी।

इस जामताड़ा चौकीदार भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर पाएंगें और यदि शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य हैं। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तारीक से पहलें स्पीड पोस्ट के माध्यम से जरूर आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़ें।

संगठन का नामजिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त कार्यालय, जामताड़ा
विज्ञापन सं.           01/2025
लेख का प्रकारजॉब पोस्ट
जॉब के प्रकारपरमानेंट जॉब
पोस्ट नाम          चौकीदार
कुल रिक्तियां354 पद
नौकरी का स्थानजामताड़ा जिला, झारखण्ड
आवेदन करने की अंतिम तिथि            04 मार्च 2025
आवेदन का तरीकाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटjamtara.nic.in
  • न्यूनतम उम्र सीमा- 18 वर्ष (01 जुलाई 2025)
  • अधिकतम उम्र सीमा- आवेदन हेतू अधिकतम उम्र सीमा केटेगरी वाइज रखा गया हैं;-
केटेगरीसामान्य उम्मीदवारदिव्यांगजन उम्मीदवार
UR35 वर्ष45 वर्ष
EWS35 वर्ष45 वर्ष
BC/EBC37 वर्ष47 वर्ष
UR/BC/EBC (महिला उम्मीदवार)38 वर्ष48 वर्ष
ST/SC (महिला/पुरुष)40 वर्ष50 वर्ष
  • आवेदन आरम्भ की तिथि- 18 फरवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 04 मार्च 2025
  • UR/BC/EBC:- 100 रुपया
  • ST/SC:- 50 रुपया
  • दिव्यांगजन और महिला उम्मीदवार:- कोई शुल्क नहीं

नोट- आवेदन शुक्ल बैंक ड्राफ्ट के द्वारा किया जाएँगा जो वापस नहीं किया जाएँगा।

पद का नामकेटेगरीकुल
URSTSCEBCBCEWS
चौकीदार सीधी भर्ती1379200044273
चौकीदार बैकलॉग भर्ती8181
कुल योग13717300044354
पद का नामशैक्षणिक योग्यतामासिक वेतन
चौकीदारअभ्यर्थी न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य हैं और अभ्यर्थी को स्थानीय रीति रिवाज और भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य हैं। अभ्यर्थी 01 जुलाई 2024 तक 10वीं पास होना अनिवार्य हैं।5200 से 20200 रुपया और भत्ता (लेवल 1)

शारीरिक माप:-

केटेगरीऊँचाई
UR/EWS160cm
BC/EBC160cm
ST/SC155cm
Female148cm

शारीरिक जाँच:-

एक मील की दौड़समयअंक

पुरुष
5 मिनट या पहलें20 अंक
5 से 6 मिनट तक10 अंक

महिला
8 मिनट या पहलें20 अंक
8 से 10 मिनट तक10 अंक
  1. लिखित परीक्षा कुल 50 अंको का लिया जाएंगा, जिसमे पास करने के लिए 30% अंकों का लाना अनिवार्य हैं।
  2. सफल अभ्यर्थी का मेरिट लिस्ट 1:3 के आधार पर तैयार किया जाएंगा।

अभ्यर्थी आवेदन करते समय इन सभी दस्तावेज को सेल्फ अटेस्टेड करके संग्लन करके भेजना अनिवार्य हैं-

  • 10वीं मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • EWS प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो 6 महीने के अंदर)
  • अनुभव प्रमाण-पत्र (यदि हो तो)
  • सेल्फ अटेस्टेड 4 पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्बर
  • अभ्यर्थी उस ग्राम पंचायत प्रखंड के स्थायी निवास होना अनिवार्य हैं।
  • अभ्यर्थी को अच्छे से साइकिल चलाना आना चाहिए।
  • अभ्यर्थी का चयन जिला स्तर के उनके निवास बीत क्षेत्र के आधार पर किया जाएंगा।
  • अभ्यर्थी अच्छे चरित्र का होना चाहिए।
  • रिक्त पदों की संख्या में घटा-बढ़ा सकती हैं।

अभ्यर्थी जामताड़ा चौकीदार पद के लिए ऑफलाइन स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकतें हैं, किसी भी कारण आवेदन हाथो-हाथों स्वीकार नहीं किया जाएंगा।

Step 1. सबसे एक लिफापा लेना, लिफापे के ऊपर पद का नाम, विज्ञापन संख्या, बीट संख्या, ग्राम पचायत का नाम और नाम के साथ पुरा पता लिखना अनिवार्य हैं।

Step 2. सभी जरूरी दस्तावेज को सेल्फ अटेस्टेड करके लिफापे के अंदर इस पते पर अंतिम तारीक से पहले स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना अनिवार्य हैं।

कार्यालय उपायुक्त जामताड़ा, जिला सामान्य शाखा, समाहरणालय भवन, जामताड़ा, पिन नं0- 815351

Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

More Latest Update-

India Post GDS New Vacancy 2025

Kind Circle Scholarship 2024-25

Jharkhand B.Ed/M.Ed Entrance Online 2025

Jharkhand Chatra Bhatta Yojana 2025

Leave a Comment