Border Road Organisation (BRO) Vacancy 2025: सड़क सीमा संगठन की और से 411 पदों पर भर्ती निकाली गई

Border Road Organisation (BRO) Vacancy 2025: सड़क सीमा संगठन की और से 411 पदों पर भर्ती निकाली गई, जिसमें सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकतें हैं, जिनकी आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2025 रखी गई हैं और कुछ राज्यों के लिए अंतिम तिथि 11 मार्च रखीं गई हैं। BRO पद के लिए शैक्षणिक योग्यता सिर्फ 10वीं पास रखीं गई हैं, और अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष तक रखीं गई हैं।

ऐसे अभ्यर्थी जो सिर्फ 10वीं पास हैं और वह चाहतें हैं डिफेन्स की नौकरी करना और लम्बे समय तक तो सड़क सीमा संगठन (BRO) की और भिन्न-भिन्न कई पदों में भर्ती निकाली गई हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारिक से पहलें अपना आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से जरूर भेजें।

संगठन का नामसड़क सीमा संगठन (BRO)
आर्टिकल के प्रकारजॉब पोस्ट
जॉब के प्रकारसरकारी जॉब
पद का नामकुकमेन, मेसन, वेटर और ब्लैक स्विथ
जॉब स्थानऑल इंडिया
कुल पद411
शैक्षणिक योग्यता10वीं पास
वेतनपद अनुसार
आवेदन की अंतिम तिथि24 फरवरी 2025
आवेदन मोडऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटmarvels.bro.gov.in
  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 25 वर्ष

Age Guidlines:- उमीदवार का जन्म तिथि इनके बीच का होना चाहिए।

केटेगरीजन्म तिथि
UR24 फरवरी 1997 से 24 फरवरी 2007
OBC24 फरवरी 2000 से 24 फरवरी 2007
ST और SC24 फरवरी 1995 से 24 फरवरी 2007

उम्र में छूट:-

केटेगरीवर्ष की छूट
ST/SC5 वर्ष
OBC3 वर्ष
Ex-Servicemen3 वर्ष (सिर्फ ST/SC/OBC केटेगरी)
Central Government Civilian Emplodyee and Departmentdtal Candidates who have rendered not less than three years of regular and continuous Services45 वर्ष तक ST/SC, 43 वर्ष तक OBC और 40 वर्ष तक जनरल वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकतें हैं।
दिव्यांगजन10 वर्ष
जम्मू और कश्मीर के उम्मीदवार5 वर्ष
  • आवेदन आरम्भ की तिथि:- 11 जनवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 24 फरवरी 2025
  • कुछ राज्यों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2025 तक रखीं गई हैं जैसे:- असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, (लाहौल और स्पीती जिला), हिमाचल (प्रदेश पांगी और चंबा जिला), अंडमान और निकोबार आइसलैंड और लक्ष्यदीप।
  • UR/OBC/EWS:- 50 रुपया
  • Ex-Servicemen:- 50 रुपया
  • ST/SC:- NIL
  • दिव्यांगजन:- NIL
S/No.पद का नामUROBCSCSTEWSTOTAL
1.Multi Skill Worker (रसोइया)7718321907153
2.Multi Skill Worker (राजमिस्ट्री)8154220510172
3.Multi Skill Worker (लौहार)411908050275
4.Multi Skill Worker (भोजनालय वेटर)060500000011
कुल योग20596622916411
S/No.पद का नामशैक्षणिक योग्यता
1.Multi Skill Worker (रसोइया)(i) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10वीं पास या इसके बराबर कोई अन्य।
(ii) सीमा सड़क संगठन द्वारा आयोजित ट्रेड में कुशलता परीक्षा में पास होना अनिवार्य।
(iii) सिमा सड़क संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुसार शारीरिक जाँच में पास होना अनिवार्य।
(iv) (iii) सिमा सड़क संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुसार शारीरिक और चिकित्सा मानकों को पूर्ण करना अनिवार्य।
2.Multi Skill Worker (राजमिस्ट्री)(i) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10वीं पास या इसके बराबर कोई अन्य।
(ii) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान/राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद/राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से भवन निर्माण/ईंट राजमिस्ट्री का प्रमाण पत्र।

OR
रक्षा सेवा विनियमों में निर्धारित अनुसार राजमिस्ट्री के लिए वर्ग II प्रमाण पत्र उत्तीर्ण (सैनिकों के लिए योग्यता विनियम) अभिलेख कार्यालय/केन्द्र या रक्षा के समान प्रतिष्ठान से।

(iii) सीमा सड़क संगठन द्वारा आयोजित ट्रेड में कुशलता परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य।
(iv) सीमा सड़क संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुसार शारीरिक जाँच में उत्तीर्ण होना चाहिए।
(v) सिमा सड़क संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुसार शारीरिक और चिकित्सा मानकों को पूर्ण करना अनिवार्य।
3.Multi Skill Worker (लौहार)(i) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10वीं पास या इसके बराबर कोई अन्य।
(ii) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान/औद्योगिक व्यापार प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से लोहार या फोर्ज प्रौद्योगिकी या ऊष्मा स्थानांतरण प्रौद्योगिकी या शीट मेटल वर्कर प्रमाण पत्र उत्तीर्ण।

