Bihar Post Matric Scholarship 2024-25 | बिहार पोस्ट मैट्रिक (बोनाफाइड) स्कॉलरशिप ऑनलाईन डेट बढ़ा

Bihar Post Matric Scholarship 2024-25 | बिहार पोस्ट मैट्रिक (बोनाफाइड) स्कॉलरशिप ऑनलाईन शुरू कर दिया गया हैं। ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने वर्ष 2024 में अपना मैट्रिक, इन्टर, BA या अन्य कोर्स पूरी किए और आप चाहते बिहार पोस्ट स्कॉलरशिप का लाभ लेना हैं तो इस स्कॉलरशिप ऑनलाईन की प्रक्रिया 07 जनवरी 2024 को चालू कर दी गई।

Bihar Post Matric Scholarship क्या हैं, यदि आप बिहार के छात्र हैं और मेट्रिक के बाद कोई भी अन्य छोटी या बड़ी डिग्री कर रहें हैं तो आप बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप के तहत स्कालरशिप राशि लें सकतें हैं, इस स्कालरशिप के तहत जितनी बड़ी डिग्री कर रहें हैं उतनी बड़ी स्कालरशिप राशि दी जाती हैं। इस स्कालरशिप का लाभ सिर्फ बिहार के छात्रों को ही लाभ दिया जाता हैं और सिर्फ BC, EBC, ST और SC वर्ग के छात्रों को दी दिया जाता हैं।

विभाग का नामशिक्षा विभाग (बिहार सरकार)
आर्टिकल के प्रकारस्कॉलरशिप योजना
स्कॉलरशिप का नामबिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप (PMS Online) आवेदन शुरू
एकेडेमिक वर्ष2024-25
योग्य छात्रBC, EBC, ST और SC वर्ग के स्टूडेंट
स्टूडेंट क्लास10वीं के कोई क्लास कोई डिग्री
कुल राशि2 हजार से 1 लाख 25 हजार तक
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आवेदन की आरंभ तिथि07 जनवरी 2025
ऑफिसियल वेबसाइटpmsonline.bih.nic.in
  • आवेदन आरम्भ की तिथि:- 07 जनवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 10 मई 2025

Bihar Post Matric Scholarship 2024-25: आवेदन शुल्क

  • निःशुल्क

पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप के फायदे की बात करें तो, बिहार के ST, SC, BC, और EBC केटेगरी वर्ग के छात्र को मेट्रिक के बाद वर्तमान में छोटी बड़ी कोई अन्य कोर्स करें रहें तो स्टडी, डिग्री के अनुसार स्कालरशिप राशि दी जाती हैं जो, आर्थिक रूप से कमजोर छात्र, छात्राओं को आगे स्टडी करने में आर्थिक लाभ मिलती हैं।

राज्य में मान्यता प्राप्त संस्थानों में कर रहें पढ़ाई के अनुसार-

Sl. No.कोर्स का नामस्कालरशिप राशि
1इंटर (IA, I.sc, I.com others)2,000/- रुपया
2स्नातक की पढ़ाई (BA, B.sc, B.com others)5,000/- रुपया
3स्नातकोत्तर की पढ़ाई (MA, M.sc, M.com others)5,000/- रुपया
4ITI5,000/- रुपया
5पॉलिटेक्निक या इसके बराबर का कोर्स10, 000/- रुपया
6इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉव, कृषि, प्रबंधन और अन्य कोर्स15, 000/- रुपया

