Purnea University 2nd Semester Registration Process 2025 | पूर्णिया यूनिवर्सिटी द्वारा सेशन 2024-28 वालें छात्र-छात्राओं का 2nd सेमेस्टर का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू

Purnea University 2nd Semester Registration Process 2025 | पूर्णिया यूनिवर्सिटी द्वारा सेशन 2024-28 वालें छात्र-छात्राओं का 2nd सेमेस्टर का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू कर दिया गया हैं जो, सभी छात्र-छात्राओं को 21 फरवरी 2025 से करना अनिवार्य हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करने से पहले आपका कॉलेज जाके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य हैं, नहीं तो आप ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।

ऐसे छात्र-छात्राएं जो पूर्णिया यूनिवर्सिटी के अंतर्गत सेशन 2024-28 के अंतर्गत अपना नामांकन किया है और ऐसे छात्र जो अपना 1st सेमेस्टर पास करके दुसरे सेमेस्टर में नामांकन लिया हैं ऐसे छात्र-छात्राओं का 2nd Semester का रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। सभी योग्य छात्र-छात्राएं अंतिम तारीक से पहले अपना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पुरी कर लें। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़ें।

विश्वविद्यालय का नामपूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया
पोस्ट के प्रकारPurnea University UG Ragistraion 2025
आर्टिकल के प्रकारसेशन 2024-28 2nd सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन 2025
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि21 फरवरी 2025
हेल्पलाइन नंबर06454-223223
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटpurneauniversity.ac.in
  • आवेदन शुल्क निश्चित नहीं की गई हैं, लग भी सकता हैं नहीं भी लग सकता हैं।
  • रजिस्ट्रशन आरम्भ की तिथि- 13 फरवरी 2025
  • रजिस्ट्रशन की अंतिम तिथि:- 21 फरवरी 2025
  • रजिस्ट्रशन कार्ड (1st सेमेस्टर)
  • एडमिट कार्ड (1st सेमेस्टर)
  • एडमिशन रसीद (स्टूडेंट रसीद
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • अन्य

सबसे पहलें सभी 2nd सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्रा बताएँ गए दस्तावेज लेकिन अपने कॉलेज में जाकर अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना हैं, इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने के बाद 24 घंटे के बाद पूर्णिया यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट के ऑनलाइन माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकतें हैं।

ऐसे छात्र-छात्राएं 1st सेमेस्टर क्लियर नहीं कर पाएँ हैं, ऐसे छात्र-छात्राओं का 2nd सेमेस्टर के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करनी की अनुमति नहीं दी जाएँगी। अधिक जानकारी के लिए अपने कॉलेज से संपर्क करें।

Step 1. सबसे पहलें पूर्णिया यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट में आ जाना हैं, इसके बाद ऊपर Admission & Registraion वाले ऑप्शन में Registration पर क्लिक करना हैं।

Step 2. Registraion बटन में क्लिक करने के बाद, एक नया पेज ओपन होगा इसके ऊपर Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, क्लिक करने के बाद एक लॉगिन पेज ओपन होगा UAN No., password और कैप्चा डालके नीचे Login बटन पर क्लिक करना हैं। यदि लॉगिन नहीं हो रहा हैं तो पासवर्ड fargot कर लेना हैं।

Step 3. सफलता पूर्वक करने के बाद आपको फिर Registraion बटन पर क्लिक करना हैं।

Step 4. Registration बटन पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएँगा, आपको अपना सारा जानकारी देखने को मिलेगा आपको अच्छे से मिलान कर लेना हैं, यदि कोई जानकारी गलत हैं तो आप कॉलेज जाकर सुधार भी कर सकतें हैं।

Step 5. इसके बाद यदि पेमेंट लगता हैं तो pay now के बटन में क्लिक करके पेमेंट वाले ऑप्शन में जाके upi, Debit Card, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट करें और यदि पेमेंट नहीं लगता हैं तो बिना पेमेंट किये रजिस्ट्रेशन फॉर्म के Print Recept पर क्लिक करके प्रिंट करके रख लें।

Online RegistrationClick Here
Official WebsiteClick Here

More Latest Update-

India Post GDS New Vacancy 2025

Pradhan Mantri Dhan Dhany Krishi Yojana 2025

MP Excise Constable 2025

Kind Circle Scholarship 2024-25

Leave a Comment