Bihar Rojgar Mela 2024: बिहार में बक्सर और भोजपुर समेत और 8 जिलों में लगनी जा रही हैं रोजगार मेला

Bihar Rojgar Mela 2024: बिहार में बक्सर और भोजपुर समेत और 8 जिलों में लगनी जा रही हैं रोजगार मेला। यह मेला एक दिन का होगा जो, 26 नवम्बर से लेकर 23 दिसम्बर 2024 तक रोजबर मेला का आयोजन होगा।

बेरोजगार मेला में भाग लेने के लिए पहले आपको ncs.gov.in के वेबसाइट में ऑनलाइन करना होगा। अगर कोई युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं तो रोजगार मेला में भी जा के कर सकते हैं।

Bihar Rojgar Mela 2024

इस रोजगार मेला देश की कई बड़ी प्रसिद्ध कंपनियां आएगी जो बेरोजगार युवा को रोजगार देगी। यह जॉब्स एक प्राइवेट जॉब होगा और यह आपका परमानेंट जॉब भी नहीं होगा।अगर आप इस जिलों का निवासी नहीं भी तो पर भी आप वहाँ जाके इस रोजगार मेले में आवेदन कर सकते हैं।

रोजगार के इस मेले का आयोजन बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की और से लगाई जाती हैं, इसके जो कंपनियां आती जॉब देने वह अच्छी कंपनियां होती हैं। अभी यह रोजगार मेला बिहार के 17 जिलों में आयोजन किया जा रहा हैं और किसी जिलों में आयोजन किया जाएँगा तो हम इस वेबसाइट easytoexam.com के माध्यम से अपडेट करेंगे।

Bihar Rojgar Mela जॉब का सभी डीटेल जानकारी

संगठन का नामश्रम संसाधन विभाग
जॉब का प्रकारप्राइवेट
सैलरी15000 से 20000 के बीच
जॉब के स्थानकंपनियां के अनुसार
आवेदन मोडऑनलाइन और ऑफलाइन
जॉब सिलेक्शन तारीक18 से 29 अक्टूबर तक 2024 तक
अन्य लेटेस्ट रोजगार मेला12 नवम्बर से 24 नवम्बर 2024 तक
विभाग सचिव के नामदीपिक आनंद

Bihar Rojgar Mela eligibility in Hindi

नॉन टेक्निकलटेक्निकल
मेट्रिक, इंटर, डिप्लोमा अन्य।आईटीआई , पॉलिटेक्निक अन्य।

बिहार से सभी जिलों में लगने जा रहा एक दिवसीय रोजगार मेला-

जिला नाम मेला की तारीक तारीक
बक्सर07 दिसम्बर 2024
भोजपुर09 दिसम्बर 2024
जहानाबाद16 दिसम्बर 2024
अरवल18 दिसम्बर 2024
औरंगाबाद19 दिसम्बर 2024
मुंगेर20 दिसम्बर 2024
गया21 दिसम्बर 2024
मधेपुरा23 दिसम्बर 2024
शिवहर12 नवम्बर 2024
सीतामढ़ी13 नवम्बर 2024
मुजफ्फरपुर14 नवम्बर 2024
बेतिया15 नवम्बर 2024
छपरा20 नवम्बर 2024
वैशाली21 नवम्बर 2024
सिवान22 नवम्बर 2024
मोतिहारी24 नवम्बर 2024
नवादा18 अक्टूबर 2024
खगड़िया19 अक्टूबर 2024
बेगूसराय21 अक्टूबर 2024
नालंदा22 अक्टूबर 2024
शेखपुरा23 अक्टूबर 2024
समस्तीपुर24 अक्टूबर 2024
दरभंगा25 अक्टूबर 2024
मधुबनी28 अक्टूबर 2024
सुपौल29 अक्टूबर 2024
गोपालगंज26 नवम्बर 2024
भागलपुर27 नवम्बर 2024
बाँका28 नवम्बर 2024
कटिहार29 नवम्बर 2024
पूर्णिया02 दिसंबर 2024
किशनगंज04 दिसंबर 2024
सहरसा05 दिसंबर 2024
अररिया06 दिसंबर 2024

Bihar Rojgar Mela के लिए जरूरी कागजात

  • एक अच्छा सा बायोडाटा जिसमे पुरी जानकारी हो।
  • मेट्रिक, इंटर और अन्य कोर्स का मार्कशीट।
  • पासपोर्ट साइज 3-4 फोटो।
  • आधार कार्ड

ओवरऑल जॉब मेला :- जो पढ़े लिखे युवा नौकरी की तलाश में काफी भटक चुके हैं, जिनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं हैं और जो प्राइवेट जइब करना चाहते हैं, ऐसे बेरोजगार युवा इन अच्छी कंपनियों से जुड़के अपनी लाइफ सेट कर सकते हैं।

ये सारी प्राइवेट कंपनियां ख़राब नहीं होती आप अच्छी कंपनियों का चयन कर और एक छोटा-सा इंटरव्यू को पास करके यह जॉब आसानी से पा सकते हैं।

ये सारी कंपनियां आपको रहने,खाने, आने-जाने के लिए बस और ESI, PF की भी सुविधा देती हैं।

अगर आप प्राइवेट जॉब एक ही जगह और एक ही कंपनी में लम्बे समय तक करते हैं तो आप एक अच्छे खासे सैलरी हो जो अच्छा जीवन-यापन कर अपने सपने को साकार कर सकते हैं।

अगर एक कंपनियों में आप 3-4 साल का वर्किंग एक्सपीरियंस कर लेने के बाद अगर आप किसी दूसरे कंपनी ज्वाइन करते हैं तो आप सैलरी भी डबल होती हैं और आपका पोस्ट भी बड़ा होता हैं।

प्राइवेट जॉब की खास बात होती हैं, यह परमानेंट नहीं होता और आपको कभी भी निकाल सकता हैं और प्राइवेट जॉब में काम का प्रेशर ज्यादा और हमेशा रहता हैं।

प्राइवेट जॉब में आपको छुट्टियां भी कम मिलती हैं और अगर आप ज्यादा छुट्टी करते हैं तो आपकी सैलरी से पैसे भी कट होती हैं।

और अगर प्राइवेट जॉब की अच्छाई की बात करें तो प्राइवेट जॉब में आराम का काम होता हैं और ज्यादा टाइम ऑफिस और कम्पनी के अन्दर काम करता हैं।

Registration LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
Online ApplyClick Here

अन्य लेटेस्ट जॉब:-

AIASL की और से भारत के कई एयरपोर्ट में आई सीधी भर्ती

बिहार के कई जिलों में आई महिला आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की भर्ती

बिहार स्वास्थ्य विभाग में आई कुल 4500 पदों पर भर्ती

Leave a Comment