OR
रक्षा सेवा विनियमों में निर्धारित लोहार के लिए कक्षा 2 पाठ्यक्रम उत्तीर्ण, (सैनिकों के लिए योग्यता विनियम) अभिलेख कार्यालय/केन्द्र या रक्षा के समान प्रतिष्ठान से।

(iii) सीमा सड़क संगठन द्वारा आयोजित ट्रेड में कुशलता परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य।
(iv) सीमा सड़क संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुसार शारीरिक जाँच में उत्तीर्ण होना चाहिए।
(v) सिमा सड़क संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुसार शारीरिक और चिकित्सा मानकों को पूर्ण करना अनिवार्य।
4.Multi Skill Worker (भोजनालय वेटर)(i) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10वीं पास या इसके बराबर कोई अन्य।
(ii) सीमा सड़क संगठन द्वारा आयोजित ट्रेड में कुशलता परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य।
(iii) सीमा सड़क संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुसार शारीरिक जाँच में उत्तीर्ण होना चाहिए।
(iv) सिमा सड़क संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुसार शारीरिक और चिकित्सा मानकों को पूर्ण करना अनिवार्य।
पद का नाम मासिक वेतन
Multi Skill Worker (रसोइया)5200-20200 रुपया (लेवल 1)
Multi Skill Worker (राजमिस्ट्री)5200-20200 रुपया (लेवल 1)
Multi Skill Worker (लौहार)5200-20200 रुपया (लेवल 1)
Multi Skill Worker (भोजनालय वेटर)5200-20200 रुपया (लेवल 1)

PHYSICAL EFFICIENCY TEST-

RUNMAXIMUM MARKSTIME
1.6 Kmपास करना अनिवार्य।10 मिनट

PHYSICAL STANDARDS-

RegionStates/RegionsHeightChestWeight in Kg
Western Himalaya NJammu&Kasmir, Himachal Pradesh, Punjab Hills, Uttarakhand158Minimum 75Cm (फुलाने के बाद 80cm)47.5
Eastern Himalaya NSikkim, Nagaland, Arunachal Pradesh, Manipur, Tripura, Mizoram, Meghalaya, Assam and Hill Region of West Bengal152Minimum 75Cm (फुलाने के बाद 80cm)47.5
West PlainPunjab, Haryana, Chandigarh, Delhi, Rajasthan, Western UP162.5Minimum 76Cm (फुलाने के बाद 80cm)50
Eastern PlainEastern UP, Bihar, West Bengal, Orissa & Jharkhand.157Minimum 75Cm (फुलाने के बाद 80cm)50
CentralMedhya Pradesh, Gujrat, Maharashtra, Telangana, Kerala, Goa and Pondicherry157Minimum 75Cm (फुलाने के बाद 80cm)50
Souther NAndhra Pradesh, Karnataka, Tamil Nadu, Telangana, Kerala, Goa and Pondicherry157Minimum 75Cm (फुलाने के बाद 80cm)50
GORKHAS (Indian Domicile)152Minimum 75Cm (फुलाने के बाद 80cm)47.5
Relaxation to Sons of Serving/Ex GREF Persons212
  • 10वीं के मार्कशीट या अन्य योग्यता के मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
  • ओरिजिनल कॉल लेटर
  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर के साथ
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • EWS प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
  • विकलांगता प्रमाण-पत्र
  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता और मापदंड
  • मेडिकल जांच
  • मेरिट लिस्ट

Step 1. BRO भर्ती 2025 का आवदेन फार्म ऑफलाइन के माध्यम से भरा, जिसका आवदेन फार्म भर्ती नोटिफिकेशन में ही मिल जाएंगा।

Step 2. उम्मीदवार द्वारा भरें जानें सभी कॉलम को सही-सही भरें और फार्म पासपोर्ट साइज फोटो जरूर चिपकाएं।

Step 3. आवेदन फॉर्म के सभी जरूरी दस्तावेज और बैंक द्वारा फीस जमा रिसिप्ट को जरूर फार्म के साथ जरूर जोड़ें।

Step 4. आवेदन फॉर्म के लिफापे में विभाग और पद का नाम लिखें साथ में अपना पता और फार्म जिस पतें में भेजना चाहतें हैं वहां का पता जरूर लिखें।

Form DownloadClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. (BRO भर्ती 2025 से जुड़ी कुछ सवाल और जवाब)

Q. BRO भर्ती 2025 भिन्न पदों के मासिक वेतन क्या मिलनें वाला हैं?

Ans- BRO भर्ती 2025 पद रसोइया, राजमिस्त्री, वेटर और लोहार पद के लिए मासिक सैलरी लेवल 1 के तहत 5200 से अधिकतम 35 हजार तक हो सकती हैं।

Q.BRO भर्ती 2025 फार्म आवेदन करनें की अंतिम तिथि क्या हैं?

Ans:- BRO भर्ती 2025 फार्म आवेदन करनें की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2025 रखी गई हैं और कुछ राज्यों के लिए अंतिम तिथि 11 मार्च रखीं गई हैं।

Q. BRO भर्ती 2025 आवेदन हेतू शैक्षणिक योग्यता क्या रखीं गई हैं?

Ans- BRO भर्ती 2025 आवेदन के करने के शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और पद अनुसर अनुभव और प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य हैं।

More Latest Update-

Jharkhand Anganwadi Vacancy 2025

Union Bank Lbo Results Out 2025

Bihar Post Matric Scholarship 2024-25

Bihar Deled Admission Entrance Exam Online Form 2025

Leave a Comment