PM Intership Scheme 2024: पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत 1 लाख 25 हजार 12वीं युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका। केन्द्र सरकार ने देश के बेरोजगार युवा को ध्यान में रखते हुए, पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की जिसमें देश के बेरोजगार युवा को प्रत्येक क्षेत्र में काबिल बनें और उसे अच्छी नौकरी पाने में मदद मिलें। पीएम इंटर्नशिप योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक हैं।
पीएम इंटर्नशिप योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए इच्छुक युवा की उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए और युवा की शैक्षणिक योग्यता 12वीं या फिर ITI होना अनिवार्य है, इसके अलावे आपके और आपके परिवार में कोई सकरी नौकरी और 8 लाख से ऊपर साल का इनकम न हो। अगर कोई बेरोजगार युवा इसके योग्य हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
सरकार का कहना हैं कि, पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत हम 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप कराएँगें, लेकिन शुरू में इसकी संख्या 1 लाख 25 हजार होगी हैं और 2 सालों के अंदर 30 लाख युवा को इंटर्नशिप कराने की बात कहीं गई। देश के युवाओं के लिए देश के टॉप 500 कंपनी में एक अच्छा मौका हैं अपने स्किल के ग्रो करने के लिए।
Table of Contents
PM Intership Scheme 2024: Notification Details
संगठन का नाम | मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) |
आर्टिकल के प्रकार | सरकारी योजना |
कुल सीट | 1,25000 |
शैक्षणिक योग्यता | 12वीं या ITI |
इंटर्नशिप का समय | 12 महीने |
आवेदन की अंतिम तिथि | 25 अक्टूबर 2024 |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | pminternship.mca.gov.in |
PM Intership Scheme 2024: चयन योग्य
- आपकी उम्र 21 से 24 वर्ष की बीच होनी चाहिए।
- आप फुल टाइम किसी-भी प्रकार का कोई जॉब नहीं कर रहें हो।
- आप फुल टाइम किसी-भी प्रकार का कोई कोर्स BA, B.com, Bsc, BCA, BBA या अन्य नहीं कर रहें हो।
- आपका या आपके परिवार में किसी का भी सलाना 8 लाख से अधिक आय नहीं होनी और आपके परिवार में किसी का भी सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
PM Intership Scheme 2024: शैक्षणिक योग्यता
पीएम इंटर्नशिप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपका शैक्षणिक योग्यता 12th पास या ITI किये हैं तो आप इस इंटर्नशिप में रजिस्ट्रेशन कर सकते है, यदि आप किसी स्नातक भी किये हैं तो भी आप रजिस्ट्रेशन के योग्य हैं।
PM Intership Scheme 2024: महत्वपूर्ण तारीक
- 3 से 10 अक्टूबर तक कंपनी बताएगी इंटर्नशिप के प्रकार और सीट के बारे में।
- 12 से 25 अक्टूबर तक अभ्यर्थी का समय हैं फॉर्म फिल करने का।
- 27 से 30 अक्टूबर AI द्वारा तैयार किया गया एक लिस्ट निकाली जाएगी जिसमें उस अभ्यर्थी का नाम होगा जिसमें पहली लिस्ट में सेलेक्ट किया गया हैं।
- 4 से 7 नवम्बर तक कंपनी फिर बताएगी कि किन अभ्यर्थी को इंटर्नशिप देनी हैं कि नहीं।
- 15 से 20 नवम्बर तक आपके पास खुद विकल्प रहेगा कि, आप किस कंपनी का इंटर्नशिप लेना चाहते हो और किसका नहीं।
- 24 नवम्बर को कंपनियों का फाइनल लिस्ट आयेंगी।
PM Intership Scheme 2024: जरूरी कागजात
- 12th मार्कशीट
- आधार कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- एड्रेस प्रूप
- पैन कार्ड
- रासन कार्ड
PM Intership Scheme 2024: Category Wise सीट की संख्या
पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत सरकार ने यह निश्चित नहीं किया कि इन-इन वर्ग में सीटों की संख्या कम होगी या ज्यादा हाँ यह बोला कि हम सभी वर्ग में सीटों की संख्या समान रखने की कोशिश करेंगें।
PM Intership Scheme 2024: कौन योग्य नहीं हैं?
