Jharkhand Anganwadi Vacancy 2025 | झारखण्ड के सभी जिलों में आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू

Jharkhand Anganwadi Vacancy 2025 | झारखण्ड के सभी जिलों में आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं, यदि भर्ती की समय सीमा की बात करें तो, झारखण्ड सभी जिला और प्रखंड के अनुसार 03 जनवरी से लेकर 05 मार्च 2025 तक चलेंगी और अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष तक आवेदन कर सकतें हैं।

झारखंड आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका पदों के लिए सिर्फ महिला और शादीशुदा उम्मीदवार ही आवेदन कर सकतें हैं और भर्ती जिस आंगनवाड़ी केंद्र से निकली हो आप उसी ग्राम पंचायत, वार्ड के निवासी हो। यदि आपके जिलें भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आपके वार्ड, आंगनवाड़ी केंद्र में रिक्त पद हैं तो, सभी इच्छुक महिला उम्मीदवार अंतिम तारीक से पाहलें ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन जरूर करें।

Table of Contents

संगठन का नाममहिला बाल विकास विभाग (झारखण्ड)
आर्टिकल के प्रकारजॉब पोस्ट
जॉब के प्रकारसरकारी जॉब
पद का नामआंगनवाड़ी सेविका और सहायिका
जॉब स्थानझारखंड के सभी जिला
शैक्षणिक योग्यता10 वीं और 12वीं पास
वेतनपद अनुसार
आवेदन मोडऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.jharkhand.gov.in
  • आवेदन आरम्भ की तिथि:- 03 जनवरी 2025 (जिला वाइज)
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 05 मार्च 2025 (जिला वाइज)
  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 35 वर्ष
  • निःशुल्क
पद का नामशैक्षणिक योग्यतामासिक वेतन
सेविकाकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।9,500 रुपया
सहायिकाकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।4,750 रुपया
जिला का नामआमसभा की तारीक
खूँटी03 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक
गुमला08 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक
दुमका04 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक
लोहरदगा03 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक
रामगढ़04 जनवरी 21 फरवरी 2025 तक
साहेबगंज17 जनवरी 04 मार्च 2025 तक
धनबाद08 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक
बोकारो24 दिसम्बर से 24 फरवरी 2025 तक
पलामू01 जनवरी से 05 मार्च 2025 तक
चतरा03 जनवरी से 05 फरवरी 2025 तक
जामताड़ा15 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक
देवघर16, 17 जनवरी 2025
हजारीबाग24 दिसम्बर से 30 जनवरी 2025 तक
गिरिडीह24 दिसम्बर से 25 जनवरी 2025 तक
लातेहार30 दिसम्बर से 14 फरवरी 2025 तक
सिमडेगा15 जनवरी से 07 फरवरी 2025 तक
गढ़वा10 मार्च ओर 11 मार्च 2025
  • 10वीं मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
  • 12वीं मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
  • स्नातक मार्कशीट (यदि हो तो)
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
कम्र सं0मूल्यांकनमिलने वाले अंकअधिकतम अंक
1.10वीं पास75% अधिक मार्क्स में 15 अंक
60% से 75% के बीच 11 अंक
45% से 60% के बीच 7 अंक
45% या उससे कम 3 अंक
15 अंक
2.12वीं पास75% अधिक मार्क्स में 15 अंक
60% से 75% के बीच 11 अंक
45% से 60% के बीच 7 अंक
45% या उससे कम 3 अंक
15 अंक
3.स्नातक पास75% अधिक मार्क्स में 15 अंक60% से 75% के बीच 11 अंक45% से 60% के बीच 7 अंक45% या उससे कम 3 अंक
4.स्नातकोत्तर5 अंक5 अंक
5.विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता5 अंक5 अंक
6.पोषण सखी के रूप में कार्य अनुभव5 अंक5 अंक
7.होने आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में 5 वर्ष अथवा अधिक का कार्य अनुभव (12वीं पास या इसके बराबर कोई अन्य कोर्स हो तो)
5 वर्ष से 8 वर्ष तक
8 वर्ष से 10 वर्ष तक
10 वर्ष से अधिक

5 अंक
5 अंक
7 अंक
10 अंक
10 अंक

झारखण्ड आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका पद के लिए चयन प्रक्रिया मेरिट बेस और मूल्यांकन के आधार पर किया जाता हैं। उम्मीदवार का चयन CDPO कार्यालय के अध्यक्ष, आंगनवाड़ी महिला सुपरवाइजर और मुखिया के अध्यक्षता में चयन किया जाता हैं।

  1. जिस उम्मीदवार के 10वीं में अधिक अंक हैं, ऐसे अभ्यर्थी का चयन किया जाएँगा और यदि दो या दो से अधिक उम्मीदवार का अंक समान हैं तो , 12वीं में जिसका अंक अधिक हैं, उसके आधार पर किया जाएँगा।
  2. जिस उम्मदीवार का अंक सबसे अधिक होगा, ऐसे उम्मीदवार का चयन किया जाएँगा।

झारखण्ड आंगनवाड़ी भर्ती के लिए कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से फॉर्म नहीं भरा जाएँगा, यह भर्ती इंटरव्यू/आमसभा के माध्यम से किया जाएँगा। आपको पता होना चाहिए कि आपके ग्राम पंचायत वार्ड का इंटरव्यू कब और कहाँ हैं।

आपके वार्ड पंचायत का दिन दिन और जहाँ इंटरव्यू हैं, वहाँ सभी ओर्जिनल और सभी दस्तावेज की फोटोकॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जरूर उपस्थित हो जाएँ।

वहाँ आपके शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर बताया जाएँगा कि, आपका चयन होगा कि नहीं, यदि आपका चयन होता हैं तो फिलहाल ऑफर लेटर दिया जाएँगा।

Official WebsiteClick Here
Download NotificationClick Here

FAQ. (झारखण्ड आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका पद से जुड़े सवाल और जबाब)

Q. झारखण्ड आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका पद भर्ती की अंतिम तिथि कब रखीं गई हैं?

Ans- झारखण्ड आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका पद भर्ती की अंतिम तिथि जिला, पंचायत और वार्ड के अनुसार 03 जनवरी से 05 मार्च तक चलेगी।

Q. झारखण्ड आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका पद का मासिक सैलरी कितना हैं?

Ans- झारखण्ड आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका पद का मासिक सैलरी, सेविका पद का 9500 रुपया और सहायिका पद का 4750 रुपया दिया जाएँगा और सेविका पद में 500 रूपये की प्रति वर्ष बढ़ोतरी की जाएँगी और सहायिका पदों में 250 रूपये की बढ़ोतरी की जाएँगी।

Q. झारखण्ड आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका पदों के भर्ती हेतू शैक्षणिक योग्यता रखीं गई हैं?

Ans- झारखण्ड आंगनवाड़ी सेविका पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और सहायिका पद के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य हैं।

More Latest Update-

Bima Sakhi Yojana Kya Hai

UP RTE Free Admission 2025-26

Abua Swasthya Suraksha Yojana 2024

Navodaya Vidyalaya Class VI Exam Admit Card Download 2024

Leave a Comment