Railway Group D Vacancy 2025: भारतीय रेलवे बोर्ड की और से रेलवे ग्रुप D की 32 हजार 438 पदों पर भर्ती निकाली गई

Railway Group D Vacancy 2025: भारतीय रेलवे बोर्ड की और से रेलवे ग्रुप D की 32 हजार 438 पदों पर भर्ती निकाली गई, जिसकी ऑनलाइन करनें की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 रखीं गई हैं और अधिकतम उम्र सीमा 36 वर्ष तक रखीं गई हैं।

रेलवे ग्रुप D भर्ती आप पुरे भारत से और पुरुष, महिला दोनों आवेदन कर सकतें हैं। यदि शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो सिर्फ 10वीं पास हैं तो आप आवेदन कर सकतें हैं और ITI कियें हैं तो भी आप आवेदन कर सकतें हैं। सभी इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तारीक से पहले आवेदन जरूर करें।

संगठन का नामरेल मंत्रालय (भारत सरकार)
आर्टिकल के प्रकारजॉब पोस्ट
जॉब के प्रकारसरकारी जॉब
पद का नामग्रुप D
कुल पद32 हजार 438
शैक्षणिक योग्यता10वीं पास
जॉब लोकेशनबोर्ड वाइज
आवेदन की अंतिम तिथि01 मार्च 2025
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
हेल्पलाइन नम्बर022-20876123
ऑफिसियल वेबसाइटwww.rrbapply.gov.in
  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 36 वर्ष

UR और EWS उम्मीदवार का जन्म तिथि 02/01/1989, OBC उम्मीदवार का जन्म तिथि 02/01/1986 और ST/SC उम्मीदवार का जन्म तिथि 02/01/1984 से पहलें का हैं तो आप आवेदन नहीं कर सकतें हैं।

अन्य सभी केटेगरी के उम्मीदवार का जन्म 01/01/2007 के बाद हुआ हैं तो, आप आवेदन नहीं कर सकतें हैं।

उम्र में छूट:-

Sr. No.केटेगरीउम्र की छूट
1OBC (NCL)3 Years
2ST/SC5 Years
3दिव्यांगजनUR&EWS- 10 Years
OBC- 13 Years
ST/SC- 15 Years
4Ex-ServicemenUR&EWS- 3 Years
OBC- 6 Years
ST/SC- 8 Years
5Group C, D Railway StaffUR&EWS- Upto 40 Years
OBC- Upto 43 Years
ST/SC- Upto 45 Years
6ऐसे अभ्यर्थी रेलवे कैंटीन, सहकारी समितियों और संस्थानों में काम कर रहे हैं।5 Years
7रेलवे प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षित प्रशिक्षु उन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं उम्मीदवार के लिए।UR&EWS- 3 Years
OBC- 6 Years
ST/SC- 8 Years
8अभ्यर्थियों (एमबी डिवीजन एनआर के कैंटीन स्टाफ) को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 12.07.2016 के अनुपालन के लिए5 Years (अधिकतम 60 वर्ष तक)
  • नोटिफिकेशन जारी:- 22 जनवरी 2024
  • आवेदन आरंभ की तिथि:- 23 जनवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 01 मार्च 2025
  • आवेदन फीस जमा करनें की अंतिम तिथि:-03 मार्च 2025
  • फॉर्म में सुधार की तिथि:- 04 मार्च से 13 मार्च 2025 तक (प्रति करेक्शन 250 रुपया का चार्ज)
  • UR/OBC/EWS:- 500 रुपया
  • ST/SC/EBC/Ex-Servicemen/Transgender Candidates:- 250 रुपया
  • All Female Candidates:- 250 रुपया

नोट:- UR/OBC और EWS उम्मीदवार CBT बेस एग्जाम देते हैं, आपका 400 रुपया वापस हो जाता हैं और यदि आप ST/SC/Ex-Servicemen/Transgender और Female करेगोरी से आतें हैं तो, आपका पुरा पैसा वापस हो जाएँगा।

जोन का नामZONEURSCSTOBCEWSTOTAL
मुंबईWR189270135112614674672
मुंबईCR13954802578452673244
जयपुरNWR797191772171511433
जबलपुरWCR769215893831581614
हुबलीSWR207753713350503
भुवनेश्वरECoR4051396725796964
न्यू दिल्लीNR200869134612754654785
बिलासपुरSECR578190933461301337
चेन्नईSR10893972286982792694
गोवाहाटीNFR8283091535522062048
गोरखपुरNER5982151342851221370
कोलकाताER7672621444771611817
कोलकाताSER408184722631021044
हाजीपुरECR518186923331221251
प्रयागराजNCR9882291904131892020
सिकंदराबादSCR7102351444151361642

