Uttarakhand Forest Inspector Vacancy 2025: उत्तराखण्ड वन दरोगा पद के लिए कुल 241 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं

Uttarakhand Forest Inspector Vacancy 2025: उत्तराखण्ड वन दरोगा पद के लिए कुल 241 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं, जो ग्रुप C लेवल का जॉब हैं, जिसकी ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 तक रखीं गई हैं और अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष एक आवेदन कर सकतें हैं।

उत्तराखण्ड वन दरोगा पद के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवार दोनों आवेदन कर सकतें हैं और यदि शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से कृषि रसायन / मृदा विज्ञान / भूमि संरक्षण में स्नातक उत्तीर्ण किया हो। ऐसे अभ्यर्थी जो इस पद हेतू इच्छुक और योग्य हैं तो अंतिम तारीक से पहले आवेदन जरूरी करें।

Table of Contents

संगठन का नामउत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
आर्टिकल के प्रकारलेटेस्ट जॉब
जॉब के प्रकारसरकारी जॉब
पद नामवन दरोगा
कुल पोस्ट241 पद
जॉब के स्थानउत्तराखण्ड
शैक्षणिक योग्यतापदों के अनुसार विज्ञान विषय में , इंटर, स्नातक एवं डिप्लोमा ।
मासिक वेतन44,900 रुपया
आवेदन की अंतिम तिथि28 फरवरी 2025
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटsssc.uk.gov.in
  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 21 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 42 वर्ष
  • उम्र में छूट:- ST/SC/OBC:- 5 वर्ष
  • दिव्यांगजन:- 10 वर्ष
  • Ex-Serviemen:- 5 वर्ष
  • नोटिफिकेशन जारी की तिथि:- 31 जनवरी 2025
  • आवेदन आरम्भ की तिथि:- 06 फरवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम की तिथि:- 28 फरवरी 2025
  • लिखित परीक्षा अंतिम की तिथि:- 20 अप्रैल 2025
  • UR/OBC:- 300
  • ST/SC/EWS:- 150
  • दिव्यांग:- 150
  • अनाथ:- निःशुल्क
कम्र संख्यापद/विभाग का विभागपदों की संख्या
Aसहायक कृषि अधिकारी (रसायन शाखा, कृषि विभाग)07
Bवरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक (डेरी विकास)03
Cफार्मासिस्ट (कारागार विभाग)11
Dकैमिस्ट (उत्तराखण्ड जल संस्थान)12
Eप्राविधिक सहायक वर्ग 1 (अभियंत्रण शाखा) (कृषि विभाग)03
Fप्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान) (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)06
Gमशरूम पर्यवेक्षक वर्ग 3 (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)05
Hप्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)06
Iप्रयोगशाला सहायक (उद्यान विज्ञान) (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)06
Jप्रयोगशाला सहायक (पशुपालन विभाग)07
Kपशुधन प्रसार अधिकारी (पशुपालन विभाग) (सीधी भर्ती हेतू)
पशुधन प्रसार अधिकारी (पशुपालन विभाग के विभागीय कर्मचारियों हेतू)
108
12
Lखाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग 3 पर्यवेक्षक (कैनिंग) (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)19
Mखाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग 3 पर्यवेक्षक (पाककला / कुकरी) (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)01
Nफोटोग्राफर (विधि विज्ञान प्रयोगशाला)03
Oस्नातक सहायक (पशुपालन विभाग)02
Pप्रतिरूप सहायक (सिंचाई विभाग)25
Qवैज्ञानिक सहायक (सिंचाई विभाग)06
Rवन दरोगा (वन विभाग)*
कम्र संख्यापद/विभाग का विभागमासिक वेतन
Aसहायक कृषि अधिकारी (रसायन शाखा, कृषि विभाग)44,900 से 1,42,400 रुपया (लेवल 7)
Bवरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक (डेरी विकास)35,400 से 1,12,400 रुपया (लेवल 6)
Cफार्मासिस्ट (कारागार विभाग)35,400 से 1,12,400 रुपया (लेवल 6)
Dकैमिस्ट (उत्तराखण्ड जल संस्थान)35,400 से 1,12,400 रुपया (लेवल 6)
Eप्राविधिक सहायक वर्ग 1 (अभियंत्रण शाखा) (कृषि विभाग)44,900 से 1,42,400 रुपया (लेवल 7)
Fप्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान) (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)25,500 से 81,100रुपया (लेवल 4)
Gमशरूम पर्यवेक्षक वर्ग 3 (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)25,500 से 81,100रुपया (लेवल 4)
Hप्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)25,500 से 81,100रुपया (लेवल 4)
Iप्रयोगशाला सहायक (उद्यान विज्ञान) (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)25,500 से 81,100रुपया (लेवल 4)
Jप्रयोगशाला सहायक (पशुपालन विभाग)29,200 से 92,300 (लेवल 5)
Kपशुधन प्रसार अधिकारी (पशुपालन विभाग) (सीधी भर्ती हेतू)
पशुधन प्रसार अधिकारी (पशुपालन विभाग के विभागीय कर्मचारियों हेतू)
35,400 से 1,12,400 रुपया (लेवल 6)
Lखाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग 3 पर्यवेक्षक (कैनिंग) (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)25,500 से 81,100रुपया (लेवल 4)
Mखाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग 3 पर्यवेक्षक (पाककला / कुकरी) (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)25,500 से 81,100रुपया (लेवल 4)
Nफोटोग्राफर (विधि विज्ञान प्रयोगशाला)29,200 से 92,300 (लेवल 5)
Oस्नातक सहायक (पशुपालन विभाग)29,200 से 92,300 (लेवल 5)
Pप्रतिरूप सहायक (सिंचाई विभाग)19,900 से 63,200 (लेवल 2)
Qवैज्ञानिक सहायक (सिंचाई विभाग)29,200 से 92,300 (लेवल 5)
Rवन दरोगा (वन विभाग)29,200 से 92,300 (लेवल 5)

