Bihar Coordinator Vacancy 2025: बिहार के सभी जिला में ब्लॉक और जिला स्तर पर कोऑर्डिनेटर पद पर भर्ती निकाली जा रहीं हैं

Bihar Coordinator Vacancy 2025: बिहार के सभी जिला में ब्लॉक और जिला स्तर पर कोऑर्डिनेटर पद पर भर्ती निकाली जा रहीं हैं, जिसका पहला जिला पूर्वी चम्पारण में भर्ती निकाली गई हैं जिसका आवेदन करनें की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 तक रखीं गई हैं, जिसकी अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष तक रखीं गए हैं।

यह ब्लॉक लेवल का एक शानदार संविदा बेस भर्ती हैं, जिसमें महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकतें हैं। यदि शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो जिला लेवल कोऑर्डिनेटर का स्नातक और कंप्यूटर में डिप्लोमा और ब्लॉक लेवल कोऑर्डिनेटर का किसी भी विषय से स्नातक किएँ हैं तो आप आवेदन कर सकतें हैं। सभी इच्छुक अभ्यर्थी अपने जिला अनुसार अंतिम तारिक से पहलें जरूर आवेदन करें।

आर्टिकल के प्रकारजॉब पोस्ट
जॉब के प्रकारसंविदा जॉब (अस्थायी)
पद का नामसमन्वयक (Coordinator)
कुल पदजिला वाइज
शैक्षणिक योग्यतास्नातक और कंप्यूटर में डिप्लोमा
जॉब लोकेशनहोम डिस्ट्रिक
आवेदन की अंतिम तिथिजिला अनुसार
आवेदन का तरीकामेल और ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटbihar.s3waas.gov.in
केटेगरीअधिकतम उम्र सीमा
UR37 वर्ष
UR (महिला)40 वर्ष
BC/EBC (महिला और पुरुष)40 वर्ष
ST/SC (महिला और पुरुष)42 वर्ष
  • आवेदन आरंभ की तिथि:- 22 जनवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 15 फरवरी 2025
  • आवेदन मोड:- मेल द्वारा
  • निःशुल्क
जिला का नामकुल पदआवेदन की अंतिम तिथिनोटिफिकेशन डाउनलोड
समस्तीपुर19 अप्रैल 2025टेलीग्राम चैनल से
लखीसराय0226 मार्च 2025टेलीग्राम चैनल से
छपरा0431 मार्च 2025टेलीग्राम चैनल
पूर्वी चम्पारण0715 फरवरी 2025Click Here
पद का नामशैक्षणिक योग्यताअनुभव
जिला कोऑर्डिनेटरकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और कंप्यूटर में डिप्लोमा होना अनिवार्य।कम-से-कम 2 वर्ष का आवेदन मेंटेनेंस का ज्ञान, अच्छा बोलने की कला, कंप्यूटर, लोकल भाषा का ज्ञान और यात्रा करने में इच्छा होना चाहिए।
प्रखण्ड कोऑर्डिनेटरकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।कम-से-कम 2 वर्ष का टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर का ज्ञान, अच्छी बोले की कला और लोकल भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य।
पद का नाममासिक वेतन
जिला कोऑर्डिनेटर30 हजार
प्रखण्ड कोऑर्डिनेटर20 हजार
  • 10वीं पास मार्कशीट
  • स्नातक और कंप्यूटर के प्रमाण-पत्र
  • अनुभव प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल id
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  1. आवेदन बिहार के उसी जिलें का स्थायी निवासी हो जिस जिलें से आप आवेदन कर रहें।
  2. किसी-भी प्रकार का आधा-अधूरा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएँगा।
  3. आवेदक को बिना बताएँ आवेदन अस्वीकृत किया जा सकता हैं।
  4. चयनित आवेदक की नियुक्ति संविदा बेस पर किया जाएँगा। चयनित आवेदन अपने आप को परमानेंट करने का दावा नहीं कर सकतें हैं।
  5. नियुक्त आवेदक सरकारी सेवक नहीं मानें जाएँगें और सरकारी सेवकों सुविधा का हकदार नहीं होगें। उनका नियोजन राष्टीय पोषण मिशन के अधीन होगा।
  • आवेदन का चयन शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव और काउंसलिंग के आधार पर चयन किया जाएँगा।

उम्मीदवार को इस पद के लिए आवेदन के लिए आवेदन को पूर्ण रूप से भरके, उनके साथ सभी योग्यता के दस्तावेज को जॉइंट करके विभाग के ईमेल [email protected] पर अपना आवेदन भेजना हैं, इसके बाद ईमेल कियें गएँ दस्तावेज को विभाग के पतें पर रजिस्टर डाक के माध्यम से भेजना अनिवार्य हैं पता:- जिला प्रोग्राम कार्यालय (ICDS) पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के पतें पर भेजना अनिवार्य हैं।

Send Email[email protected]
Download NotificationClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join Whatsaap ChannelClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. (बिहार कोऑर्डिनेटर भर्ती 2025 से जुड़ी सवाल और जबाब)

Q. बिहार कोऑर्डिनेटर की भर्ती 2025 कब आएँगी?

Ans:- बिहार के सभी जिलों में बारी-बारी से जिला अधिकारी द्वारा भर्ती के लिए आवेदन होना 22 जनवरी 2025 से आरंभ होना हो गया हैं।

Q. बिहार कोऑर्डिनेटर का मासिक सैलरी कितना हैं?

Ans:- बिहार ब्लॉक लेवल कोऑर्डिनेटर का मासिक सैलरी 20 हजार और जिला लेवल कोऑर्डिनेटर का मासिक सैलरी 30 हजार रुपया दिया जाता हैं।

Q. बिहार कोऑर्डिनेटर भर्ती 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या हैं?

Ans:- बिहार कोऑर्डिनेटर भर्ती 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि अलग-अलग जिला अनुसार होता हैं, सबसे पहलें पूर्वी चम्पारण में यह भर्ती निकाली गई हैं, जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी रखीं हैं।

More Latest Update-

Railway Group D Vacancy 2025

Uco Bank Local Bank Officer (LBO) Vacancy 2025-26

Jharkhand Anganwadi Vacancy 2025

Leave a Comment