Bihar Amin Training Motihari 2025 | बिहार मोतिहारी प्रशिक्षण केन्द्र से अमीन और अन्य कोर्स का ट्रेनिंग करने का मौका

Bihar Amin Training Motihari 2025 | बिहार मोतिहारी प्रशिक्षण केन्द्र से अमीन और अन्य कोर्स का ट्रेनिंग करने का मौका। यदि आप भी केवल 10वीं पास को ये मौका हैं और अमीन के रूप में कार्य करने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है कि राजकीय पॉलिटेक्निक मोतिहारी, पूर्वी चंम्पारण (AICTE) द्वारा बिहार अमीन प्रशिक्षण नोटिफिकेशन 2025 जारी किया गया हैं।

आपको सूचित किया जाता है कि, 3 महीने से 12 महीनों तक Bihar Amin Training के लिए सभी इच्छुक आवेदक और युवा ऑफलाइन और ऑफलाइन मोड में आगामी 22 मार्च, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी हम इस लेख में प्रदान करेंगे।

विषयविवरण
संगठन का नामराजकीय पॉलिटेक्निक मोतिहारी, पूर्वी चंम्पारण (AICTE)
ट्रेनिंग का नामबिहार अमीन ट्रेनिंग (Bihar Amin Training)
योग्यता10वीं और 12वीं पास
कोर्स की अवधि3 महीने से 12 महीने (तक
आवेदन कैसे करें?ऑनलाइन और ऑफलाइन
अंतिम तिथि22 मार्च 2025
आवेदन शुल्क200 रुपया
हेल्पलाइन नम्बर9576361168, 7634014547
ऑफिशियल वेबसाइटwww.gpmotihari.org.in

बिहार अमीन प्रशिक्षण में एडमिशन लेकर आप सभी अमीन के रूप में उत्कृष्ट कार्य कर सकते हैं। जब आप सभी को प्रशिक्षण प्राप्त होगा, तो आप सभी अमीन के पद पर रहते हुए बिना किसी गलती के सरलता से कार्य करेंगे। जो उम्मीदवार बिहार अमीन नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं या बिहार अमीन के पद पर चयनित हैं, वे सभी 3 महीने से 12 महीने तक का प्रशिक्षण ले सकते हैं। यह प्रशिक्षण मोतिहारी, पूर्वी चंम्पारण में आयोजित होगा। राजकीय पॉलिटेक्निक मोतिहारी, पूर्वी चंम्पारण (AICTE), बिहार में बिहार अमीन का प्रशिक्षण चलेगा। बिहार अमीन प्रशिक्षण एडमिशन 2025 का फॉर्म महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार भर सकते हैं।

कार्यक्रमतिथियां
आवेदन आरम्भ की तिथि04 फरवरी, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि22 मार्च 2025
प्रवेश पत्र प्राप्त की तिथि23 मार्च 2025 (9 से 10 बजे तक)
कम्र सं0ट्रेनिंग का नामअवधिन्यूनतम योग्यताट्रेनिंग शुल्कनामांकन की प्रक्रिया
1लैण्ड सर्वेयर (अमानत)12 महीनामेट्रिक या इसके बराबर कोर्सरु. 11,000.00
(प्रथम किश्त रु.
7,000.00 एवं द्वितीय
किश्त रु. 4,000.00)
जाँच परीक्षा (दिनांक23.03.2025
दिन रविवार को
पूर्वाह 11:00 बजे)
2कम्प्यूटर हार्डवेयर एण्ड
नेटवर्किंग
06 महीनामेट्रिक या इसके बराबर कोर्सरु. 6,000.00 (प्रथम
किश्त रु. 4,000.00
एवं द्वितीय किश्त
रु. 2,000.00)
3डाटा इण्ट्री एण्ड फिनानसियल
एकाउण्टिंग
06 महीनामेट्रिक या इसके बराबर कोर्स
4रिपेयरिंग ऑफ इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंस
(Motor Winding, LED Bulb
Repairing, Transformer
Repairing etc)
06 महीनामेट्रिक या इसके बराबर कोर्सरु. 4,000.00 (प्रथम
किश्त रु. 2,000.00
एवं द्वितीय किश्त
रु. 2000.00)
5वेल्डर06 महीनामेट्रिक या इसके बराबर कोर्स
6डिप्लोमा इन कंप्यूटर
एप्लीकेशन (DCA)
06 महीनामेट्रिक या इसके बराबर कोर्स
7C.N.C Operator06 महीनामेट्रिक या इसके बराबर कोर्स
8Auto CAD (2D & 3D)03 महीनाइंटर या इसके बराबर कोर्स
9Cyber Security06 महीनाइंटर या इसके बराबर कोर्स
10PCB Design06 महीनाइंटर या इसके बराबर कोर्स

आप सभी युवा और आवेदक जो बिहार अमीन ट्रैनिंग एडमिशन 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें आवश्यक शैक्षणिक योग्यता को पूरा करना होगा। इसके अनुसार, सभी आवेदकों और युवाओं को कम से कम 10वीं और 12वीं पास होना आवश्यक है, तभी आप दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Amin Training Motihari 2025 Apply कैसे करे

आप सभी इच्छुक आवेदकों को जो आवेदन करना चाहते हैं, नीचे दिए गए सभी चरणों का पालन करना होगा, जो इस प्रकार हैं-

  • सभी उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से जमा कर सकतें हैं।
  • ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करने के लिए विभागीय कार्यालय में जाके 200 रुपया नगद जमा करके आवेदन फॉर्म लेंके हाथों-हाथों जमा कर सकतें हैं।
  • आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकतें हैं, इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.gpmotihari.org.in के माध्यम से या नीचे दिए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकतें हैं।
Official WebsiteClick Here
Download NotificationClick Here

More Latest Update-

Purnea University 2nd Semester session (2024-28) Registration Process 2025

MP Excise Constable 2025

India Post GDS New Vacancy 2025

Leave a Comment