AIASL Airport New Vacancy 2024 | AIASL की और से भारत के कई एयरपोर्ट में आई सीधी भर्ती

AIASL Airport New Vacancy 2024 | AIASL की और से भारत के कई एयरपोर्ट में आई सीधी भर्ती: AI AIRPOST SERVICES LIMITED, (जिसे पहले AIR INDIA एयर ट्रांसपोस्ट सर्विसेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) की और से भारत के 4 एयरपोर्ट में कई पदों में सीधी भर्ती निकाली हैं, इसके लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदबार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

10वी पास उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑनलाइन कर पाएँगें। यह जॉब आपका परमानेंट नहीं रहने वाली हैं, आपको 3 साल के कॉन्ट्रेक्ट बेसिस के आधार पर दिया जाएँगा। हलांकि आपको 3 साल बाद नहीं निकालती हैं अगर आपका काम में प्रदर्शन अच्छा रहता हैं। बाकि PF, ESIC और छुट्टी की भी सुविधा देती हैं।

संगठन के नामAI एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड
आर्टिकल के प्रकारजॉब पोस्ट
जॉब के स्थानइंडिया
जॉब के प्रकारप्राइवेट
कुल पदपद और सिटी के अनुसार
शैक्षणिक योग्यता10वीं पास
आवेदन की अंतिम तिथि31 अक्टूबर
आवेदन मोडऑनलाइन

AIASL Airport New Vacancy 2024: उम्र सीमा

  • न्यूनतम उम्र: – 18 साल
  • अधिकतम उम्र:- 28 साल
  • OBC वर्ग के लिए 3 साल की छूट।
  • ST, SC वर्ग के लिए 5 साल की छूट।
  • UR, OBC और EWS:- 500 रुपया (जो नॉन रिफंडेबल)
  • ST, SC और Ex-Servicemen :- शून्य
  • 500 रुपया का फीस जमा करने के लिए आपको 500 रूपये का NEFT के माध्यम से जमा करना होगा और उसका ट्रांजेक्शन नंबर का नोट करके रखें ऑनलाइन करते समय ट्रांजेक्शन नंबर डालें करें।
  • कंपनी का बैंक अकाउंट का विवरण:-
AIASL company bank account number

AIASL Airport New Vacancy 2024: शैक्षणिक योग्यता

  • AI एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड भर्ती के लिए आपका शैक्षणिक योग्यता कम-से-कम 10वी पास होना अनिवार्य हैं।
  • अगर कोई अनुभव हैं तो आपके लिए और अच्छा नहीं तो 10वी पास होना अनिवार्य हैं।

AIASL Airport New Vacancy 2024: City Wise कुल पद

एयरपोर्ट सिटी कुल पद
कोलकाता142
पोर्ट ब्लेयर30
Total 172

AIASL Airport New Vacancy 2024: मासिक वेतन

AI एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड भर्ती की मासिक वेतन की बात करें तो आपका वेतन पद के अनुसार फिक्स किया जाएँगा। इसमें न्यूनतम सैलरी 2200 हजार से 25000 हजार तक हो सकता हैं।

AIASL Airport New Vacancy 2024: जरूरी कागजात

  • मेट्रिक मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण-पत्र (केंद्र लेवल)
  • OBC श्रेणी के लिए नॉन क्रीमिलेयर (केंद्र लेवल)
  • रंगीन पासपोर्ट फोटो (3 महीने के अंदर)
  • पासपोर्ट (यदि हो तो)
  1. AI एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगा।
  2. ऑनलाइन फॉर्म भरते समय सही-सही जानकारी भरें नहीं तो सत्यापन के समय कोई गलती पाएँ जाने पर आपका आवदेन रद कर दिया जाएँगा।
  3. फॉर्म ऑनलाइन करने के बाद आपको कांटेक्ट के द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएँगा।
  4. सिलेक्शन के समय आपका शारीरिक जाँच फिर इंटरव्यू होगा।
  5. सिलेक्शन के समय आपको मेट्रिक मूल प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य हैं।
  6. आप शरीर से पूरी तरह से फिट होना चाहिए।
  7. सभी जरूरी कागजात के फोटो कॉपी सेल्फ अटेस्टेड होना चाहिए।
  8. अगर पूर्व में AI एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड कार्य किये हैं और किसी कारण वश निकाला गया हैं, ऐसे उम्मीदवार आवेदन नहीं करें, नहीं तो आपका आवेदन रद किया जाएँगा।

AIASL Airport New Vacancy 2024 Online Apply कैसे करें?

Step 1. ऑनलाइन अप्लाई वाले लिंक क्लिक करने पर अप्लाई के एक गूगल फॉर्म खुलेगा।

Step 2. गूगल फॉर्म खुलने के बाद किस पद के लिए अप्लाई करना हैं उसका चयन करना हैं।

Step 3. नाम पता और सारा डिटेल्स सही सही फिल करना हैं।

Step 4. कागजात में जाति प्रमाण-पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मेट्रिक, इंटर मार्कशीट और अगर Ex-Servicemen हैं तो उससे जुड़े अन्य कागजात pdf फॉर्मेट में अपलोड करना हैं।

Step 5. जो उम्मीदवार BC, EBC और UR हैं, ऐसे उम्मीदवार जो आप पेमेंट किये हैं उसका ट्रांजेक्शन नंबर जरूर भरें ?

Online Apply KolkataClick Here
Online Apply Port BlairClick Here
Dowanload Notification KolkataClick Here
Dowanload Notification Port BlairClick Here
Official WebsiteClick Here
FAQ. AI एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड से जुड़े सवाल और जबाब:

Q. एयरपोर्ट में नौकरी पाने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए?

Ans:- एयरपोर्ट में जॉब पाने के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य हैं, ऊपर ज्यादा होने से और अच्छा।

Q. भारत में 10 वीं पास एयरपोर्ट जॉब की सैलरी कितनी होती हैं?

Ans:- भारत में 10 वीं पास एयरपोर्ट जॉब की सैलरी 20 हजार से लेकर 50 हजार तक होती हैं।

Q. एयरपोर्ट न्यू वेकन्सी 2024 की लास्ट डेट कब हैं?

Ans:- एयरपोर्ट न्यू वेकन्सी 2024 की लास्ट डेट 31 अक्टूबर तक हैं।

अन्य:-

Bihar 70वीं BPSC Job Vacancy 2024

बिहार विधान परिषद् सचिवालय में सुरक्षा प्रहरी जॉब 2024

Leave a Comment