Bihar Caste, Residential and Income Certificate Download All Method: जाति, आय, निवास प्रमाण-पत्र सभी तरीका से डाउनलोड कैसें करें। आज हम बिहार सरकार के वेबसाइट Service Plus के माध्यम से जारी किया ऑनलाइन या तत्काल के माध्यम से जो जाति, आय, निवास बनाते हैं, उसे डाउनलोड करने के सभी तरीकों के बारे में जानेंगें, साथ में यह भी जानेंगें भी जानेंगें की यदि आप जाति, आय और निवास प्रमाण-पत्र अभी-अभी तुरन्त 5 मिनट हुआ हैं बनने से तो कैसे डाउनलोड करेंगें।
जाति, आय और निवास प्रमाण-पत्र भारत के सभी नागरिक के लिए जरूरी दस्तावेज माना जाता हैं जो, राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता हैं। ज्यादातर सभी कामों में जाति, आय, निवास का जरूरत पढ़ता हैं चाहें जॉब ऑनलाइन, रासन कार्ड अन्य कोई भी फॉर्म ऑनलाइन कर रहें हैं सभी में जाति, आय, निवास प्रमाण-पत्र की जरूरत पड़ती हैं।
Table of Contents
Bihar Caste, Residential and Income Certificate Download All Method: डाउनलोड नोटिफिकेशन ओवरव्यू
विभाग का नाम | लोग सेवाओं का अधिकार (RTPS भारत सरकार) |
आर्टिकल के प्रकार | प्रमाण-पत्र डाउनलोड |
डाउनलोड के प्रकार | जाति, आय, निवास डाउनलोड |
डाउनलोड का समय | 24 घंटा कभी भी |
डाउनलोड का तरीका | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | serviceonline.bihar.gov.in |
Bihar Caste, Residential and Income Certificate Download All Method: महत्वपूर्ण तारीक
डाउनलोड करने की आरम्भ तिथि:- जाति, आय और निवास पमाण-पत्र डाउनलोड करनें की आरंभ तिथि नहीं होती हैं, प्रमाण-पत्र बनने के तुरन्त डाउनलोड कर सकतें और आपके आवेदन रिसिप्ट में डाउनलोड करने की तिथि भी लिखीं रहती हैं।
डाउनलोड करने की अंतिम तिथि:- जाति, आय और निवास पमाण-पत्र डाउनलोड करनें का कोई भी अंतिम तिथि नहीं होती हैं, जब तक गवर्नमेंट सर्वर में डाटा उपलब्ध हैं तब तक डाउनलोड कर सकतें हैं।
Bihar Caste, Residential and Income Certificate Download All Method: जाति, आय, निवास डाउनलोड करने का सभी तरीका
पहला तरीका- पहला तरीका में हम एप्लीकेशन नम्बर, नाम और कैप्चा भरके डाउनलोड कर सकतें हैं। सबसे Service Plus के वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in के वेबसाइट के होमपेज में आ जाना हैं। इसके बाद दाएँ साइड नागरिक अनुभाग वाले कॉलम में सर्टिफिकेट डाउनलोड करें का ऑप्शन में क्लिक करना हैं, क्लिक करने के बाद आपको इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा।

इसके बाद आपको Application Ref. वाले ऑप्शन के नीचे अपना एप्लीकेशन नम्बर, उसके नीचे आवेदन एप्लीकेशन के अनुसार अपना नाम टाइप करें, नीचे सही-सही कैप्चा भरके Download Certificate पर क्लिक करें, क्लिक करतें ही आपका जाति, आय निवास प्रमाण-पत्र डाउनलोड हो जाएँगा।
दूसरा तरीका- जाति, आय, निवास डाउनलोड करने का दूसरा तरीका सेम-टू-सेम पहला तरीका हैं, जिस तरह आपको हम पहला तरीका में बताएँ हैं सेम उसी तरह से डाउनलोड करने का तरीका हैं, यदि आपको पहला तरीका से डाउनलोड करने में इस तरह का इंटरफ़ेस आता हैं तो।

आपको To downlaod the certificate, Please enter the reference No के कॉलम में आपका आवेदन संख्या इंटर करना हैं और उसके नीचे कैप्चा वाले ऑप्शन वाले में सही-सही कैप्चा भरके Download Certificate बटन पर क्लिक करना हैं, क्लिक करतें आप सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएँगा।
तीसरा तरीका- जाति, आय, निवास डाउनलोड का तीसरा उन लोगों के लिए होता हैं जिनका प्रमाण-पत्र अभी-अभी तुरन्त बना हो नहीं तो यदि आपका प्रमाण-पत्र बनने से 24 घंटा से अधिक हो गया हैं तो फिर आप डायरेक्ट पहला तरीका से डाउनलोड कर सकतें हैं।
तीसरा तरीका से आप जाति, आय, निवास तुरन्त डाउनलोड करने के अलावे आप अपने आवेदन की स्थिति भी चेक कर सकतें हैं। तुरन्त प्रमाण-पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको सेम सर्टिफिकेट डाउनलोड करें के ऊपर आवेदन की स्थिति देखें पर क्लिक करें, क्लिक करने पर इस तरह का एक पॉपअप विंडो ओपन होगा।

न्यू विंडो ओपन होने के बाद आपको Through Application Reference Number ऑप्शन पर टिक करें, टिक करने पर कुछ और न्यू ऑप्शन दिखेगा उसमें Application Reference Number वाले ऑप्शन में अपना एप्लीकेशन नम्बर भरना हैं, उसके बाद निचे Application Submission Date पर टिक करना हैं, इसके बाद नीचे जिस तारीक में आप आवेदन ऑनलाइन कियें हैं उस तारीक को दर्ज करना हैं, फिर नीचे कैप्चा भरके SUMBIT बटन पर क्लिक करना हैं।

SUMBIT बटन पर क्लिक करने पर आपको Yes पर टिक करना हैं उसके बाद आवेदन के अनुसार अपना नाम, पिता का नाम और माता का सही आवेदन के अनुसार भरें फिर SUMBIT बटन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आवेदन की स्थिति का पेज खुल जाएँगा, सबसे नीचे आपको Delivered का एक ऑप्शन पर मिलेगा उस पर क्लिक करके आपने प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर सकतें हैं।
Bihar Caste, Residential and Income Certificate Download: महत्वपूर्ण लिंक्स
Certificate Download | Click Here |
Application Status | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ. (जाति, आय, निवास डाउनलोड से संबंधित सवाल और जबाब)
Q. जाति, आय, निवास प्रमाण-पत्र कब डाउनलोड कर सकतें हैं?
Ans:- जाति, आय, निवास प्रमाण-पत्र डाउनलोड करने का कोई समय नहीं होता हैं। बनने के बाद आप तुरन्त 24 घंटा डाउनलोड कर सकतें हैं और 1-2 साल के भी डाउनलोड कर सकतें हैं, जब तक गवर्नमेंट के डाटा उपलब्ध हैं।
Q. क्या मोबाइल से जाति, आय और निवास प्रमाण-पत्र pdf में डाउनलोड कर सकतें हैं?
Ans- हाँ मोबाइल से भी सेम आसानी तरीके से जाति, आय और निवास प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर सकतें हैं।
Q. जाति, आय और निवास प्रमाण-पत्र का मान्य कितना दिन तक होता हैं?
Ans- जाति आपका लाइफटाइम कार्य करता हैं, निवास 1 साल तक और आय भी 1 साल के बाद फिर से नया बनाना पड़ता हैं।
More Latest Update-
Bihar Coordinator Vacancy 2025