Omron Healthcare Scholarship 2024-25 (Phase 2): ओमरोन की और कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लड़कियों को 20 हजार तक फ्री स्कालरशिप दी जाएँगी

Omron Healthcare Scholarship 2024-25 (Phase 2): ओमरोन की और कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लड़कियों को 20 हजार तक फ्री स्कालरशिप दी जाएँगी। इस स्कालरशिप के लिए स्कूल में पढ़ रही लड़कियाँ कहीं के भी हो पुरे भारत से अप्लाई कर पाएँगें, जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 हैं।

इस स्कालरशिप के लाभ उठाने के 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ रहीं लड़कियाँ अपने पिछले कक्षा में कम-से-कम 75% अंक लाना अनिवार्य हैं, मतबल यदि आप 10वीं में हैं तो आपका 9वीं क्लास में 75% अंक होना अनिवार्य हैं। यदि आप इस स्कालरशिप के लिए योग्य हैं तो अंतिम तारिक से पहलें इस फ्री स्कालरशिप के लिए जरूर आवेदन करें।

यदि कोई 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ रही लड़कियाँ ओमरोन हेल्थकेयर स्कालरशिप के लिए चयनित होते हैं तो उसे इस स्कालरशिप के तहत 20,000 की राशि एक बार दिया जाएँगा जो अपने पढ़ाई में होने वाले किताब, कॉपी, कोचिंग जैसे अन्य कामों में लगा सकें।

विभाग का नामओमरोन हेल्थकेयर इंडिया (PVT, LTD)
आर्टिकल के प्रकारस्कॉलरशिप राशि
स्टडी वर्ष2024-25
योग्य छात्र9वीं से 12वीं कक्षा की लड़कियाँ
कुल राशि20 हजार
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि10 जनवरी 2025
ऑफिसियल वेबसाइटbuddy4study.com
  • आवेदन आरंभ की तिथि:- 14 दिसम्बर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 15 जनवरी 2025
  • निःशुल्क
  • सिर्फ ऐसे लड़कियाँ इस स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकतें जो वर्तमान में 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहीं हैं।
  • इस स्कालरशिप के आवेदन करने लिए 9वीं से 12वीं कक्षा में लड़कियाँ के अपने पिछले कक्षा में कम-से-कम 75% का अंक होना अनिवार्य हैं।
  • इस स्कालरशिप का लाभ लेने के लिए आपके परिवार का वार्षिक आय 8 लाख से कम होना चाहिए।
  • आप भारत के किसी भी राज्य के निवासी हैं इस स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकतें हैं।
  • जिसके माता-पिता ओमरोन हेल्थकेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कर्मचारी हैं, उनके बच्चें इस स्कालरशिप के लिए आवेदन नहीं कर करतें हैं।

नोट:- जिन बच्चों के अकेले अभिभावक हो, और अनाथ, दिव्यांग छात्रों को विशेष छूट दी जाएँगी।

इस स्कालरशिप के तहत छात्रों को एक बार 20 हजार की राशि दी जाती हैं।

इस स्कालरशिप राशि को पढ़ाई के समय ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, ट्रेवल में, मेस फीस, किताब में, पढ़ाई सामग्री, डिवाइस/डाटा और मेडिकल इन्शुरन्स लेने में इस्तेमाल कर सकतें हैं।

  • पिछली कक्षा का मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण-पत्र (8 लाख से कम)
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  • नामांकन रसीद (शेसन 2024-25)
  • बैंक पासबुक
  • डेट सर्टिफिकेट, विकलांगता सर्टिफिकेट, ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट अन्य (यदि लागू हो तो)

ओमरोन हेल्थकेयर स्कालरशिप 2024-25 के लिए चयन प्रक्रिया छात्रों के शैक्षणिक योग्यता और बीते वर्षों में अर्जित किये गए अंक के आधार पर किया जाता हैं जैसे:-

  • छात्रों के शैक्षणिक योग्यता और बीते वर्षों के मार्कशीट के अंक के आधार पर किया जाएँगा।
  • टेलीफोन पर इंटरव्यू के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएँगा।
  • विभागी कर्मचारी स्कालरशिप के लिए छात्र चयन करेंगें।

Step 1. सबसे पहलें Apply Now के बटन पर क्लिक करें।

Step 2. इसके बाद गूगल या मेल के माध्यम से id बना लें, फिर id और पासवर्ड के माध्यम से सफलता पूर्वक लॉगिन करें।

Step 3. लॉगिन होते ही आपको ओमरोन हेल्थकेयर स्कालरशिप 2024-25 के अप्लाई पेज में लें जाएँगा।

Step 4. ऑनलाइन स्कालरशिप करने के लिए Start Application पर क्लिक करें।

Step 5. इसके बाद सभी जरूरत के अनुसार खाली फॉर्म को भरे फिर सभी जरूरत के डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।

Step 6. फॉर्म फील और कागजात अपलोड करने के नीचे नियम और शर्त के ऑप्शन पर टिक करें, फिर Preview बटन पर क्लिक करें फिर अच्छे के जाँच करें।

Step 7. फॉर्म को अच्छे के जाँच लेने के बाद फाइनल Sumbit बटन पर क्लिक करें।

Apply LinkRegistraion | Login
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Q. ओमरोन हेल्थकेयर स्कालरशिप 2024-25 (Phase 2) की आवेदन की अंतिम तिथि कब हैं?

Ans:- ओमरोन हेल्थकेयर स्कालरशिप 2024-25 (Phase 2) की आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 हैं?

Q. ओमरोन हेल्थकेयर स्कालरशिप की और से मिलने वाले कुल कितनें रूपये की स्कालरशिप दी जाती हैं?

Ans:- ओमरोन हेल्थकेयर स्कालरशिप की और से एक बार 20 हजार की स्कालरशिप राशि दी जाती हैं?

Q. ओमरोन हेल्थकेयर स्कालरशिप किन क्लास के छात्रों को दिया जाता हैं?

Ans:- ओमरोन हेल्थकेयर स्कालरशिप 9वीं से 12वीं कक्षा की लड़कियाँ को दिया जाता हैं, जिन्होंने अपने बीते सेशन में 75% अंक अर्जित किया हो।

Rajasthan Anganwadi Vacancy 2025

Navodaya Vidyalaya Class VI Exam Admit Card Download 2024

Bima Sakhi Yojana Kya Hai

UP RTE Free Admission 2025-26

Leave a Comment