राज्य में मान्यता प्राप्त संस्थानों में कर रहें पढ़ाई के अनुसार-

Sl. No.कोर्स का नामस्कालरशिप राशि
1IIM, बोधगया75,000/- रुपया
2चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान4 लाख
3IIT, पटना2 लाख
4NIT, पटना1 लाख 25 हजार
5NIFT, AIIMS और केन्द्र कृषि संस्थान1 लाख
6राज्य अधिनियम से जुड़ा राष्ट्रीय लॉव विश्वविद्यालय1 लाख 25 हजार
  • मैट्रिक के मार्कशीट
  • पिछले वर्ष का मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड
  • चालू मोबाइल नम्बर और ईमेल id
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • फीस रसीद
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  1. अभ्यर्थी बिहार राज्य के स्थायी निवासी होना अनिवार्य।
  2. अभ्यर्थी मैट्रिक पास करने के बाद, वर्तमान में 11वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा या किसी टेक्निकल कोर्स में नामांकित हो।
  3. अभ्यथी ST, SC, EBC और OBC जाति की श्रेणी के अंर्तगत आता हो।
  4. अभ्यथी के पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख से कम हो।
  5. छात्र-छात्राएँ वर्तमान में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में नामांकित हो।
Bihar Post Matric Scholarship 2024-25: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Step 1. सबसे पहलें किसी ब्राउज़र में pmsonline सर्च करकें पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के ऑफिसियल वेबसाइट pmsonline.bih.nic.in के वेबसाइट में क्लिक करकें इसके होम पेज में आ जाना हैं।

Step 2. ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज में आने के बाद आपको Bihar Post Matric Scholarship Academic Year 2024-25 अपने केटेगरी के अनुसार क्लिक करना हैं।

Step 3. क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, उस पेज के सबसे ऊपर मेनू बार में Student मेनू के अन्दर Registration for BC/EBC या ST/SC Student पर क्लिक करना हैं।

Step 4. क्लिक करने के बाद फिर एक नया पेज खुलेगा बाएं साइड रेड अक्षर में लिखा New Students Registration for पर क्लिक करना हैं।

Step 5. क्लिक करने के बाद फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमें स्कालरशिप और ऑनलाइन अप्लाई से जुड़ी सभी नियम और शर्त लिखी होती हैं, नीचे आपको तीन छोटी Box मिलेगी, उस तीनों Box में tick करें फिर Continue बटन पर क्लिक करें।

Step 6. Continue बटन पर क्लिक करने के बाद फॉर्म फिलअप का फिर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें नाम, पता, सभी बेसिक जानकारी भरना हैं फिर अंत में ईमेल id, मोबाइल नंबर otp के माध्यम से वेरीफाई करके फिर catcha फिल करके Next बटन में क्लिक करना हैं, क्लिक करने के बाद आपका Registraion का प्रक्रिया पूरी हो जाएँगी और आपके मोबाइल नंबर में यूजर id और पासवर्ड आएंगा।

Step 7. यूजर id पासपोर्ट आने के बाद Student मेनू के अंदर Registration User Login पर क्लिक करके, यूजर id पासवर्ड के से लॉगिन करना हैं।

Step 8. सफलता पूर्वक लॉगिन करने के बाद सभी जरूरी विवरण भरे, फिर सभी दस्तावेज, बोनाफाइड और फीस रसीद को भी अपलोड करें।

Step 9. सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन को फाइनल Sumbit करें।

Online Apply (BE, EBC)Registration | Login
Online Apply (ST, SC)Registration | Login
Download NotificationClick Here
Download Bonafied FormatClick Here
Application Status (BE, EBC)Click Here
Application Status (ST, SC)Click Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join Whatsaap ChannelClick Here

FAQ. (बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप 2025 से जुड़ी सवाल और जबाब)

Q. बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप 2024-25 का आवेदन की अंतिम तिथि क्या हैं?

Ans:- बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप 2024-25 का आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 रखीं गई।

Q. बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप से तहत छात्र-छात्राओं को कितने रुपयें की स्कालरशिप राशि दी जाती हैं।

Ans:- बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप से तहत छात्र-छात्राओं को वर्तमान में कर रहें डिग्री के अनुसार 2 हजार से 1 लाख 25 हजार तक की स्कालरशिप राशि दी जाती हैं।

Q. बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप का पैसा कब तक आएगा?

Ans:- बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप का पैसा मिलने का स्लो हैं, ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद विभाग की और सभी प्रकार का सत्यापन होने के बाद स्कालरशिप का पैसा दिया जाता हैं।

More Latest Update:-

Navodaya Vidyalaya Class VI Exam Admit Card Download 2024

Bima Sakhi Yojana Kya Hai

Rajasthan Narega Vacancy 2024-25

UP RTE Free Admission 2025-26

Leave a Comment