कोई अभ्यर्थी सिर्फ 10वीं पास हैं तो आप रेलवे ग्रुप D पद के लिए आवेदन कर सकतें हैं या फिर 10वीं और ITI भी कियें हैं तो भी आवेदन कर सकतें हैं, ध्यान रखें कि आपका ITI सर्टिफिकेट 22 फरवरी 2025 तक से पहलें होना चाहिए।

महिला उम्मीदवारपुरुष उम्मीदवार
20 किलों वजन को 2 मिनट में 100 मीटर उठाकर लें जाना होगा बिना नीचे रखें।

और
एक बार 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी।
20 किलों वजन को 2 मिनट में 100 मीटर उठाकर लें जाना होगा बिना नीचे रखें।

और
एक बार 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी।
विषयप्रशों की संख्या
सामान्य विज्ञान25
गणित25
सामान्य इंटेलिजेंस और रीजनिंग30
सामान्य अवेयरनेस और करंट अफेयर्स20
कुल योग100

एग्जाम में 100 प्रश्न के लिए आपको 90 मिनट का समय दिया जाएँगा और यदि कोई आँखों से दिव्यांग उम्मीदवार (PwBD) हैं, वैसे उम्मीदवार को CBT एग्जाम में 120 मिनट का समय दिया जाएँगा।

CBT बेस एग्जाम में 1/3 का नेगेटिव मार्किंग भी हैं, मतलब 3 गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का नंबर काटा जाएँगा।

  • कंप्यूटर बेस एग्जाम (CBT)
  • शारीरिक दक्षता जाँच (PET)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV)
  • मेडिकल परीक्षा (ME)

Step 1. यदि रेलवे का पहली बार भर रहें हैं तो Create An Account पर क्लिक करके अपना बेसिक जानकारी, मोबाइल नंबर और मेल और otp के माध्यम से न्यू रजिस्ट्रेशन करना हैं और यदि पहलें से कोई रेलवे का फॉर्म अप्लाई कियें हैं तो पहलें वाले रजिस्ट्रेशन नंबर और पासपोर्ट को लॉगिन करके आप आवेदन कर सकतें हैं।

Step 2. लॉगिन सफलता पूर्वक करने के बाद सभी जरूरी जानकारी को ध्यान से भरना हैं और अपना केटेगरी सर्टिफिकेट को अपलोड करना हैं।

Step 3. अपना शैक्षणिक योग्यता का डॉक्युमनेट अपलोड करना हैं।

Step 4. अपना वाइट बैकग्राउंड वाले फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करना हैं जो, 50 से 100 kb के बीच होनी चाहिए (35mm X 45mm या 320px X 240px) 100 DPI और jpeg फॉर्मेट और हस्ताक्षर 30 से 50 kb के बीच होनी चाहिए (50mm X 20mm या 140px X 60px) 100 DPI और jpeg फॉर्मेट में अपलोड करना हैं।

Step 5. अंत में नियम और शर्त में टिक और सेव और next करने के बाद फाइनल अपने को चेक करना हैं और अंत में पेमेंट करके फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रखना हैं।

Online ApplyClick Here
New RegistratonClick Here
Download NotificationClick Here
Zone Wise Pdf DownloadClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join Whatsaap ChannelClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. (रेलवे ग्रुप D 2025 भर्ती से जुड़ी कुछ सवाल और जबाब)

Q. रेलवे ग्रुप D 2025 भर्ती फॉर्म ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि कब तक हैं?

Ans:- रेलवे ग्रुप D 2025 भर्ती फॉर्म ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 तक हैं?

Q. रेलवे ग्रुप D 2025 भर्ती फॉर्म को करेक्शन कब तक कर सकतें हैं?

Ans:- रेलवे ग्रुप D 2025 भर्ती फॉर्म को करेक्शन 25 फरवरी से 6 मार्च तक कर सकतें हैं?

Q. रेलवे ग्रुप D 2025 भर्ती आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या हैं?

Ans:- रेलवे ग्रुप D 2025 भर्ती आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता सिर्फ यदि 10वीं पास हैं तो आप आवेदन कर सकतें हैं।

More Latest Updates:-

Uco Bank Local Bank Officer (LBO) Vacancy 2025-26

Border Road Organisation (BRO) Vacancy 2025

Jharkhand Anganwadi Vacancy 2025

Union Bank Lbo Results Out 2025

Leave a Comment