उत्तराखण्ड वन दरोगा पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, भिन्न-भिन्न पदों के अनुसार विज्ञान विषय में इंटर, स्नातक या डिप्लोमा होना अनिवार्य हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिएँ लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।

शारीरिक मापदंड-

लिंगऊँचाईसीना
महिला150cm (145cm पहाड़ी क्षेत्र के उम्मीदवार)सीना फुलाने के बाद 5cm बढ़ना अनिवार्य।
पुरुष163cm (152cm पहाड़ी क्षेत्र के उम्मीदवार)सीना फुलाने के बाद 5cm बढ़ना अनिवार्य।

शारीरिक दक्षता-

लिंगदौड़समय
महिला25km4 घंटा
पुरुष14km4 घंटा
  • 10वीं पास मार्कशीट
  • स्नातक, डिप्लोमा उत्तीर्ण मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण-पत्र (यदि हो तो)
  • NCC प्रमाण-पत्र (यदि हो तो)
  • दिव्यांग प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
  • पासपोर्ट फोटो और हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल id
  1. वन दरोगा पद के लिए लिखित परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ट प्रकार का प्रश्न पूछे जाएँगें जो शैक्षणिक योग्यता से संबंधित पूछा जाएँगा और 2 घंटे का समय दिया जाता हैं। लिखित परीक्षा में OBC करेगोरी उम्मीदवार को 45% अंक लाना अनिवार्य हैं और ST/SC अभ्यर्थियों को 35% अंक लाना अनिवार्य हैं।
  2. लिखित परीक्षा ऑफलाइन OMR सीट के आधार पर लिया जाएँगा।
  3. प्रश्न के उत्तर में 4 विकल्प दिया जाएँगा, अभ्यर्थियों द्वारा गलत उत्तर लेने पर 1/4 का नेगेटिव मार्किंग का नियम भी लागू हैं।
  4. यदि अभ्यर्थी कोई प्रश्न का उत्तर एक से अधिक देता हैं तो उस गलत उत्तर माना जाएँगा यदि उत्तर सही भी हैं तो।
  5. यदि अभ्यर्थी द्वारा कोई प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जाता हैं तो, उसके लिए कोई नंबर नहीं कांटा जाएंगा।
  6. OMR सीट में व्हाइटनर और कटिंग।/खरोचना मना हैं नहीं तो, इसके लिए नंबर काटा जाएंगा।
  7. परीक्षा के OMR सीट में यदि कोई अभ्यर्थी रोल नंबर गलत भरता हैं फिर खाली ही छोड़ देता हैं तो ऐसे में उस अभ्यर्थी का OMR सीट जाँच नहीं किया जाएँगा और अभ्यर्थी इसके लिए अभ्यर्थी खुद जिम्मेदार होंगें।
  • अभ्यर्थी चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएँगा, यदि दो या दो अधिक अभ्यर्थी अंक सामान होता हैं तो ऐसे में उम्र के आधार पर चयन किया जाएँगा और यदि उम्र भी सामान होता हैं तो अभ्यर्थी के नाम के अल्फावेट के आधार पर किया जाएँगा।
  • कार्य अनुभव और NCC किया हो तो चयन प्रक्रिया में छूट मिलेगीं।
  • अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि से पहलें उत्तराखण्ड स्थित किसी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण होना अनिवार्य।
  • अभ्यर्थी उत्तराखण्ड के स्थायी और स्थायी निवासी प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य।
  • अभ्यर्थी 10वीं और 12वीं पास या इसके बराबर कोई योग्यता उत्तराखंड स्थित मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।
  • अभ्यर्थी उत्तराखण्ड के किसी भी विभाग में कार्यरत के रूप में कर रहें कर्मचारी के रूप में किसी कारण बाहर निकाला नहीं गया हो।

Step 1. अपना बेसिक जानकारी और मोबाइल नंबर और ईमेल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना हैं।

Step 2. शैक्षणिक योग्यता की जानकारी और अन्य जानकारी भरना हैं।

Step 3. फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करके आगे बढ़ना हैं।

Step 4. अपना ऑनलाइन के माध्यम से फीस पेमेंट करना हैं।

Step 5. फीस पेमेंट करने के बाद अंत में अपना फॉर्म एप्लीकेशन का प्रिंट आउट या सेव करके अच्छे से रखना हैं।

Online ApplyClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. (उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती से जुड़ी सवाल और जबाब)

Q. उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती 2025 में पदों की संख्या कितना हैं?

Ans:- उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती 2025 में पदों की संख्या कुल 241 हैं?

Q. उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती Qualification क्या हैं?

Ans:- उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती Qualification पदों के अनुसार विज्ञान विषय के साथ इंटर, स्नातक एवं डिप्लोमा होना अनिवार्य।

Q. उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती Last Date क्या हैं?

Ans:- उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती Last Date 28 फरवरी 2025 हैं।

More Latest Update-

CISF Constable Driver Recruitment 2025

UP Bijli Bill Mafi Yojana 2025

Jharkhand Coordinator Vacancy 2025

Leave a Comment