Bihar Deled Admission Entrance Exam Online Form 2025: बिहार Deled नामांकन हेतू सेशन 2025-27 के लिए ऑनलाइन फॉर्म चालू कर दिया

Bihar Deled Admission Entrance Exam Online Form 2025: बिहार में शिक्षक बनने के लिए Deled सेशन 2025-27 के लिए ऑनलाइन फॉर्म चालू कर दिया गया हैं, जिसका फॉर्म ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2025 रखा गया हैं। जो लोग बिहार में कक्षा 1 से 5 तक और 6 से 8 तक के क्लास टीचर बनना चाहते हैं, उनके लिए जरूरी कोर्स 2 वर्षीय Deled में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म चालू कर दिया गया हैं।

आप Deled का कोर्स 12वीं के बाद भी कर सकतें हैं और स्नातक के बाद भी Deled का कोर्स कर सकतें हैं। Deled में नामांकन में नामांकन से पहलें आपको एक एन्ट्रास एग्जाम देना होगा, एग्जाम में आने वाले नम्बर के आधार पर आपको कॉलेज में नामांकन करने का मौका दिया जाएँगा। जितना ज्यादा नम्बर लाते हैं उतना ज्यादा मौका Deled में नामांकन होने का ज्यादा उम्मीद रहती हैं।

2 वर्षीय Deled या फिर B.ed पूरा करने के बाद CTET एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद आपका शिक्षक बनने का रास्ता खुल जाता हैं। आपको शिक्षक एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए मात्र 3 बार ही मौका दिया जाता हैं।

बोर्ड का नामबिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB)
आर्टिकल के नामBihar Deled Admission 2025
आर्टिकल के प्रकारDeled नामांकन
कक्षा का नामLKG से कक्षा 1 तक
ऑनलाइन आरंभ की तिथि11 जनवरी 2025
ऑनलाइन की अंतिम तिथि05 फरवरी 2025
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटdledsecondary.biharboardonline.com
  • ST/SC:- 760 रुपया
  • UR/OBC/EWS/Other:- 960 रुपया
  • Online Start Date:- 11 जनवरी 2025
  • Online Last Date:- 05 फरवरी 2025
  • Fees Payment Last Date:- 06 फरवरी 2025
  • न्यूनतम उम्र सीमा- 17 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा- 40 वर्ष
  • उम्र सीमा में कोई छूट नहीं दिया जाएँगा।
  • मेट्रिक मार्कशीट
  • इंटर के मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • ईमेल id
  • चालू मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • विकलांगता प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
  • अभ्यर्थी कम-से-कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य हैं।
  • अभ्यर्थी यदि ST/SC या दिव्यांगजन हैं तो, 12वीं पास कम-से-से 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।
  • Open स्कूल या बोर्ड से पास अभ्यर्थी भी नामांकन के लिए आवेदन कर सकतें हैं।

यदि आप बिहार से Deled करना चाहते हैं या फिर एक बार में एन्ट्रास एग्जाम में अच्छे अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो, आपको इन विषयों का पूर्ण ज्ञान होना अनिवार्य हैं।

विषयप्रश्रों की संख्याअंक
General Hindi/Urdu2525
General English2020
Science2020
Mathematics2525
Social Studies2020
Logical & Analytical Reasoning1010
TOTAL120120
  • कंप्यूटर आधारित एग्जाम (CBT) होगी।
  • कुल 120 प्रश्न पूछें जाएँगें, जिसमें बहुविकल्पीय हो होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंकों का होगा और कुल 120 अंक।
  • कुल समय अवधि 2 घंटा 30 मिनट दिया जाएँगा।
  • गलत उत्तर देने पर सही अंकों की नंबर में कटौती नहीं की जाएंगी।
  • प्रश्न पत्र इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में पूछा जाएंगा।

Bihar Deled Admission Entrance Exam 2025: ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

Step 1. बिहार Deled एन्ट्रास एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसी ब्राउज़र में सर्च करके deledbihar.com/login पेज आ जाना हैं या आपको नीचे ऑनलाइन अप्लाई का लिंक मिल जाएँगा।

Step 2. बिहार Deled ऑनलाइन आपली वाले पेज में आने के बाद दाएं साइड Register New Candidate पर क्लिक करना हैं।

Step 3. Register New Candidate पर क्लिक करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन करने का एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमे अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल id, पासवर्ड बनाके और otp डालकर Register कर लेना हैं।

Step 4. रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर id पासवर्ड आएंगा, उस id पासवर्ड से रजिस्टर वाले पेज में आके id और पासवर्ड डालके सफलतापूर्वक Login करना हैं।

Step 5. लॉगिन करने के बाद अप्लाई करने का एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे सभी अपना नाम, पता और सभी बेसिक जानकारी भरना हैं , इसके अलावे निवास प्रमाण-पत्र, जाति या NCL प्रमाण-पत्र अपलोड करना हैं फिर अपना शैक्षणिक योग्यता की जानकारी देनी और डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना हैं फिर अंत में फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना हैं।

Step 6. सभी बेसिक जानकारी, डॉक्यूमेंट और फोटो हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद नीचे Save और Sumbit बटन पर क्लिक करके Save करना हैं।

Step 7. Sumbit में क्लिक करने के बाद ऊपर बाएं साइड Registration Form फिर Download Reg.Form पर क्लिक करना हैं, क्लिक करने बाद आपको फॉर्म का Preview देखने को मिलेगा, यदि फॉर्म में कोई गलती हैं आप Edit में क्लिक कर सुधार भी कर सकते हैं नहीं तो Pay बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन upi, Debit Card या Net Banking के माध्यम से अपना फीस पेमेंट करना हैं।

Step 8. पेमेंट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट करके या सेव करके अपने पास सुरक्षित जरूर रखें।

Online ApplyClick Here
Download NotificationClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join Whatsaap ChannelClick Here
Official WebsiteClick Here

(FAQ. बिहार Deled एन्ट्रास एग्जाम से जुड़ी कुछ सवाल और जबाब)

Q. बिहार Deled एन्ट्रास एग्जाम ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि कब हैं?

Ans- बिहार Deled एन्ट्रास एग्जाम ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2025 तक बड़ा दी गई हैं?

Q. बिहार Deled एन्ट्रास एग्जाम के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या हैं?

Ans- बिहार Deled एन्ट्रास एग्जाम के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 50% अंकों के साथ 12वीं होना अनिवार्य हैं?

Q. बिहार Deled एन्ट्रास एग्जाम देने के लिए अधिकतम उम्र सीमा कितनी हैं?

Ans- बिहार Deled एन्ट्रास एग्जाम देने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष तक रखीं गई हैं।

More Latest Update-

Purnea University 1st Semester Results Out (Session 2024-28

Bihar Post Matric Scholarship 2024-25

Bima Sakhi Yojana Kya Hai

Navodaya Vidyalaya Class VI Exam Admit Card Download 2024

Leave a Comment