- IIT, IIM, नेशनल लौ यूनिवर्सिटी, NID और IIIT से पढ़े हैं तो आप इस इंटर्नशिप के योग्य नहीं हैं।
- MBBS, PHD, MBA, BDS, CA और CMA इस प्रकार की डिग्री हैं तो आप भी इसके लिए योग्य नहीं हैं।
- यदि आप किसी गवर्नमेंट स्किल, अप्रेंटिसशिप या किसी और इंटर्नशिप में नामांकित हैं तो भी आप इसके योग्य नहीं हैं।
- जो लोग NATS और NAPS के तहत अपना अप्रेंटिसशिप किये हैं तो, आप इसके लिए एलिजिबल नहीं हैं।
- जिनके परिवार में सालाना 8 लाख से अधिक आय हैं तो भी आप इस इंटर्नशिप के लिए योग्य नहीं हैं।
- आप या आपके परिवार में कोई सरकारी नौकरी में हैं तो भी आप इस इंटर्नशिप के लिए योग्य नहीं हैं, लेकिन आप Contractual (संविदा) बेस में नौकरी कर रहें हैं तो आप योग्य हैं।
PM Intership Scheme 2024: के फायदे
- इस पीएम इंटर्नशिप को करने से आप अच्छे और बड़ी कंपनी में जॉब करने योग्य बनते हैं।
- इस पीएम इंटर्नशिप करने के दौरान सरकार आपको हर महीने 5000 छात्रवृत्ति देगी, जिसमें 4500 रुपया सरकार और 500 कंपनी देगी।
- जब आप इस पीएम इंटर्नशिप में ज्वाइन करते हैं तो, आपको ज्वाइन करते समय 6000 रुपया एक बार ज्वाइन बोनस के रूप में दिया जाता हैं।
- साथ में सरकार आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के द्वारा आपका डेट और दुर्घटना दोनों बीमा कवर देगी।
- अगर आप पीएम इंटर्नशिप को पुरा करते हैं तो अंत में कंपनी आपको एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट भी देगी जो, आगे जॉब में मदद करेगी।
PM Intership Scheme 2024: नियम और शर्तें
- आपको कुल 12 महीना इंटर्नशिप को पूरा करना अनिवार्य हैं।
- इंटर्नशिप के दौरान आपको 6 महीने वर्किंग प्लेस में काम करना होगा और 6 महीने आपको क्लास रूम में काम के बारे में बताया जाएँगा।
- यदि कोई युवा इंटर्नशिप पुरा करने से पहले छोड़ना चाहता हैं तो, युवा को अपने रजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से सरकार को जानकारी देना अनिवार्य हैं, जिससे युवा को मिलने वाले छात्रवृत्ति राशि पर रोक लगा सकें।
- यदि कोई युवा इंटर्नशिप के दौरान अचानक अपने सुपरवाइजर को बिना बताएँ इंटर्नशिप छोड़ देते हैं और सुपरवाइजर द्वारा फिर शामिल करने पर मना करना तो ऐसे उम्मीदवार को दुबारा इंटर्नशिप में शामिल करने की अनुमति नहीं दी जाएँगीं और उन्हें इंटर्नशिप प्रमाण-पत्र नहीं दिया जाएँगा। इसके अलावे इस योजना के तहत किसी भी इंटर्नशिप में आवेदन नहीं कर पाएँगे।
- युवा को इंटर्नशिप के दौरान जरूरत पढ़ने पर छुट्टी की जाएँगी और इसके अलावे आपके परिवार के सदस्य में किसी की मोत हो जाती हैं तो आपको 2 महीने की छुट्टी दी जाएँगी। 2 महीने की छुट्टी पूरा होने पर फिर इंटर्नशिप में शामिल होना हैं, यदि 2 महीने के अंदर इंटर्नशिप में शामिल नहीं तो फिर आपको अगले इंटर्नशिप के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
PM Intership Scheme 2024: महत्वपूर्ण लिंक
Online Apply | Login | Registration |
Download Notification Hindi | Click Here |
Download Notification English | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ. पीएम इंटर्नशिप योजना से जुड़े सवाल और जबाब
Q. पीएम इंटर्नशिप कितने महीने की होती हैं?
Ans:- पीएम इंटर्नशिप योजना 12 महीने का होता हैं।
Q. पीएम इंटर्नशिप योजना क्या हैं?
Ans:- पीएम इंटर्नशिप योजना एक प्रकार का प्रशिक्षण हैं, जिसमें पढ़े लिखे बेरोजगार युवा को जॉब का काबिल बनाना। जिसमें युवा को 12 महीने के दौरान काम पढ़ाना और सिखाना की शिक्षा दी जाएँगी।
Q. पीएम इंटर्नशिप योजना में क्या काम करना पड़ेगा?
Ans:- पीएम इंटर्नशिप योजना में काम के बारे में बताएँ तो, आप जिस क्षेत्र के कंपनी का चयन करते हैं, उसी से संबंधित लाइव काम बताया जाएँगा और क्लासरूम के माध्यम से सिखाया जाएँगा।
Q. पीएम इंटर्नशिप योजना में मिलने वाली सुविधा
Ans:- पीएम इंटर्नशिप योजना में आपको हर महीने 5000 रुपया की स्कालरशिप राशि की जाएँगी, जिसमे 4500 सरकार की और से और 500 रुपया कंपनी की और दिया जाएँगा इसके अलावे ज्वाइन के समय एक बार 6000 की राशि ज्वाइन बोनस के रूप में दिया जाएँगा।
अन्य लेटेस्ट अपडेट:-
Union Bank of India LBO Recruitment 2024-2025
Purnea University UG Session 2024-2028 Part I Form Fill Start